ETV Bharat / city

अग्निकांड से निपटने के लिए हमीरपुर में तैयारियां अधूरी, हजारों की आबादी वाले शहर में महज 7 फायर हाइड्रेंट

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 9:09 PM IST

हमीरपुर शहर में बुधवार को सामने आई अग्निकांड (fire incidents in Hamirpur city) के बाद प्रशासन और विभाग के तैयारियों की पोल खुल गई है. जल शक्ति विभाग प्रशासनिक अधिकारी और दमकल विभाग की टीम (fire brigade team in hamirpur) शुक्रवार को शहर के तमाम फायर हाइड्रेंट की जांच करेगी.

fire hydrants in Hamirpur city
आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए हमीरपुर शहर में 7 फायर हाइड्रेंट

हमीरपुर: लगभग 40000 की आबादी वाले हमीरपुर शहर में बुधवार को सामने आई अग्निकांड (fire incidents in Hamirpur city) के बाद प्रशासन और विभाग के तैयारियों की पोल खुल गई है. अग्निकांड के अगले दिन ही प्रशासन और विभाग के जाग गया है. दमकल विभाग की टीम ने शहर में लगे फायर हाइड्रेंट की जांच की है. हालांकि दमकल विभाग ने टाउन हॉल के सामने आगजनी की घटना के नजदीकी तहसील कार्यालय के फायर हाइड्रेंट को जांचा है.

अब शुक्रवार को जल शक्ति विभाग प्रशासनिक अधिकारी और दमकल विभाग की टीम (fire brigade team in hamirpur) शहर के तमाम फायर हाइड्रेंट की जांच करेगी. दरअसल बुधवार को सामने आई आगजनी की घटना के दौरान नजदीकी फायर हाइड्रेंट में पानी का प्रेशर बेहद ही कम था, जिस वजह से आग बुझाते वक्त दमकल विभाग की गाड़ी का पानी खत्म होने पर पानी भरने के लिए गाड़ी को गांधी चौक फायर हाइड्रेंट पर भेजना पड़ा. दमकल विभाग की तरफ से कुछ हद तक प्रयास तो किए जा रहे हैं, लेकिन इसमें विभागों और प्रशासन का सहयोग इस घटना के बाद सवालों में आ गया है.

आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए हमीरपुर शहर में 7 फायर हाइड्रेंट

शहर में महज सात फायर हाइड्रेंट: आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए हमीरपुर शहर में महज 7 फायर हाइड्रेंट हैं. यह हाइड्रेंट भी किस हालात में इसकी बानगी बुधवार को बाजार में सामने आया कि जाने की घटना के बाद खुलासा हुआ. फायर सीजन से पहले ही आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी है और संबंधित विभाग और प्रशासन के तैयारियों की पोल खुलने लगी है.

बता दें कि जिला मुख्यालय में दर्जनों सरकारी और कमर्शियल बहुमंजिला भवन है, लेकिन आगजनी की भरी घटनाओं से निपटने के लिए तैयारियां मुकम्मल नहीं है. हमीरपुर शहर में आबादी और भवनों की संख्या बढ़ने के साथ ही फायर हाइड्रेंट को नहीं बढ़ाया गया है. ऐसे में यदि शहर में आग लगती है तो करोड़ों की संपत्ति को बचाने के लिए सबसे बड़ी जरूरत फायर हाइड्रेंट ही मौजूद नहीं है.

fire hydrants in Hamirpur city
आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए हमीरपुर शहर में 7 फायर हाइड्रेंट

अग्निशमन अधिकारी हमीरपुर राजेंद्र चौधरी ने बताया कि शहर में वर्तमान में उपलब्ध 7 फायर हाइड्रेंट (fire hydrants in Hamirpur city ) नाकाफी है. शहर की आबादी और भवनों के घनत्व को देखते हुए और अधिक फायर हाइड्रेंट के जरूरत है. उन्होंने कहा कि वीरवार को सभी फायर हाइड्रेंट जो वर्तमान में उपलब्ध हैं उनकी संयुक्त जांच की जाएगी. इसके अलावा शहर में कई जगहों पर फायर हाइड्रेंट की जरूरत है ताकि आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए त्वरित प्रयास संभव हो.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर बाजार में दुकानों और झुग्गी में लगी आग, लाखों का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.