ETV Bharat / city

ईंधन के दाम पर लगा 'लॉकडाउन' हटा, धुंधी में पहाड़ी से हुआ हिमस्खलन, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 5:12 PM IST

top news himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें.

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. इसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पार्टी ने तंज कसते हुए कहा, ईंधन के दाम पर लगा 'लॉकडाउन' हटा, अब सरकार कीमतों का लगातार 'विकास' करेगी. सीएम जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल (CM Jairam will attend swearing in ceremony of Pushkar Singh Dhami) होने के लिए परेड ग्राउंड देहरादून पहुंचेंगे. पढ़ें, अब तक की बड़ी खबरें...

ईंधन के दाम पर लगा 'लॉकडाउन' हटा, अब होगा कीमतों का 'विकास' : राहुल गांधी

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. इसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पार्टी ने तंज कसते हुए कहा, ईंधन के दाम पर लगा 'लॉकडाउन' हटा, अब सरकार कीमतों का लगातार 'विकास' करेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...

बुधवार को शपथ लेगी धामी सरकार 2.0, सीएम जयराम ठाकुर समारोह में होंगे शामिल

सीएम जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल (CM Jairam will attend swearing in ceremony of Pushkar Singh Dhami) होने के लिए परेड ग्राउंड देहरादून पहुंचेंगे. उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा के पुष्कर सिंह धामी बुधवार को शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री की राजतिलक के लिए देहरादून के परेड मैदान में भव्य कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर चल रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

प्रतिबंधित झंडा विवाद पर बोले सीएम जयराम- पंजाब सरकार से की गई है बात, मामले को तूल देने की जरूरत नहीं

पंजाब से प्रतिबंधित झंडों के साथ मंडी में वाहनों (CM Jairam on banned flag controversy ) को रोके जाने और झंडे उतारने पर विवाद बढ़ गया है. पंजाब में भी हिमाचल नंबर की गाड़ियों को रोका गया. इसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंजाब सरकार से बात कर इस मामले को सुलझाने की बात कही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में चलेगा AAP सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का 'जादू', सुनिए क्या कह रहे हैं हिमाचल चुनाव प्रभारी

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में इसी साल के आखिर में चुनाव होने वाले हैं और आम आदमी पार्टी अभी से अपनी स्थिति मजबूत करने में जुट गई है. इसी कड़ी में उसने 6 अप्रैल को मंडी जिले में एक बड़ा रोड शो करने की तैयारी की है. मंडी जिला भाजपा के अलावा कांग्रेस के लिए भी अहम है, क्योंकि दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह यहीं से सांसद हैं. हिमाचल में चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन का दावा है कि पंजाब में मिली प्रचंड जीत और सरकार बनने का फायदा हिमाचल में भी होगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...

भू-जल वैज्ञानिकों का खुलासा: घरों में क्रॉस वेंटिलेशन न होने के कारण दीवार और फर्श से हो रहा पानी का रिसाव

इन दिनों जिला ऊना में कई स्थानों पर मकानों की दीवारों और फर्शों से पानी का रिसाव रुकने का नाम नहीं ले रहा. जिसे लेकर लोगों के मन में कई धारणाएं बन रही हैं. उधर, भू-जल वैज्ञानिकों ने इन (WATER COMING OUT FROM HOUSES) घटनाओं के पीछे की सही वजह भी बताई है, जबकि आने वाले समय में लोगों को इसके प्रति आगाह भी किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

धुंधी में पहाड़ी से हुआ हिमस्खलन, पर्यटक वाहन क्षतिग्रस्त

हिमस्खलन के चलते मनाली-केलांग सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद (manali keylong road closed ) हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सोलंग नाला से पर्यटक अटल टनल होते हुए लाहौल घाटी का रुख कर रहे थे. तभी अचानक धुंधी में पुल के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में हिमस्खलन हुआ और एक पर्यटक वाहन इसकी चपेट में आ गया. पर्यटक वाहन में 5 सैलानी सवार थे, जो अब बिल्कुल सुरक्षित हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

बोर्ड की सेकेंड टर्म की परीक्षाएं शुरू, सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर रखी जा रही नजर

हिमाचल में बोर्ड की फाइनल यानि की सेकेंड टर्म की परीक्षाएं (Boards second term examination in himachal) शुरू हो गई हैं. दसवीं के 90 हजार 631 व जमा दो के 87 हजार 871 छात्र प्रदेश भर में 2125 परीक्षा केंद्रों में परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं. प्रदेश में नकल रोको अभियान को सफल बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों सहित लाइव निगरानी बोर्ड के कार्यालय से की जा रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

शहर में कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम शिमला को मिली 15 गाड़ियां, सीएम ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

राजधानी को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम शिमला के बेड़े में 15 गाड़ियां शामिल हुई हैं. ये गाड़ियां शहर के वार्डों से कूड़ा उठाने का काम करेंगी. सीएम जयराम ठाकुर ने रिज मैदान ने इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. 5 करोड़ से अधिक लागत से इन गाड़ियों को खरीदा गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

विश्व जल दिवस: जिन्हें जल संरक्षण रॉकेट साइंस लगता है उनके लिए शिमला का आईआईएएस बेहतरीन उदाहरण

जीवन के लिए पानी बेहद जरूरी है, लेकिन पानी का लगातार दोहन हो रहा है, जिसके चलते देश के कई इलाकों में धरती का पानी सूख चुका है. कई संस्थाएं और सरकारें पानी बचाने की मुहिम का दावा तो करती हैं, लेकिन हकीकत किसी से छिपी नहीं है. सवाल यह है कि क्या जल संरक्षण वाकई मुश्किल है, जिन्हें जल संरक्षण रॉकेट साइंस लगता है उनके लिए शिमला का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज सबसे बेहतरीन उदाहरण है, अंग्रेजों ने 132 बरस पहले ही एक ऐसा सिस्टम तैयार कर लिया था जो आज भी काम कर रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहा गिद्धों का कुनबा, इसलिए कम हो रही थी संख्या

पर्यावरण को साफ सुथरा बनाए रखने में मददगार मूक मित्र गिद्धों का कुनबा बढ़ रहा है. हाल के वर्षों में प्रदेश से गिद्ध लुप्त हो गए थे, लेकिन वन्य प्राणी विभाग की कोशिशों के अच्छे नतीजे (Vultures in Himachal Pradesh) आने लगे हैं. वन विभाग भी स्वयं प्रदेश सहित जिला सिरमौर में भी गिद्धों की संख्या में बढ़ोतरी होने की बात को स्वीकार कर रहा है. लिहाजा जल्द ही वन विभाग जिला में गिद्धों की प्रजातियों का पता लगाने के साथ-साथ इनकी संख्या को लेकर गणना करेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें : Positive Bharat Podcast: अभी भी नहीं संभले तो...पानी को लेकर होगा तीसरा विश्व युद्ध! जल संरक्षण की खुद से करें शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.