NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 7:03 AM IST

news today

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे.

नरेंद्र मोदी, पीएम(फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी, पीएम(फाइल फोटो)

हिमाचल दौरे पर पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. पीयूष गोयल आज शिमला से लाहौल स्पीति हवाई मार्ग से जाएंगे. केंद्रीय मंत्री कुल्लू के अटल सदन पहुंचेंगे और हिमाचल के शिल्पकारों के साथ वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे.

पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री(फाइल फोटो)
पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री(फाइल फोटो)

हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. कुछ इलाकों में भूस्खलन की घटना भी सामने आई है.

मौसम अपडेट
मौसम अपडेट

नक्सल समस्या पर अहम बैठक

नक्सल समस्या पर आज गृह मंत्री अमित शाह अहम बैठक करेंगे. मीटिंग में 10 राज्यों के सीएम शामिल होंगे.

अमित शाह, गृह मंत्री(फाइल फोटो)
अमित शाह, गृह मंत्री(फाइल फोटो)

पंजाब में मंत्रिमंडल का विस्तार

पंजाब में आज कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. सीएम चरणजीत चन्नी के नए कैबिनेट मंत्री आज शाम 4.30 बजे शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण का कार्यक्रम चंडीगढ़ गवर्नर हाउस में होगा.

चरणजीत चन्नी, सीएम, पंजाब
चरणजीत चन्नी, सीएम, पंजाब

डल झील पर एयर शो

आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के तहत भारतीय वायुसेना कश्मीर की डल झील पर एयर शो का आयोजन करेगी. एयरशो में 3,000 से अधिक स्कूली बच्चे और कॉलेज के छात्र भी शामिल होंगे. एयर शो का मुख्य उद्देश्य घाटी के युवाओं को भारतीय वायुसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना है.

उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट

दो दिवसीय उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट आज से देहरादून में शुरू होगा. रविवार और सोमवार को मालसी स्थित सालिटियर फार्म में यह आयोजन किया जाएगा. इसमें हर आयुवर्ग को विभिन्न साहसिक गतिविधियां, पैनल चर्चा और कार्यशालाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा. पहाड़ी व्यंजन का आनंद भी उठा सकेंगे लोग.

बाघ एक्सप्रेस का संचालन आज भी बंद

काठगोदाम से हावड़ा को चलने वाली बाघ एक्सप्रेस आज भी काठगोदाम स्टेशन से नहीं चलेगी. बताया जा रहा है कि हावड़ा में भारी बरसात होने के चलते टिकियापाड़ा रेलवे स्टेशन पर जलभराव हो गया है. इसके चलते हावड़ा से काठगोदाम को आने वाली ट्रेन नहीं चलेगी.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

आईपीएल में आज डबल मुकाबले

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल के दूसरे चरण में दोनों टीमें ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 2-2 मुकाबले जीते हैं. दोनों की टीमें जीत की हैट्रिक की लगाने उतरेंगी. पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7:30 बजे से दूसरा मैच खेला जाएगा.

आईपीएल
आईपीएल

ये भी पढ़ें: आखिर हिमाचल में बाई-इलेक्शन पर क्यों राजी नहीं सरकार? राजनीतिक समारोह हो रहे तो चुनाव क्यों नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.