ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @7 pm

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 7:00 PM IST

news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने (Mukesh Agnihotri counterattacked on CM Jairam) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जिला के संक्षिप्त दौरे के दौरान उन पर कसे गए तंज को लेकर पलटवार किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जयराम ठाकुर हमारी गाड़ी के एक्सीडेंट होने की बातें कर रहे हैं वो तो भविष्य की बात रही, लेकिन उनकी अपनी गाड़ी भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई है. हरियाणा सरकार जल्द ही हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित यमुनानगर जिले के आदि बद्री (Adi Badri Dam in Himachal) क्षेत्र के पास हिमाचल प्रदेश में 77 एकड़ जमीन पर आदि बद्री बांध का निर्माण करने जा रही है. इस बांध के निर्माण के लिए शुक्रवार को हरियाणा और हिमाचल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. पढ़ें शाम 7 बजे तक की बड़ी खबरें...

हिमाचल में भाजपा-कांग्रेस की 'गाड़ी' में लगी रेस! सीएम जयराम के बयान पर मुकेश अग्निहोत्री का जबरदस्त पलटवार

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने (Mukesh Agnihotri counterattacked on CM Jairam) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जिला के संक्षिप्त दौरे के दौरान उन पर कसे गए तंज को लेकर पलटवार किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जयराम ठाकुर हमारी गाड़ी के एक्सीडेंट होने की बातें कर रहे हैं वो तो भविष्य की बात रही, लेकिन उनकी अपनी गाड़ी भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई है. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम की गाड़ी अब न रिपेयर होगी और न उसमें नया इंजन चलेगा. वहीं, जहरीली शराब के मामले (mandi alcohol drink case) पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार जयराम ठाकुर चला रहे हैं और अब इसमें भी इधर उधर की बातें कर रहे हैं.

सरस्वती नदी का पुनरुद्धार: पीएम मोदी ने 3 अप्रैल 2014 को कुरूक्षेत्र में किया था वादा

हरियाणा सरकार जल्द ही हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित यमुनानगर जिले के आदि बद्री (Adi Badri Dam in Himachal) क्षेत्र के पास हिमाचल प्रदेश में 77 एकड़ जमीन पर आदि बद्री बांध का निर्माण करने जा रही है. इस बांध के निर्माण के लिए शुक्रवार को हरियाणा और हिमाचल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. इस दौरान दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री भी वहां मौजूद रहे. समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन से पीएम मोदी का सपना पूरा होगा. उन्होंने 3 अप्रैल, 2014 को कुरूक्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए सरस्वती नदी का पुनरूत्थान करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई थी.

आदिबद्री बांध निर्माण: हिमाचल और हरियाणा सरकार के बीच साइन हुआ MOU

करोड़ों रुपये की अनुमानित लागत से सरस्वती नदी का कायाकल्प होने जा रहा है. आदिबद्री क्षेत्र में बनने जा रहे बांध (construction of Adi Badri Dam) के लिए हिमाचल प्रदेश और हरियाणा सरकार ने समझौता ज्ञापन पर (HP Govt and Haryana signs MoU) हस्ताक्षर किए. बांध का निर्माण होने से 3 किलोमीटर की झील बनेगी, लिहाजा यह परियोजना जल संरक्षण, सिंचाई, पेयजल के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी.

Dead body found in Paonta Sahib: यमुना नदी के किनारे से युवक का शव बरामद, 10 दिनों से था लापता

पांवटा साहिब पुलिस ने यमुना नदी के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक पिछले 10 दिनों से लापता था. लापता मनीष के परिजन उसे अपने स्तर पर ढूंढने का (Dead body found in Paonta Sahib) प्रयास भी कर रहे थे. इसी बीच आज शुक्रवार को मनीष का शव श्मशान घाट के पास यमुना नदी के किनारे से शव बरामद हुआ.

