ETV Bharat / city

PM 17 नवंबर को पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को वर्चुअली करेंगे संबोधित, विधानसभा अध्यक्ष परमार ने दी ये जानकारी

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 7:54 PM IST

16 से 19 नवंबर तक होने वाले पीठासीन अधिकारियों (presiding officers) के सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) वर्चुअली संबोधित करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Singh Parmar)ने बताया पीएम मोदी 17 नवंबर को सुबह 10.30 बजे सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं, सम्मेलन में 378 प्रतिनिधि भाग लेंगे.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे

शिमला: 16 से 19 नवंबर तक होने वाले पीठासीन अधिकारियों (presiding officers) के सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 17 नवंबर को सुबह 10.30 बजे वर्चुअली संबोधित करेंगे. इसके अलावा सम्मेलन में 36 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की विधान सभाओं व विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारी अर्थात अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रधान सचिव एवं सचिव भाग लेंगे. विधानसभा के तीन लोगों के साथ-साथ सरकार का एक वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मेलन में भाग लेगा. लोकसभा और राज्यसभा के महासचिव, संसद टीवी के 20 प्रतिनिधियों सहित 90 लोग कुल मिलाकर 378 प्रतिनिधि भाग लेंगे.

इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रदेश विधानसभा के सदस्यों , लोकसभा व राज्य सभा सांसदों को भी आमंत्रित किया गया. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर(Governor Rajendra Vishwanath Arlekar), मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) ने बताया कि 100 साल पहले सितंबर 1921 में शिमला स्थित काउंसिल चैंबर जो वर्तमान में विधान सभा है, इसमें पहला अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित हुआ था. उसके बाद अब शिमला में 82वां सम्मेलन आयोजित किया जा रहा और विधानसभा सचिवों का 58वां सम्मेलन है.

विधान सभा अध्यक्ष परमार ने कहा कि सम्मेलन में शामिल होने के लिए सभी राज्यों के पीठासीन अधिकारियों व उप पीठासीन अधिकारियों को पत्नियों के साथ शिमला आने का निमंत्रण दिया गया. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की पहचान देश के सभी राज्यों तक पहुंचेगी. साथ आने वाले स्वजनों को शिमला की मशहूर सैरगाहों कुफरी, चायल, नालदेहरा, नारकंड़ा, तत्तापानी सहित कई दूसरे रमणीक स्थानों पर घुमाया जाएगा. पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में लोकसभा सचिवालय सुनिश्चित करेगा कि किस विषय पर चर्चा की जानी है. विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि सम्मेलन लोक सभा की तरफ से आयोजित हो रहा है. प्रदेश विधान सभा इस सम्मेलन का केवल आयोजक है. सम्मेलन में विधायिका, कार्य पालिका और न्याय पालिका में मौजूदा समय में किए जा रहे कार्यों पर चर्चा होगी.

विपिन सिंह परमार ने कहा कि विधान भवन को प्रशिक्षण केंद्र के तौर पर विकसित करने की स्थिति में देश के विभिन्न राज्यों की विधान सभा एवं विधान परिषदों के सदस्यों को संवैधानिक कार्य प्रणाली का प्रशिक्षण यहां प्रदान किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि तपोवन विधान भवन को ई.विधान अकादमी के तौर पर स्थापित करने का प्रस्ताव लोकसभा सचिवालय को भेजा गया और ई. विधान अकादमी स्थापित करने की मांग को पुन: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला(Lok Sabha Speaker Om Birla) के सामने रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें :31 साल बाद फिर शुरू हुई हेरिटेज हिमालयन कार रैली, आज मसूरी से बढ़ेगी आगे

Last Updated :Nov 10, 2021, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.