ETV Bharat / city

हिमाचल में मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती में महिलाओं को सीमेंट की बोरी उठवा कर दौड़ाना दुर्भाग्यपूर्ण: प्रतिभा सिंह

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 5:02 PM IST

PRATIBHA SINGH ON VIDEO OF MULTI TASK WORKER RECRUITMENT
कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह

कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सरकार पर महिलाओं के साथ क्रूरता के आरोप लगाए हैं. उन्होंने महिलाओं से सीमेंट के बोरे उठाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि एक तरफ सरकार महिलाओं के उत्थान के बड़े-बड़े दावे कर रही है और कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ 50 किलो की सीमेंट की बोरी उठवाकर दौड़ाया जा रहा है इसके कई (multi task worker recruitment in himachal) वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि सरकार किस तरह से महिलाओं का उत्पीड़न कर रही है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती के लिए महिलाओं से सीमेंट का कट्टा उठवाया जा रहा है और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सरकार पर महिलाओं के साथ क्रूरता के आरोप लगाए हैं. उन्होंने महिलाओं से सीमेंट के बोरे उठाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि एक तरफ सरकार महिलाओं के उत्थान के बड़े-बड़े दावे कर रही है और कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ 50 किलो की सीमेंट की बोरी उठवाकर दौड़ाया जा रहा है. इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि सरकार किस तरह से महिलाओं का उत्पीड़न कर रही है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को मल्टी टास्क वर्कर (multi task worker recruitment in himachal) की भर्ती से वंचित करने के लिए उन्हें कठिन टास्क दिए जा रहे हैं. सरकार भर्ती के लिए दोहरे मापदंड अपना रही है. महिलाओं के लिए इस तरह के जान बूझ इस तरह के टास्क दिए जा रहे हैं जिन्हें पूरा नहीं कर सकती हैं. एक तरफ प्रदेश में सरकारी विभागों में भर्तियां नहीं हो रही हैं वहीं, दूसरी तरफ पढ़े लिखे लोग भी मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती देने के लिए पहुंच रहे हैं, ताकि अपना घर चला सकें. उन्होंने कहा कि महिलाओं से सीमेंट के बोरे उठवाना शर्मनाक है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी विभागों में सरकार द्वारा मल्टी टास्क वर्कर भर्ती किए जा रहे हैं. इसके तहत हर जिले में विभागों द्वारा खासकर महिलाओं को सीमेंट की बोरी उठवाकर दौड़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती: नौकरी के लिए महिलाओं के सिर पर 50 किलो का भार, वीडियो वायरल

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.