ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 9:01 AM IST

आज पूरा देश 73वें गणतंत्र दिवस (republic day 2022) का जश्न मना रहा है. इस खास मौके पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. राजभवन शिमला (Raj Bhavan Shimla) में आयोजित होने वाले एट होम समारोह (At home ceremony shimla) को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

गणतंत्र दिवस विशेष: हिमाचल ने देश को दिए ये 26 अनमोल तोहफे

छोटा पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश अपने शौर्य और बलिदान के साथ-साथ अपने सौंदर्य के लिए देश दुनिया में मशहूर है. हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले 51 साल हो गए हैं, लेकिन छोटा राज्य देश के बड़े राज्यों के विकास के पथ पर कंधे से कंधा मिलाकर चला है. 73वें गणतंत्र दिवस (73TH Republic Day) के मौके पर पर आपको बताते हैं वो 26 अनमोल तोहफे जो हिमाचल ने देश को दिए.

Republic Day 2022: सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई

आज पूरा देश 73वें गणतंत्र दिवस (republic day 2022) का जश्न मना रहा है. इस खास मौके पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है.

First Printed copy of constitution: विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का संविधान, उसे सहेजने का गौरव शिमला के नाम

देश आज यानि 26 जनवरी को 73वें गणतंत्र का जश्न मना रहा है. देश के साथ-साथ हिमाचल में भी गणतंत्र दिवस (REPUBLIC DAY 2022) मनाया जा रहा है. देश की आम जनता को शायद ही मालूम होगा कि शिमला में संविधान की फर्स्ट प्रिंटेड कॉपी (First Printed copy of constitution) मौजूद है. आजादी के बाद वर्ष 1949 में संविधान के मुद्रण का कार्य पूरा हुआ. यह काम शिमला स्थित गवर्नमेंट ऑफ इंडिया प्रेस (Government of India Press) में पूरा हुआ. ईटीवी भारत के पास इस प्रति की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं. यहां गणतंत्र दिवस के मौके (73TH REPUBLIC DAY CELEBRATION) पर शिमला के इस गौरव की जानकारी साझा की जा रही है.

हिमाचल के विद्यानंद सरैक और ललिता वकील को पद्मश्री पुरस्कार, इन क्षेत्रों में हैं मशहूर

पद्म पुरस्कार (padma awards) भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में गिने जाते हैं. सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा (padma awards announced) कर दी है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि चार लोगों को पद्म विभूषण, (padma vibhushan) 17 लोगों को पद्म भूषण, (padma bhushan) 107 लोगों को पद्मश्री (padma shri) से सम्मानित किया जाएगा. हिमाचल के भी दो लोगों के पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा.

Republic Day: राजभवन शिमला में एट होम समारोह रद्द, कोरोना के चलते लिया फैसला

राजभवन हिमाचल प्रदेश के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान परिस्थिति के दृष्टिगत 26 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में होने वाले एट होम समारोह के रद्द किए जाने के चलते राजभवन शिमला (Raj Bhavan Shimla) में आयोजित होने वाले एट होम समारोह (At home ceremony shimla) को भी रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

शिमला में फिर से बर्फबारी का दौर जारी, बर्फ के फाहे देख झूम उठे सैलानी

हिमाचल की पहाड़ियों में बर्फबारी फिर से (fresh snowfall in shimla) शुरू हो गई है. बात अगर राजधानी शिमला की करें तो यहां भी मंगलवार दोपहर को अचानक बर्फबारी होने लगी. बर्फ देख सैलानी खुशी से (tourist enjoying snowfall in shimla) झूम उठे. पर्यटकों ने बर्फ में खूब मस्ती की. वहीं, बर्फबारी होने से आम जनता की दुश्वारियां बढ़ गई हैं.

बड़ी खबर: पालमपुर में अवैध शराब की 9 हजार पेटियां बरामद, हमीरपुर में बार का लाइसेंस रद्द

मंडी जिले में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. हिमाचल प्रदेश के राज्य कर व आबकारी विभाग (State Tax and Excise Department of Himachal Pradesh) की ओर से अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. विभाग के अधिकारियों द्वारा अलग-अलग दल गठित कर शराब की खुदरा बिक्री दुकानों व थोक बिक्री के गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है. यह कार्रवाई राज्य के सभी जिलों में जारी है.

Groom on tractor in Barsar: 'इंद्रदेव' ने रोका रास्ता, लेकिन सारी बाधाओं को पार कर गया दूल्हा

हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के मौसम में लगातार हो रही बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है. भीषण ठंड के बीच एकतरफ जहां लोग घरों में दुबके पड़े हैं. वहीं, दूसरी तरफ विवाह शादियों का सीजन भी चल रहा है. विवाह शादियों के सीजन में इंद्रदेव के दखल के कारण खलबली मची हुई है. कहीं लोगों को धाम खाने खिलाने में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं तो कहीं पर बारातियों के आने जाने में अड़चनें पेश आ रही हैं.

No Road Facility in Bhattiyat chamba: प्रसूता महिला की जान बचाने के लिए ग्रामीणों ने महिला को पालकी में उठाकर पहुंचाया घर

बर्फ और कड़ाके की ठंड में जान बचाने के लिए लोग किसी भी हद को पार करने से गुरेज नहीं करते हैं. यहां पर प्रसूता महिला की जान बचाने को परिजनों और ग्रामीणों ने महिला को पालकी में उठाकर घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया. बात हो रही जिला चंबा के उपमंडल भटियात के अधीन आती ग्राम पंचायत काहरी के गांवों की. ये गांव आज तलक सड़क सुविधा से महरूम हैं. ग्रामीण सड़क के अभाव में मीलों चलने को मजबूर हैं.

हिमाचल में बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, अभी भी 495 सड़कें और 626 ट्रांसफार्मर प्रभावित

प्रदेश में हुई बर्फबारी (Snowfall in Himachal) के बाद अभी भी लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही है. बर्फबारी के दो दिन बाद भी प्रदेश में जन जीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है. वहीं, प्रदेश के कई क्षेत्रों में अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के चलते प्रदेश में कुल 495 सड़कें बंद पड़ी हैं. जबकि, 626 ट्रांसफार्मर ठप होने के चलते लोगों को अंधेरे में रातें गुजारनी पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.