ETV Bharat / city

प्रतिबंधित झंडा विवाद पर बोले सीएम जयराम- पंजाब सरकार से की गई है बात, मामले को तूल देने की जरूरत नहीं

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 1:10 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 1:53 PM IST

पंजाब से प्रतिबंधित झंडों के साथ मंडी में वाहनों (CM Jairam on banned flag controversy ) को रोके जाने और झंडे उतारने पर विवाद बढ़ गया है. पंजाब में भी हिमाचल नंबर की गाड़ियों को रोका गया. इसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंजाब सरकार से बात कर इस मामले को सुलझाने की बात कही है.

CM Jairam on banned flag controversy
प्रतिबंधित झंडा विवाद पर बोले सीएम जयराम

शिमला: रिज मैदान पर आयोजित नगर निगम के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पंजाब में प्रतिबंधित कुछ झंडों को लेकर हिमाचल आए युवाओं को लेकर (CM Jairam on banned flag controversy) विवाद हुआ था. पंजाब के श्रद्धालुओं से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, निशान साहब के झंडे का पूरा सम्मान है, लेकिन वाहनों में भिंडरा वाले झंडे व पोस्टर विवादित थे, वो दुर्भाग्यपूर्ण है.

हिमाचल की गाड़ियों को पंजाब में रोका (Himachal vehicles stopped in Punjab) गया, इसकी भी जानकारी मांगी गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मामले को पंजाब सरकार के समक्ष उठाया गया है. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार भी पूरी तरह से गंभीर है और पंजाब सरकार को भी गंभीरता से कार्य करना चाहिए. इस मामले पर कानून के तहत कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस पर पंजाब के मुख्य सचिव से बातचीत हुई है. आगे से ऐसा न हो उसको लेकर आश्वस्त किया है.

प्रतिबंधित झंडा विवाद पर बोले सीएम जयराम

बता दें की बीते दिनों पहले ऊना, मंडी और कुल्लू में पंजाब से कुछ युवा अपने वाहनों में प्रतिबंधित झंडे लगाकर आए थे, जिस पर पुलिस की ओर से मोटर वाहन एक्ट के तहत (CM Jairam on banned flag controversy ) कार्रवाई की गई थी. उसके बाद हिमाचल में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ पंजाब के किरतपुर में हिमाचल से आने वाले वाहनों को रोकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में हिमाचल प्रदेश से आ रहे वाहनों को रोकते हुए देखा जा सकता है. ये भी जानकारी निकल कर आई थी कि पंजाब से आए ये युवक कुछ पोस्टर भी लेकर आए थे.

ये भी पढ़ें : World Water Day 2022: जल की हर बूंद जीवनदान से कम नहीं, पानी के बिना जीवन असंभव: सीएम जयराम

Last Updated :Mar 22, 2022, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.