ETV Bharat / city

पूर्ण राज्यत्व दिवस: राष्ट्रपति, केंद्रीय गृह मंत्री, जेपी नड्डा और सीएम जयराम समेत कांग्रेसी नेताओं ने दी बधाई

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Jan 25, 2021, 10:54 AM IST

हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम जयराम ठाकुर ने बधाई दी है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बधाई दी है.

फोटो
फोटो

शिमला: आज हिमाचल को अलग राज्य बने 50 साल पूरे हो चुके हैं. 25 जनवरी 1971 को हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्ज मिला था. पूर्ण राज्यत्व दिवस की गोल्डन जुबली कार्यक्रम को इस बार खास बनाने की तैयारी की गई है. वहीं, हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने बधाई दी है.

राष्ट्रपति ने दी बधाई

हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई दी है. राष्ट्रपति ने कहा, ''हिमाचल प्रदेश के निवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई. प्रकृति के वरदान से समृद्ध यह वीरभूमि अध्यात्म, संस्कृति और पर्यटन का केंद्र है. साथ ही अनेक मानव विकास सूचकांको पर भी आगे है. मेरी कामना है कि यह राज्य अपनी भौगौलिक ऊंचाई के अनुरूप ही विकास के शिखर पर पहुंचे.''

  • हिमाचल प्रदेश के निवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई। प्रकृति के वरदान से समृद्ध यह वीरभूमि अध्यात्म, संस्कृति और पर्यटन का केंद्र है; साथ ही अनेक मानव विकास सूचकांको पर भी आगे है। मेरी कामना है कि यह राज्य अपनी भौगौलिक ऊंचाई के अनुरूप ही विकास के शिखर पर पहुंचे।

    — President of India (@rashtrapatibhvn) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय गृह मंत्री ने दी बधाई

पूर्ण राज्यत्व दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है. अमित शाह ने अपने बधाई संदेश में कहा, ''देवभूमि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हिमाचल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास एवं समृद्धि के नए मापदंड स्थापित कर रहा है. मैं प्रदेश की निरंतर प्रगति की कामना करता हूं.''

  • देवभूमि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

    हिमाचल प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री @jairamthakurbjp जी के नेतृत्व में विकास एवं समृद्धि के नए मापदंड स्थापित कर रहा है। मैं प्रदेश की निरंतर प्रगति की कामना करता हूँ।

    — Amit Shah (@AmitShah) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्ण राज्यत्व दिवस पर जेपी नड्डा का संदेश

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने बधाई संदेश में कहा, ''हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई. प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक व सामाजिक धरोहर की भूमि हिमाचल प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर शिखर की ओर अग्रसर है. मैं राज्य वासियों के सुख, स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.''

  • हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती वर्षगाँठ पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।

    प्राकृतिक सौंदर्य,सांस्कृतिक व सामाजिक धरोहर की भूमि हिमाचल प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर शिखर की ओर अग्रसर है।

    मैं राज्य वासियों के सुख, स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। pic.twitter.com/yGy4Si1UDO

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सीएम जयराम का संदेश

प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, ''देवभूमि हिमाचल के स्वर्ण जयंती वर्ष के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. हमें गर्व है कि अब तक के सफर में हमारे हिमाचल ने प्रत्येक क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं. हिमाचल सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत राज्य बनकर उभरा है.''

  • देवभूमि हिमाचल के स्वर्ण जयंती वर्ष के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

    हमें गर्व है कि अब तक के सफर में हमारे हिमाचल ने प्रत्येक क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं।

    हिमाचल सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत राज्य बनकर उभरा है।#SwarnimHimachal pic.twitter.com/oTHDyJVn9o

    — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेता प्रतिपक्ष का ट्वीट

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, "स्वर्ण जयंती की हिमाचल वासियों को बधाई. हिमाचल प्रदेश के सफर के पचास साल होने पर हम 25 जनवरी 1971 को याद करते हैं, जब तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने डॉक्टर यशवंत सिंह परमार संग शिमला के रिज मैदान पर हिमाचल प्रदेश को अलग राज्य के रूप में घोषित किया...शुभकामनाएं.''

  • स्वर्ण जयंती की हिमाचल वासियों को बधाई। हिमाचल प्रदेश के सफ़र के पचास साल होने पर हम पचीस जनवरी 1971 को याद करते हैं जब तत्कालीन प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने डॉक्टर यशवंत सिंह परमार संग शिमला के रिज मैदान पर हिमाचल प्रदेश को अलग राज्य के रूप में घोषित किया।शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/iYxIsVlsYn

    — Mukesh Agnihotri (@AgnihotriLOPHP) January 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीसीसी चीफ ने दी बधाई

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने अपने बधाई संदेश में कहा, ''हिमाचल प्रदेश के 50वें स्वर्ण जयंती पर मेरी व कांग्रेस परिवार की तरफ से समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं."

ये भी पढ़ें: हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के लिए सज गया ऐतिहासिक रिज मैदान

Last Updated :Jan 25, 2021, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.