ETV Bharat / state

लोकसभा के अंतिम चरण में पीएम मोदी का हिमाचल दौरा, इन दो लोकसभा क्षेत्र पर प्रधानमंत्री करेंगे चुनाव प्रचार - PM Narendra Modi Himachal Visit

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 9:02 PM IST

PM Narendra Modi Himachal Visit: देश भर में लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में है. छठे चरण का चुनाव 25 मई को होना है. वहीं सातवें चरण का चुनाव 01 जून को होना हैं. हिमाचल में भी लोकसभा का चुनाव अंतिम चरण में ही होना है. चुनाव पचार को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हिमाचल पहुंच रहे हैं.

PM Narendra Modi Himachal Visit
लोकसभा के अंतिम चरण में पीएम मोदी में करेंगे चुनाव प्रचार (फोटो- ईटीवी भारत)

नाहन: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. छह चरणों के चुनाव होने के बाद अब सबकी नजर आखिरी चरण पर टिक गई है. सांतवे चरण का चुनाव एक जून को होना है. हिमाचल में भी एक जून को ही चुनाव होने हैं. इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारकों का जमावड़ा हिमाचल में दिखने वाला है. बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र खुद शुक्रवार (24 मई) को हिमाचल पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे मंडी और शिमला लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष चुनाव प्रचार करेंगे.

शिमला में इन दोनों के बीच लड़ाई

शिमला लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कुमार कश्यप और कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के बीच जंग है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरेश कुमार कश्यप के लिए लोगों से वोट अपील करेंगे. सुरेश पहले से ही शिमला के सांसद है. इस बार भी उनकी दावेदारी मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री एड़ी चोटी को जोर लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी इसके लिए सिरमौर जिले के नाहन से दहाड़ते हुए नजर आएंगे. पुलिस की टीम पूरी तैयारी में जुटी हुई है.

मंडी लोकसभा पर पूरे देश की नजर

मंडी लोकसभा हॉट सीट बनी हुई है. यहां से बीजेपी की ओर से बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से विक्रमादित्य सिंह उनके सामने हैं. दोनों पहली बार सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन राजनीति में कंगना की अपेक्षा विक्रमादित्य सिंह उनसे सीनियर हैं. सुक्खू सरकार में वे परिवहन मंत्री हैं. विक्रमादित्य सिंह 06 बार सीएम रहे वीरभद्र सिंह के लड़के हैं. अब नरेंद्र मोदी कंगना रनौत के लिए मंडी का किला फतह करने आ रहे हैं. वो मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों से कंगना के पक्ष में वोट मांगते दिखेंगे. राजनीतिक पंडितों की माने तो यहां का मुकाबला काफी दिलचस्प रहने वाला है. दोनों की दावेदारी मजबूत आंकी जा रही है. अब देखना होगा कि पीएम नरेंद्र मोदी, मंडी की जनता का रूख कितना कंगना की ओर बदल पाते हैं. खैर इसकी जानकारी तो चार जून को चुनाव परिणाम आने के बाद ही हो पाएगी. तब राजनीतिक जानकारों का "गुणा-गणित" यूं ही चलता रहेगा.

नाहन के चौगान मैदान में पीएम की सभा

प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी नाहन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो शिमला लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश कुमार कश्यप के पक्ष में वोट मांगेगे. पीएम की चुनावी सभा शिमला लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सिरमौर जिला स्थित नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में होने वाला है. इसे लेकर पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इसी बीच सिरमौर पुलिस ने रैली में आने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक प्लान साझा किया है, ताकि लोगों को असुविधा न हो.

लोगों के लिए जरूरी ट्रैफिक प्लान

सिरमौर पुलिस की ओर से जारी किए गए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा के दौरान शिमला, सोलन, जमटा, रेणुका जी की तरफ से आने वाले वाहनों को आईटीआई नाहन/बीडीओ कार्यालय तक आने दिया जाएगा और फिर वाहनों को वहां से वापस भेज दिया जाएगा. वहीं पांवटा साहिब, कालाअम्ब की ओर से आने वाले रैली के वाहनों को बस्ती चौक नाहन तक आने की अनुमति है. उसके बाद यहां से भी वाहनों को वापस भेज दिया जाएगा. इस दौरान नाहन शहर में वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. केवल आपातकालीन वाहनों की आवाजाही रहेगी.

सभा के दौरान इस रूट का करना होगा प्रयोग

सिरमौर पुलिस के अनुसार लोगों को पांवटा साहिब से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन खजुरना-विक्रमबाग-कालाअम्ब सड़क का प्रयोग करना होगा. वहीं चंडीगढ़-कालाअम्ब से पांवटा साहिब जाने वाले वाहन मोगीनंद, सैनवाला से दोसड़का-खजुरना मार्ग से होकर गुजर सकेंगे. इसके अलावा शिमला-सोलन से पांवटा साहिब की तरफ जाने के लिए वाया चंडीगढ़-कालाअम्ब-सैनवाला-दोसड़का-खजुरना पुल मार्ग के अलावाा सोलन-सराहां-बायला-धौलाकुआं मार्ग से भी वाहन गुजर सकेंगे.

एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने रैली में आने वाले लोगों से अपील की है कि कानून और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में पुलिस का सहयोग करें. लोग समय से अपने आने-जाने का प्लान तैयार करें, ताकि किसी को भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की रैली को लेकर पिछले तीन दिनों से एसपीजी के अधिकारी प्रधानमंत्री की चुनावी रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए है और इन्हीं के निर्देशों पर चुनावी स्थल से लेकर शहर के कोने-कोने में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद बनाया गया है. प्रदेश के अन्य जिले सहित बाहरी राज्यों से भी अतिरिक्त फोर्स सुरक्षा व्यवस्था में तैनात की गई है. खुफियातंत्र भी पूरी तरह से एक्टिव मोड पर है. शुक्रवार को होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर गुरुवार को शहर में पुलिस द्वारा रिहर्सल भी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.