ETV Bharat / city

चिलचिलाती धूप से निजात पाने के लिए भारी संख्या में शिमला पहुंच रहे पर्यटक, बारिश से सुहावना हुआ मौसम

author img

By

Published : Jul 10, 2022, 4:52 PM IST

Tourists reached Shimla
गर्मी से राहत पाने के लिए शिमला पहुंच रहे पर्यटक

देश के कई हिस्सों में अभी भी गर्मी से लोग परेशान हैं, वहीं, पहाड़ों की रानी शिमला में हो रही हल्की बारिश से मौसम सुहावना (Weather Update of Himachal ) हो गया है. ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. पर्यटक यहां के सुहावने मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

शिमला: मैदानी इलाकों में पड़ रही चिलचिलाती धूप से निजात पाने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में पहाड़ों की रानी शिमला का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं. शिमला में लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है. जहां मैदानी इलाकों में तापमान 45 डिग्री के पार है. वहीं, शिमला में तापमान 20 डिग्री (temperature in shimla) तक दर्ज किया जा रहा है.

इसके अलावा शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर छाई धुंध भी पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. वैसे तो गर्मी के सीजन में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी ही रहती है, लेकिन वीकेंड पर यह भी और भी ज्यादा बढ़ जाती है. सुहावने मौसम का मजा लेने शिमला पहुंचे पर्यटक जमकर मस्ती भी करते नजर आ रहे हैं.

शिमला में सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने भारी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक. (वीडियो)

चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब से शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि उन्हें वहां एसी में समय बिताना पड़ रहा है, लेकिन शिमला में रजाई लेकर सोना पड़ता है. चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने के लिए शिमला सबसे बेहतर जगह है. पर्यटकों ने बताया कि प्रशासन की ओर से अभी बेहतर इंतजाम किए गए हैं. शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि वह न केवल खुद इस मौसम का मजा ले रहे ,हैं बल्कि वीडियो कॉल के जरिए अपने घर वालों को भी शिमला के सुहावने मौसम का दीदार करा रहे हैं.

Tourists reached Shimla
गर्मी से राहत पाने के लिए शिमला पहुंच रहे पर्यटक.

गौरतलब है कि बारिश होने की वजह से प्रदेश भर में मौसम तो सुहावना बना हुआ है, लेकिन इस बीच प्रशासन ने सभी लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की है. मानसून के साथ कई इलाकों में भारी तबाही भी देखने को मिली है. ऐसे में प्रशासन की ओर से लोगों को नदी-नालों और संवेदनशील इलाकों में न जाने की भी अपील की गई है.

ये भी पढ़ें: Weather Update of Himachal: 12 जुलाई तक भारी बारिश का अर्लट, एक क्लिक पर जानें मौसम का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.