ETV Bharat / city

Himachal Assembly Election: विधानसभा चुनाव में जीताऊ उम्मीदवारों को पार्टी देगी- प्रतिभा सिंह

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 7:39 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. किन्नौर दौरे पर पहुंचीं (Pratibha Singh Visit Kinnaur ) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव (Pratibha Singh on Himachal Assembly Election) को लेकर बड़ा बयान दिया है.

pratibha singh on ticket distribution in himachal assembly election
विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट वितरण पर पीसीसी प्रमुख प्रतिभा सिंह का बयान.

किन्नौर: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता आए दिन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह किन्नौर पहुंची हैं. शुक्रवार को रिकांगपिओ पहुंची प्रतिभा सिंह ने बचत भवन में कांग्रेस संगठन के जरनल हाउस के समाप्ति के बाद पीडबल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस संगठन प्रदेशभर में एकजुट होकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कार्यकर्ता एवं संगठन के पदाधिकारी आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक मैदान में उतरकर काम कर रहे हैं.

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (himachal congress president pratibha singh) ने कांग्रेस संगठन में विधानसभा चुनावों में टिकट आवंटन को लेकर भी साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश के अंदर जो भी कांग्रेस संगठन का युवा, महिला या वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिसकी पकड़ जनता के मध्य है और जीत हासिल कर सकता है, वेसे ही व्यक्ति को पार्टी टिकट देगी. ताकि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बना सके, उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन अब एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनावों में लड़ेगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी..

विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट वितरण पर पीसीसी प्रमुख प्रतिभा सिंह का बयान. (वीडियो)

प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में प्रदेश में हजारों की संख्या में महिलाएं हैं और युवा भी संगठन में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस युवा या महिला का जनता के अंदर या समाज में बड़ा योगदान हो, ऐसे युवाओं को कांग्रेस संगठन में टिकट के अलावा दूसरे पदों पर भी काम करने का मौका मिलेगा. उन्होंने जिला के युवाओं और महिलाओं से भी संगठन में एकजुट होकर काम करने का आग्रह किया है. ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रदेश में सरकार बना सके.

ये भी पढ़ें: Congress Protest in Kinnaur: कांग्रेस की सरकार बनते ही लागू होगी ओल्ड पेंशन स्कीम, BJP राज में फैला भ्रष्टाचार- प्रतिभा सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.