ETV Bharat / city

अभिनेता मोहित रैना ने की शादी...पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 9:01 AM IST

Updated : Jan 2, 2022, 10:57 AM IST

यराम सरकार चार साल का (four year of jairam govt) कार्यकाल पूरा कर चुकी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा के चार साल उपलब्धियों भरे रहे हैं. नववर्ष की पूर्व संध्या पर रिज मैदान को बम से उड़ाने की धमकी का अलर्ट बहुत ही विश्वसनीय सूत्रों से आया था. यह बात मुख्यमंत्री (CM Jairam on Bomb Threat) जयराम ठाकुर ने शनिवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

अभिनेता मोहित रैना ने की शादी

देवों के देव महादेव के एक्टर मोहित रैना ने सीक्रेट मैरिज कर फैंस को नए साल के पहले दिन तगड़ा झटका दे दिया है. मोहित रैना ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. मोहित रैना ने साल 2022 के पहले दिन फैंस को अपनी सीक्रेट वेडिंग के बारे में बताकर बड़ा झटका दे डाला है. मोहित ने अदिति संग सात फेरे लिए हैं. मोहित रैना ने शादी की तस्वीरें शेयर करके पोस्ट लिखकर अपने और अदिति के नए जीवन के लिए आशीर्वाद मांगा है. जिसके बाद से एक्टर के फैंस उनकी शादी की फोटोज पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

Himachal BJP mission repeat: चार साल पहले प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई थी भाजपा सरकार, क्या पूरा होगा मिशन रिपीट का सपना

जयराम सरकार चार साल का (four year of jairam govt) कार्यकाल पूरा कर चुकी है. ऐसे मौके पर हिमाचल में भाजपा सरकार के अब तक के कार्यकाल, आगामी चुनौतियों और प्रदेश के सियासी घटनाक्रम पर चर्चा करना रोचक रहेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा के चार साल उपलब्धियों भरे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी रैली में उमड़ी भीड़ इस बात की गवाही दे रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एसएस जोगटा (AAP SPOKESPERSON JOGTA ON BJP GOVT) ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के चुनावों से पहले घोषणा पत्र में जो वादे किए थे. उनमें से कोई भी पूरे नहीं किए हैं. इसके अलावा प्रदेश में विकास कार्यों को भी गति नहीं मिल सकी है.

Shimla Bomb Blast Threat: हिमाचल सरकार को विश्वसनीय सूत्रों से मिला था अलर्ट: सीएम जयराम ठाकुर

नववर्ष की पूर्व संध्या पर रिज मैदान को बम से उड़ाने की धमकी का अलर्ट बहुत ही विश्वसनीय सूत्रों से आया था. यह बात मुख्यमंत्री (CM Jairam on Bomb Threat) जयराम ठाकुर ने शनिवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि यह अलर्ट देर शाम हमारे पास पहुंचा था. जिसके बाद प्रशासन (Shimla Bomb Blast Threat) से जल्द से जल्द रिज मैदान को खाली करवाया. उन्होंने कहा कि इसके लिए चंडी मंदिर से बम डिफ्यूज स्क्वायड भी बुलाया गया था.

राजधानी शिमला में साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने की तैयारी, अब 24 घंटे दर्ज हो सकेंगी शिकायत

राजधानी शिमला में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. आज यानी 1 जनवरी से शिमला पुलिस थाने में साइबर अपराध (online fraud in shimla) से जुड़ी शिकायतों पर 24 घंटे कार्रवाई होगी. एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि इसके लिए थाने (Shimla cyber police station) में अलग से व्यवस्था की गई है. साल 2021 में साइबर क्राइम से जुड़ी 5428 शिकायतें दर्ज की गईं थी.

साल 2022 में मुझे FIR कम और लव लेटर ज्यादा चाहिए: कंगना

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने 2022 के लिए अपनी इच्छाओं को साझा किया. उन्होंने कहा कि इस साल उन्हें पुलिस में शिकायतें और एफआईआर कम और प्रेम पत्र ज्यादा चाहिए. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर तिरुपति बालाजी के करीब राहु-केतु मंदिर में प्रार्थना करते हुए तस्वीरें साझा की.

हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को लगा झटका, इन बीजेपी नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस

सोलन में आयोजित कांग्रेस की प्रेसवार्ता के दौरान वरिष्ठ नेता गंगूराम मुसाफिर की अध्यक्षता में पच्छाद के भाजपा नेता प्रदीप कंवर और नेरी कोटली के पूर्व प्रधान पृथ्वीराज ठाकुर ने कांग्रेस का दामन थामा है. भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए प्रदीप कंवर ने (Pradeep Kanwar join Himachal Congress) कहा कि भाजपा की नीतियों से आमजन के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ता भी परेशान है.

Soldier Manoj Kumar Rinta funeral: सैन्य सम्मान के साथ जवान मनोज रिंटा का अंतिम संस्कार, सड़क हादसे में गंवाई थी जान

बाइक हादसे में जान गंवाने वाले उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार के गांव पंजाह के जवान मनोज कुमार रिंटा (Soldier Manoj Kumar Rinta funeral) का शनिवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि शुक्रवार को हरिपुरधार-रोनहाट मार्ग पर बाइक की प्राइवेट बस से टक्कर में सेना में कार्यरत 25 वर्षीय मनोज कुमार व उन्ही के गांव के 28 वर्षीय मदन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हरिपुरधार सीएससी से प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया था, मगर नाहन पहुंचने से पहले ही ददाहू के समीप दोनों की मृत्यु हो गई.

PM interacts with CM Jairam: पीएम ने कॉन्फ्रेंस में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर दिया जोर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्राकृतिक खेती (natural farming in himachal) पर अधिक ध्यान देने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने इस दिशा में बेहतर कार्य किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के अन्तर्गत देश के 10.09 करोड़ किसान परिवारों को दसवीं किस्त के रूप में 20,946 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ जारी किए.

ऊना में दर्दनाक हादसा: ट्रक से मार्बल उतारते समय दो मजदूर की मौत, जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे तीन घायल

ऊना में निर्माणाधीन मिनी सचिवालय भवन में बड़ा हादसा (una unloading marble accident) हो गया. हादसे में छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के रहने वाले दो मजदूर की दर्दनाक मौत ( two labourers killed in una) हो गई. तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका उपचार चल रहा है. यह हादसा ट्रक से मार्बल उतारते समय पेश (labourers buried under marble in una) आया है. घटना की जानकारी मिलते ही प्राशनिक अधिकारियों सहित छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी घटनास्थल पर पहुंचे थे.

HP Congress Annual Calendar: स्व. वीरभद्र सिंह की स्मृति में हिमाचल कांग्रेस ने जारी किया वार्षिक कलेंडर, प्रतिभा सिंह ने किया विमोचन

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की स्मृति में हिमाचल कांग्रेस ने वार्षिक कलेंडर (Himachal Congress released annual calendar) जारी किया है. शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सांसद व स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने वार्षिक कलेंडर का विमोचन किया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

Last Updated :Jan 2, 2022, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.