ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 9:09 AM IST

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें

रूस को UNHRC से सस्पेंड कर दिया गया है. रूस को बाहर करने के प्रस्ताव के पक्ष में 93 वोट पड़े. भारत समेत 58 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. हिमाचल प्रदेश में अब विधायकों और मंत्रियों को खुद भरना होगा अपने वेतन पर टैक्स, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार को हिमाचल कैबिनेट की बैठक (Big decisions of Jairam cabinet) आयोजित की गई. पढ़ें, सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

रूस को UNHRC से सस्पेंड किया गया, भारत ने वोटिंग में नहीं लिया हिस्सा

यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिका रूस पर बराबर प्रतिबंध लगा रहा है. इसी कड़ी में संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद (United Nations Human Rights Council ) से रूस को निलंबित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में अमेरिका के प्रस्ताव पर आज मतदान हुआ. रूस को UNHRC से सस्पेंड कर दिया गया है. रूस को बाहर करने के प्रस्ताव के पक्ष में 93 वोट पड़े. भारत समेत 58 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. 24 देशों ने रूस के पक्ष में मतदान किया.

जंग जारी है : रूस अब नहीं रुकेगा, यूक्रेन ने लगाई हथियार देने की गुहार ; NATO ने कहा, 'मैं हूं ना'...

यूक्रेन में जंग ने देश की तस्वीर ही बदल कर रख दी है. बूचा में हुए नरसंहार के बाद रूस की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है. इन सबके बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा में कुल 193 सदस्य देशों वाली महासभा ने मानवाधिकार परिषद से रूस को निलंबित करने के प्रस्ताव पर मतदान किया. जिसके बाद रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से निलंबित कर दिया गया. इस प्रस्ताव के पक्ष में 93 और विरोध में 24 मत पड़े जबकि 58 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया. इधर, यूक्रेन ने देश के पूर्वी क्षेत्र में युद्ध के मंडराते बादलों के मद्देनजर इस क्षेत्र के निवासियों को वहां से निकल जाने की सलाह दी है और पश्चिमी देशों से एक बार फिर हथियारों की आपूर्ति की अपील की. यूक्रेन में आम लोगों पर अत्याचार की खबरों के बीच, नाटो के सदस्य देश यूक्रेन को और अधिक हथियारों की आपूर्ति करने पर सहमत हो गए.

हिमाचल कैबिनेट मीटिंग: हिमाचल प्रदेश में अब विधायकों और मंत्रियों को खुद भरना होगा अपने वेतन पर टैक्स

इससे पहले की हाईकोर्ट में राज्य सरकार की किरकिरी होती और अदालत कोई सख्त फैसला पारित करती, हिमाचल सरकार ने माननीयों के वेतन पर टैक्स न भरने का खुद ही ऐलान कर दिया. गुरूवार को शिमला में देर रात खत्म हुई कैबिनेट मीटिंग में जयराम सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. हिमाचल प्रदेश में अब विधायकों, मंत्रियों आदि के वेतन पर सरकार टैक्स नहीं भरेगी. माननीयों को अब खुद टैक्स भरना होगा.

जयराम कैबिनेट के बड़े फैसले: स्वावलंबन योजना के तहत अब विशेष वर्ग को मिलेगा 35 फीसदी अनुदान

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार को हिमाचल कैबिनेट की बैठक (Big decisions of Jairam cabinet) आयोजित की गई. इस बैठक में महिलाओं व दिव्यांगों को मिलने वाले अनुदान को बढ़ाकर 35 प्रतिशत (Special class will get 35 percent grant) और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को मिलने वाले अनुदान को बढ़ाकर 30 प्रतिशत (Big decisions of Jairam cabinet) किया गया.

भाजपा महासंपर्क अभियान में सुरेश कश्यप ने लिया भाग, कहा बीजेपी 365 दिन काम करने वाली पार्टी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने वीरवार को जिला सोलन के पपलोल बूथ पर महासंपर्क अभियान में भाग (BJP Maha Sampark campaign in solan) लिया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दो बूथ अध्यक्षों के घर पर उनकी नाम पट्टिका लगाई और भाजपा का झंडा फहराया. इस दौरान सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा की ताकत उसके बूथ में है और भाजपा बूथ पर काम करती है.