MANDI POISONOUS LIQUOR CASE: ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब सुंदरनगर के शहरी क्षेत्रों में भी मिली संदिग्ध शराब की बोतलें

सुंदरनगर उपमंडल में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत होने के बाद भी संदिग्ध शराब बिकने का सिलसिला थमा नहीं है. शुक्रवार (illegal liquor bottles found in sundernagar) को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-10 चांगर के नरेश चौक पर स्थित वर्षा शालिका में 4 बोतलें संदिग्ध शराब की बरामद हुई. बरामद देशी शराब की बोतलों पर भी वीआरवी फूल्स का मार्का अंकित है, जिसे पीने से कथित तौर पर 7 लोगों की मृत्यु होने की आशंका जताई जा रही है.

25 जनवरी को सोलन में मनाया जाएगा हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस का जश्न, तैयारियों में जुटा प्रशासन

हिमाचल प्रदेश को 25 जनवरी, 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला (Himachal Statehood Day 2022) था. तब से लेकर हिमाचल में 25 जनवरी को पूर्ण राज्यत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है. वहीं, इस बार पूर्ण राजयत्व दिवस का राज्यस्तरीय कार्यक्रम सोलन में आयोजित होने वाला है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर (Himachal Statehood Day in solan) दी है. एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सोलन में कुल 10 टुकड़ियां भाग लेंगी, जिसमें पुरुष, महिला और होमगार्ड जवानों के साथ एनसीसी के जवान भी हिस्सा लेने वाले हैं.

हिमाचल में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने की मांग, DYFI ने सरकार को भेजा ज्ञापन

प्रदेश सरकार नशा-ड्रग व खनन माफिया पर लगाम लगाने के (Drugs cases in Himachal) लिए प्रदेश और जिला स्तर पर विशेष दल स्थापित करें, ताकि हिमाचल जैसे शांत प्रदेश में यूपी और बिहार जैसे हालात पैदा न हो. यह मांग भारत की जनवादी नौजवान सभा ने उपायुक्त मंडी के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजे गए ज्ञापन में की है. वहीं, नौजवान सभा ने प्रदेश सरकार पर (Naujawan Sabha Targeted Himachal Govt) निशाना साधते हुए कई आरोप भी लगाए हैं.

Traditions of Kinnaur: देवता गए स्वर्ग लोक और स्थानीय लोग खेलने लगे ये खेल

किन्नौर जिले के रोपा घाटी (Ropa Valley in Kinnaur) में तीरंदाजी खेल की (Archery game in Kinnaur) परंपरा सदियों पुरानी है. यहां तीरंदाजी का खेल तब खेला जाता है, जब स्थानीय देवी-देवता स्वर्ग प्रवास पर जाते हैं. हालांकि, घाटी के हर गांव में अपने स्तर पर मान्यता के अनुसार तीरंदाजी खेली जाती है.

एसपी सिरमौर का दौरा: उत्तराखंड की सीमा से सटे इलाकों में निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है. ऐसे में हिमाचल पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गई है. शुक्रवार को पुलिस कप्तान ओमापति जम्वाल ने चुनाव के मद्देनजर पांवटा साहिब के सभी संवेदनशील इलाकों का दौरा (Omapati Jamwal Paonta tour)किया. इस दौरान उमापति जमवाल ने पुलिस जवानों को अवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

किन्नौर में बेसहारा पशु के लिए 'चारा अभियान' शुरू कर सहारा बनी कांग्रेस

किन्नौर में इन दिनों बेसहारा पशुओं को ठंड के कारण चारे की समस्या उतपन्न हो रही (Congress fodder campaign in Kinnaur) है. ऐसे में किन्नौर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिले में चारा अभियान चलाया है. जिसके तहत जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में सैकड़ों बेसहारा पशुओं को चारा दिया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेसहारा पशुओं को प्रदेश सरकार द्वारा आशियाने देने में विफल (Kinnaur Congress accuses BJP government) करार दिया.

ये भी पढ़ें : जलती मशाल हाथ में लिए और अश्लील गालियों से भगाई बुरी आत्माएं! जानें..शियाह गांव में सदयाला पर्व का रहस्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.