ETV Bharat / city

हिंदी दिवस पर HPU का बड़ा फैसला, विश्वविद्यालय के सभी आधिकारिक काम हिंदी में करेगा विवि प्रशासन

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 4:36 PM IST

Hindi Diwas 2022: अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आज से विश्वविद्यालय के सभी आधिकारिक काम हिंदी भाषा में किए जाएंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने कहा कि हिंदी भाषा की महत्ता बनाए रखने के लिए हर साल हिंदी दिवस का आयोजन किया जाता है. आज दुनिया भर के 180 देशों में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने भी कई बड़े फैसले लिए हैं.

Hindi Diwas 2022
हिंदी दिवस पर एचपीयू का बड़ा फैसला

शिमला: हिंदी दिवस के मौके पर देश-प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में भी दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने कहा कि हिंदी भाषा की महत्ता बनाए रखने के लिए हर साल हिंदी दिवस का आयोजन किया जाता है. आज दुनिया भर के 180 देशों में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने भी कई बड़े फैसले लिए हैं. हिंदी दिवस के विशेष मौके पर आज से विश्वविद्यालय के सभी आधिकारिक काम हिंदी भाषा में किए जाएंगे.

इसके अलावा (Hindi Diwas 2022) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रदेश सरकार से के साथ एमओयू साइन करेगा. इस एमओयू में विश्वविद्यालय हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की मदद करेगा. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 15 अंतरराष्ट्रीय भी साइन करने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की है.

ये भी पढ़ें- हाटी समुदाय को मिलेगा अनुसूचित जनजाति का दर्जा, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.