ETV Bharat / city

नगर निगम शिमला के सैहब सोसायटी कार्यालय में चोरी, चोर CCTV में कैद

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 7:51 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 7:58 PM IST

शिमला में नगर निगम के सैहब सोसायटी कार्यालय में (Thief in MC Shimla Office) महिला के पर्स से रुपये चोरी करता शातिर युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक कार्यालय में प्रवेश करता है और फिर चारों तरफ देखते हुए कैबिन की तरफ जाता है जहां पर महिला का पर्स रखा हुआ था और पर्स से पैसे निकाल कर जेब में डाल कर बाहर निकल जाता है.

Thief in MC Shimla Office
नगर निगम शिमला के सैहब सोसायटी कार्यालय में चोरी

शिमला: राजधानी शिमला में चोरी के मामले बढ़ने लगे हैं. शिमला में नगर निगम के सैहब सोसायटी कार्यालय में महिला के पर्स से रुपये चोरी करता शातिर युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. दिन के समय जब ऑफिस में कोई भी नहीं था तो यह युवक बाहर से आता है और सीधे ही कैबिन में जाकर पर्स से पैसे निकाल कर वहां से बाहर निकल जाता है, लेकिन युवक को इस बात का जरा भी अहसास नहीं था कि तीसरी आंख उस पर नजर रख रही है. कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक की चोरी का पूरा वीडियो कैद हो गया.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक कार्यालय (Thief in MC Shimla Office) में प्रवेश करता है और फिर चारों तरफ देखते हुए कैबिन की तरफ जाता है जहां पर महिला का पर्स रखा हुआ था और पर्स से पैसे निकाल कर जेब में डाल कर बाहर निकल जाता है. वहीं, जैसे ही महिला वापस आती है तो वह पर्स में पैसे ना होने से अन्य कर्मियों को यह बात बताती है. जिसके बाद सीसीटीवी कैमरा खंगाला जाता है और उसमें यह युवक पैसे निकालता हुआ नजर आता है. इसको लेकर महिला ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी है और पुलिस जांच में जुट गई है.

वीडियो.

वहीं, शिमला नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतन चौहान ने कहा कि सैहब सोसायटी कार्यालय में एक महिला के पर्स से चोरी का मामला सामने आया है और जब सीसीटीवी कैमरा देखा गया तो उसमें एक युवक चोरी करता नजर आ रहा है इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है और सीसीटीवी फुटेज भी उन्हें दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- CM Jairam Thakur in Delhi: आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद के लिए चुना जाना ऐतिहासिक: जयराम ठाकुर

Last Updated : Jun 24, 2022, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.