ETV Bharat / state

Congress Protest in Kinnaur: कांग्रेस की सरकार बनते ही लागू होगी ओल्ड पेंशन स्कीम, BJP राज में फैला भ्रष्टाचार- प्रतिभा सिंह

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 4:27 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों पर लगातार प्रदर्शन कर रही है. वहीं, किन्नौर पहुंचने पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का भव्य स्वागत किया. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कहा कि साढ़े चार वर्ष में भाजपा सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार (pratibha singh attacks on jairam government) फैलाया है. उन्होंने कहा कि कहीं पुलिस पेपर भर्ती लीक मामला सामने आ रहा है तो कहीं भाजपा के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं.

pratibha singh attacks on jairam government
जयराम सरकार पर प्रतिभा सिंह का आरोप.

किन्नौर: मंडी लोकसभा की सांसद प्रतिभा सिंह (Mandi Lok Sabha MP Pratibha Singh) आज जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ पहुंची, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का उनके स्वागत करने पर आभार भी प्रकट किया. प्रतिभा सिंह ने जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मिलकर रिकांगपिओ बाजार में एक रैली (Congress Protest in Kinnaur) निकाली. इस दौरान उनके साथ विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी और जिला कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. यह रैली रिकांगपिओ के पेट्रोल पम्प से लेकर रिकांगपिओ बाजार तक निकाली गयी.

इसके बाद सांसद प्रतिभा सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उनका जिले में दो दिनों का दौरा है. इस दौरान वे जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक करने के साथ आगामी विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Elections 2022) पर भी सभी से बातचीत करेंगी. ताकि जिले में संगठन को मजबूती के साथ चुनावों में उतारा जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जहां प्रदेश के अन्य जिलों में विकास कार्यों को गति नहीं दी.

जयराम सरकार पर प्रतिभा सिंह का आरोप. (वीडियो)

प्रतिभा सिंह ने कहा कि जिला किन्नौर में भी विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं और प्रदेश सरकार के अब थोड़े ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में जनता सरकार को जनता जल्द ही अर्श से फर्श पर उतारने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर आज सरकारी कर्मचारी ओल्ड पेंशन को लेकर मांग (Employees demand old pension in Himachal) कर रहे हैं, लेकिन सरकार कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन लागू करने में नाकाम हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही तुरंत ओल्ड पेंशन को लागू कर दी जाएगी.

Congress Protest in Kinnaur
जयराम सरकार के खिलाफ रिकांगपिओ में कांग्रेस का प्रदर्शन.

उन्होंने प्रदेश भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि साढ़े चार वर्ष में भाजपा सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार (pratibha singh attacks on jairam government) फैलाया है. उन्होंने कहा कि कहीं पुलिस पेपर भर्ती लीक मामला सामने आ रहा है तो कहीं भाजपा के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं और जनता की समस्याओं से अधिक सरकार अपने राजनीतिक फायदा देखने में लगी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस का टारगेट तय: एक महीने में भाजपा के खिलाफ चार्जशीट होगी तैयार, सरकार को इन मुद्दों पर घेरेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.