इस जिले की शिमला मिर्च पर आया था मोदी का दिल, प्राकृतिक खेती की उपज की खासियत के कायल हुए थे पीएम

देश में लगातार किसान प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ते जा रहे हैं. सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती से प्रभावित होकर अब हिमाचल के किसान भी प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ते जा रहे (natural farming of capsicum in Solan) हैं. हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के रहने वाले जौनाजी पंचायत के प्रगतिशील किसान शैलेंद्र शर्मा बीते 20 से 22 सालों से खेती कर रहे हैं. लेकिन पिछले 04 सालों से शैलेंद्र शर्मा 'सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती' से जुड़कर लाखों की आय कमा रहे हैं. शैलेंद्र शर्मा द्वारा पॉलीहाउस में रेड और येलो कैप्सिकम की खेती की जा रही है.

हिमाचल में इस NH पर ऑर्गेनिक गन्ने के जूस के दीवाने हुए लोग, स्वाद के साथ सेहत के लिए भी है फायदेमंद

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. मौसम बदलने के साथ खानपान के तरीकों में भी फर्क आ जाता है. लिहाजा इस मौसम में जूसी चीजों को ग्रहण करने का मन अधिक करता है, क्योंकि इससे लोगों के शरीर में तरावट मिलती है. ऐसे में गन्ने का जूस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. लिहाजा गर्मी के मौसम में जगह-जगह गन्ने के जूस की रेहड़ियां लगी देखी जा सकती है. दरअसल गर्मी के मौसम में चंडीगढ़-पांवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाइवे-07 पर (Chandigarh Paonta Sahib Dehradun National Highway 07) भी दर्जनों की तादाद में गन्ने के जूस की रेहड़ियां लगाई गई हैं, लेकिन इस नेशनल हाइवे पर एक ऐसा किसान है, जिसके ऑर्गेनिक गन्ने के जूस के लोग दीवाने हो रहे हैं.

सिसोदिया के अनुराग को CM बनाए जाने के बयान पर धूमल का पलटवार, बोले- विरोधियों को बता कर BJP निर्णय नहीं करती

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आरोपों पर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धीमल ने प्रतिक्रिया (prem kumar dhumal reaction on manish sisodia claim ) दी है. उन्होंने कहा कि मंडी में आम आदमी की रैली फ्लॉप होने के बाद पार्टी ने नेता परेशान हो गए हैं और बेतुके बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो की देश ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, वह अपने किसी प्रदेश में नेतृत्व विरोधियों को बताकर नहीं करती.

अग्निकांड से निपटने के लिए हमीरपुर में तैयारियां अधूरी, हजारों की आबादी वाले शहर में महज 7 फायर हाइड्रेंट

लगभग 40000 की आबादी वाले हमीरपुर शहर में बुधवार को सामने आई अग्निकांड (fire incidents in Hamirpur city) के बाद प्रशासन और विभाग के तैयारियों की पोल खुल गई है. अग्निकांड के अगले दिन ही प्रशासन और विभाग के जाग गया है. दमकल विभाग की टीम ने शहर में लगे फायर हाइड्रेंट की जांच की है. हालांकि दमकल विभाग ने टाउन हॉल के सामने आगजनी की घटना के नजदीकी तहसील कार्यालय के फायर हाइड्रेंट को जांचा है.

COVID UPDATE OF HIMACHAL: हिमाचल में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस 89

हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 89 हो गई है. गुरुवार को कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona cases in himachal) से 4,114 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 84 हजार 618 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 80 हजार 396 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. राहत की बात यह है कि प्रदेश में लाहौल स्पीति के बाद कुल्लू जिला भी कोरोना मुक्त हो गया है. पॉजिटिविटी दर में सुधार के बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.