ETV Bharat / city

कांग्रेस ने शुरू की चुनावी प्रक्रिया, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें 9 PM

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 9:14 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनावों में अभी समय है, लेकिन कांग्रेस ने उम्मीदवारों से आवेदन लेने की प्रक्रिया Himachal Congress started the election process) शुरू कर दी है. प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी के उम्मीदवारों से सादे कागज पर या ईमेल के माध्यम आवेदन मांगे हैं. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

top ten news himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें

Himachal Assembly Elections हिमाचल कांग्रेस ने शुरू की चुनावी प्रक्रिया, उम्मीदवारों से मांगे आवेदन

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. हालांकि विधानसभा चुनावों में अभी समय है, लेकिन कांग्रेस ने उम्मीदवारों से आवेदन लेने की प्रक्रिया Himachal Congress started the election process) शुरू कर दी है. प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी के उम्मीदवारों से सादे कागज पर या ईमेल के माध्यम आवेदन मांगे हैं.

सिरमौर जिले के दौरे पर सीएम जयराम, मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस पार्टी डूबता हुआ जहाज

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सिरमौर जिले के दौरे पर (CM visit Sirmaur District) हैं. दरअसल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रेणुका जी में प्रदेश की 75 वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने यहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. रेणुका जी पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत (CM jairam Sirmaur District Tour) किया. वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी डूबता हुआ जहाज है और पार्टी के कई बड़े नेता कांग्रेस का साथ छोड़ रहे हैं.

सतपाल सिंह सत्ती बोले, अभी और टूटेगी कांग्रेस मचेगी भगदड़, भाजपा में आएंगे कई नेता

हिमाचल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी की कोर ग्रुप के अहम सदस्य सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने दावा किया कि कांग्रेस में अभी और टूट-फूट होगी. यही नहीं कांग्रेस की भगदड़ के बाद कई नेता भाजपा में (himachal congress leader join bjp) शामिल होंगे. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के कई नेता भाजपा के संपर्क में हैं. शिमला में ईटीवी से बातचीत के दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस में पदाधिकारियों की संख्या अधिक है और कार्यकर्ता कम. कांग्रेस हाईकमान को एहसास था कि हिमाचल में कई नेता पार्टी छोड़ेंगे. लिहाजा उन्होंने कांग्रेस में वर्किंग प्रेसिडेंट और कमेटियों के मुखिया बना दिए ताकि लोग एक होकर रह सके.

कोल्ड स्टोर की लापरवाही से खराब हो गया लाखों का सेब, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार से मांगा जवाब

हिमाचल प्रदेश के सेब सेंटर (Apple Center of Himachal Pradesh) के नाम से विख्यात शिमला जिले में लाखों की कीमत का हाई क्वालिटी सेब कोल्ड स्टोर (High Quality Apple Cold Store in Shimla) प्रबंधन की लापरवाही से खराब हो गया. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (himachal pradesh high court) ने इस मामले में कड़ी नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. शिमला जिला के ठियोग में निजी सेक्टर में एक कोल्ड स्टोर स्थापित किया गया है. हिम एग्री फ्रेश प्राइवेट लिमिटेड के नाम से स्थापित कोल्ड स्टोर में लापरवाही के कारण सेब बर्बाद हो गया. लाखों रुपए के सेब खराब होने से नुकसान की भरपाई के लिए प्रभावित लोगों ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी.

अनिल शर्मा ने कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलों पर लगाया विराम, कहा जो जनता चाहेगी वही करूंगा

मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा (Anil Sharma denied joining Congress) ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें दोनों पार्टियों की तरफ से ऑफर आया है और सदर क्षेत्र की जनता जिस दल से चुनाव लड़ने को कहेगी, उसी दल से चुनाव लडूंगा, यदि चुनाव न लड़ने को कहेगी तो घर बैठ जाऊंगा. Anil Sharma and JP Nadda meeting.

