ETV Bharat / city

CM Jairam Thakur in Delhi: आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद के लिए चुना जाना ऐतिहासिक: जयराम ठाकुर

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 7:11 PM IST

NDA के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा का पूरा वरिष्ठ नेतृत्व और भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी इसमें शरीक हुए. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur in Delhi) भी नामांकन में शामिल होने दिल्ली पहुंचे थे और कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की.

CM Jairam Thakur in Delhi
दिल्ली में सीएम जयराम ठाकुर

शिमला/दिल्ली: एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार (Presidential Election 2022) ने आज शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया तो प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा का पूरा वरिष्ठ नेतृत्व और भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी इसमें शरीक हुए. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी नामांकन में शामिल होने दिल्ली पहुंचे थे और कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि द्रौपदी मुर्मू को सर्वोच्च पद के लिये चुना जाना एक ऐतिहासिक निर्णय है और इसके लिये वह प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेतृत्व को शुभकानाएं देते हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत के (CM Jairam Thakur in Delhi) इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया है और यह स्वागत योग्य कदम है. पूरा देश आज इस निर्णय का स्वागत कर रहा है. विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाए जाने पर जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके उम्मीदवार होने से कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा.

दूसरी तरफ कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां यह आरोप लगा रही हैं कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले भाजपा ने महाराष्ट्र की महाविकास अगाड़ी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया है क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव से पहले वह अपनी संख्या पूरी करना चाहते हैं और इसलिये गलत तरीके से महाराष्ट्र की सत्ता हथियाने की कोशिश की जा रही है. विपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए हिमाचल के मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र का गठबंधन विपरीत ध्रुवों का था और इसलिए कहीं से भी उनका वैचारिक मेल नहीं था. शिवसेना हमेशा से कांग्रेस के खिलाफ लड़ती रही और इसके चलते यह आभास पहले से ही था कि ये गठबंधन लंबे समय तक नहीं चलेगा. महाराष्ट्र में गठबंधन टूटने का राष्ट्रपति चुनाव से कोई संबंध नहीं है. इसके पीछे शिव सेना और कांग्रेस का नेतृत्व ही दोषी है.

वीडियो.

ये भी पढे़ं- डेंगू से बचना है तो मच्छरों से रहें सावधान

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज जहां एक तरफ राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार का नामांकन दाखिल हुआ वहीं, दूसरी तरफ आज ही के दिन भारत सरकार की सेना के लिए नई भर्ती योजना 'अग्निपथ' की आज (CM Jairam Thakur on Agnipath Scheme) से शुरुआत हो रही है. जिसके खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भी चल रहा है. जयराम ठाकुर ने 'अग्निपथ' योजना को स्वागत योग्य कदम बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा निर्णय है जिसकी देश को आवश्यकता है. आज की परिस्थितियों को देखते हुए देश में हमारे सैनिक नौजवान और जोश से भरे होने चाहिए.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस योजना ने रोजगार के अवसर को बढ़ा दिया है. 25% अग्निवीर सेवा में रहेंगे जबकि बाकी के 75% के लिये केंद्र सरकार ने अनेक रोजगार के अवसर आगे के लिए खोले हैं. लोगों को ये भी सोचना चाहिए. योजना का केवल राजनीतिक विरोध हो रहा है, ऐसा नहीं होना चाहिए. जैसे-जैसे नौजवानों को योजना के बारे में पूरी जानकारी मिल रही है वह आंदोलन से खुद को पीछे हटा रहे हैं. कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रीयों ने कहा है कि राज्य सरकार की नौकरियों में भी अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी. ऐसे में जयराम ठाकुर ने भी कहा कि वह अपने राज्य में भी इस पर विचार कर रहे हैं और जरूर करेंगे.

ये भी पढे़ं- New Chief of Intelligence Bureau: मोदी सरकार ने फिर जताया हिमाचल कैडर पर भरोसा, IPS अफसर तपन डेका को IB की कमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.