ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 11:02 AM IST

रविवार की रात शिमला जिले में भीषण अग्निकांड हुआ है. जिले की कुपवी तहसील (Kupvi Tehsil of Shimla District) की दूर-दराज ग्राम पंचायत घारचांदना के शराड गांव में शॉट सर्किट से चार घर जल गए. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने रविवार को उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर (Mata Chintpurni Temple) में माथा टेका और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. सीएम जयराम ठाकुर ने (CM Jairam Thakur in Kupvi) रविवार को चौपाल के कुपवी में 180 करोड़ रुपये लागत की 46 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
फोटो.

शिमला जिले में भीषण अग्निकांड, शॉर्ट सर्किट की वजह से 4 घर जलकर हुए राख

रविवार की रात शिमला जिले में भीषण अग्निकांड हुआ है. जिले की कुपवी तहसील (Kupvi Tehsil of Shimla District) की दूर-दराज ग्राम पंचायत घारचांदना के शराड गांव में शॉट सर्किट से चार घर जल गए (Four houses burnt). हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. घटना की पुष्टि अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने की है.

29 November 2021: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

राजधानी शिमला में अदरक 80 रुपये किलो के भाव बिक रही है. वहीं, शिमला में टमाटर का भाव (RATE OF TOMATO IN SHIMLA) 80 से घटकर 60 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. अनाज, फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं.

Gold and silver price today: हिमाचल में सोने चांदी के दाम स्थिर, जानें 10 ग्राम गोल्ड का भाव

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी के सोमवार के दाम जारी कर दिए गए हैं. आज हिमाचल प्रदेश में सोने चांदी (himachal gold and silver price) के दाम स्थिर हैं. 22 कैरेट सोने का दाम आज 46440 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोने के दाम (gold Price Today) 48970 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, आज चांदी की कीमत 67200 रुपये प्रति किलो ग्राम है.

UNA: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में टेका माथा

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने रविवार को उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर (Mata Chintpurni Temple) में माथा टेका और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. वहीं, राज्यपाल ने श्रद्धालुओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश सरकार चिंतपूर्णी मंदिर परिसर (Chintpurni Temple Complex) में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का निरंतर विस्तार कर रही है.

सीएम ने कुपवी में 180 करोड़ के शिलान्यास किए, एसडीएम ऑफिस और डिग्री कॉलेज की भी दी सौगात

सीएम जयराम ठाकुर ने (CM Jairam Thakur in Kupvi) रविवार को चौपाल के कुपवी को कई तोहफे दिए. सीएम ने 180 करोड़ रुपये लागत की 46 विकासात्मक परियोजनाओं के (CM laid foundation stone in Kupvi) लोकार्पण एवं शिलान्यास किए. कुपवी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कुपवी में उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय (SDM Office Kupvi) तथा राजकीय महाविद्यालय (Degree college Kupvi) खोलने की घोषणा की.

हजारों अभ्यर्थियों ने दी भाषा अध्यापक व स्टेनो टाइपिस्ट की लिखित परीक्षा

प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (State Staff Selection Commission Hamirpur) ने रविवार को भाषा अध्यापक व स्टेनो टाइपिस्ट (language teacher and steno typist) की लिखित परीक्षा प्रदेश के चार जोन में आयोजित की. आयोग सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर (Commission Secretary Dr. Jitendra Kanwar) ने कहा कि दोनों पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा प्रदेश के चार जोन के 37 केंद्रों में आयोजित की गई थी.

RBI Mumbai ने जीता ऑल इंडिया हॉट वेदर फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच

रविवार को ऐतिहासिक पड्डल मैदान (Historic paddal maidaan) में 49वें ऑल इंडिया हॉट वेदर फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया. जिसमें तमिलनाडु पुलिस व आरबीआई मुंबई (Tamil Nadu Police and RBI Mumbai) के बीच प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला (played the final match of the competition) गया. प्रतियोगिता के समापन मौके पर डीआईजी सेंट्रल जोन मंडी मधुसूदन शर्मा (DIG Central Zone Mandi Madhusudan Sharma) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

HAMIRPUR: जीवीं में सड़क से लुढ़की निजी बस, बाल-बाल बची सवारियां

जिला हमीरपुर में ग्राम पंचायत पंधेड़ (Gram panchayat pandhed) के बल्यूट गांव में एक कार्यक्रम में शरीक होने आए लोगों की बस जीवीं गांव में सड़क से लुढ़क गई. जैसे ही सवारियां बस से उतरीं बस चालक बस को मोड़ने के लिए जीवीं की ओर गया और यहां बस से नियंत्रण खो बैठा. जिस कारण बस सड़क से करीब 30 मीटर नीचे खेत की ओर लुढ़क गई. हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और चालक को अस्पताल पहुंचाया.

आईजीएमसी में भर्ती मरीजों के लिए टीबी की जांच अनिवार्य, एमएस ने दिए निर्देश

आईजीएमसी में एडमिट हाेने वाले हर मरीज (Patient admitted in IGMC) का अब काेराेना के साथ-साथ टीबी का टेस्ट भी (TB test mandatory in IGMC) करवाया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने सभी एचओडी काे आदेश जारी कर दिए हैं. ऐसा इसलिए किया गया है क्याेंकि एक ओर जहां काेराेना के बाद टीबी का खतरा बढ़ा है, वहीं सरकार टीबी काे 2022 तक खत्म करने के लिए भी प्रयासरत है.

International Film Festival of Shimla: आखिरी दिन दिखाई गई कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला (International Film Festival of Shimla) के तीसरे बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' दिखाई गई. फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला की अवॉर्ड सेरेमनी (Award Ceremony of International Film Festival of Shimla) में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur in award ceremony) ने अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय और हिमाचल वर्ग में बेस्ट फिल्म को पुरस्कृत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.