कुल्लू में एसएसबी गुरिल्ला संघ की बैठक का आयोजन, सुप्रीम कोर्ट से बंधी भविष्य की आस

Guerrilla union meeting in Kullu, एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संघ की बैठक कुल्लू के ढालपुर में आयोजित हुई. बैठक में अखिल भारतीय गुरिल्ला संघ के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरिल्लाओं के हक में फैसला देते हुए केंद्र सरकार को कहा है कि गुरिल्ला के लिए कंपीटेंट ऑथोरिटी कुछ न कुछ नीति बनाई जाए. ऐसे में अब गुरिल्ला संघ को सुप्रीम कोर्ट से भविष्य की आस बंध गई है.

कुल्लू में एसएसबी गुरिल्ला संघ की बैठक का आयोजन, सुप्रीम कोर्ट से बंधी भविष्य की आस

एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संघ की बैठक कुल्लू के ढालपुर (Guerrilla union meeting in Kullu) में आयोजित हुई. बैठक में अखिल भारतीय गुरिल्ला संघ के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरिल्लाओं के हक में फैसला देते हुए केंद्र सरकार को कहा है कि गुरिल्ला के लिए कंपीटेंट ऑथोरिटी कुछ न कुछ नीति बनाई जाए. ऐसे में अब गुरिल्ला संघ को सुप्रीम कोर्ट से भविष्य की आस बंध गई है.

ऊना में मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रक से टकराई, एक ही परिवार के 6 लोग घायल

ऊना में बरसात (Heavy Rain in Una) के मौसम के में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. मां ज्वाला जी से माथा टेकने के बाद नैना देवी मंदिर माथा टेकने जा रहे मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी कार मैहतपुर बाजार में हादसे का शिकार हो गई. कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार चालक सहित एक ही परिवार के सात श्रद्धालुओं को चोटें पहुंची है. सभी घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) में भर्ती करवाया गया है.

ऊना में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 11 घायल, मध्यप्रदेश से देवी दर्शन के लिए आ रहे थे सभी

हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे (Road Accident in Himachal) सामना आ रहे हैं. मध्यप्रदेश से देवी दर्शनों के लिए आ रहे श्रद्धालुओं से भरी एक टूरिस्ट बस मुबारिकपुर के समीप चिंतपूर्णी रोड पर पलट (Bus full of devotees overturned in Una) गई. हादसे के दौरान बस में सवार 11 श्रद्धालुओं को जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को अंब अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.


सोलन से शिमला आ रही प्राइवेट बस में सवार 2 युवकों से चिट्टा बरामद, जांच में जुटी पुलिस

शिमला पुलिस को लगातार बसों के माध्यम से आ रही नशे की सप्लाई को पकड़ने में सफलता मिल रही है. देर शाम को शिमला पुलिस ने सोलन से शिमला आ रही एक प्राइवेट बस में बैठे (Chitta recovered in private bus In shimla) दो यात्रियों को 20.21 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ा है. देर शाम को एक प्राइवेट बस सोलन से शिमला आई, जिसका नंबर एचपी 14बी-7510 था. जब चेकिंग के लिए इसे रोका गया तो राहुल धीमान, निवासी ग्राम दलोट, तहसील रामपुर जिला शिमला के पास से 08.43 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.

ऊना पुलिस ने 24 घंटे में दबोचे बाइक चोरी के आरोपी, दिनदहाड़े ऑटो में डालकर ले गए थे मोटरसाइकिल

ऊना शहर की डीसी कॉलोनी में दिनदहाड़े नए अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों (Bike theft case in DC Colony Una) को ऊना पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही धर दबोचा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही बाइक चोरी के इस मामले का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. चोरी के आरोप में दबोचे गए युवकों की पहचान अजय, निवासी चंद्रलोक कॉलोनी ऊना, राहुल, निवासी पोलियां वीत, जिला ऊना और गुरिंदर, निवासी रामपुर जिला ऊना के रूप में हुई है.

ये भी पढे़ं: यूथ कांग्रेस बिलासपुर की पुलिस प्रशासन के साथ हाथपाई, इस वजह से हुआ हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.