ETV Bharat / city

SHIMLA: कांग्रेस ने उपचुनाव में विजयी चारों नेताओं को किया सम्मानित, राजीव शुक्ला रहे मौजूद

author img

By

Published : Nov 19, 2021, 6:58 PM IST

himachal congress
हिमाचल कांग्रेस.

शिमला स्थित कांग्रेस राज्य मुख्यालय राजीव भवन (State Headquarters Rajiv Bhawan) में शुक्रवार को उपचुनाव में जीते चारों नेताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन (felicitation ceremony) किया गया. इस दौरान हिमाचल कांग्रेस प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव राजीव शुक्ला (Himachal congress in-charge and national general secretary Rajiv Shukla) ने सभी नव निर्वाचित नेताओं को पुष्प देकर सम्मानित किया.

शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने उपचुनाव में जीते चारों नेताओं के लिए पार्टी के राज्य मुख्यालय राजीव भवन (State Headquarters Rajiv Bhawan) में शुक्रवार को सम्मान समारोह (felicitation ceremony) का आयोजन किया. जिसमें पार्टी के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला (Himachal in-charge Rajeev Shukla) विशेष रूप से मौजूद रहे. इस दौरान राजीव शुक्ला ने सभी नव निर्वाचित नेताओं को पुष्प देकर सम्मानित किया. वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने टोपी पहनाकर और राज्य अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (State President Kuldeep Singh Rathore) ने शॉल पहनाकर सभी को सम्मानित किया.

इस अवसर पर कांग्रेस नेता, हिमाचल को मिली इस बड़ी जीत के कारण काफी उत्साहित नजर आए. पार्टी के प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि इस उत्साह को पार्टी 2022 में होने वाले चुनीवों तक बनाए रखने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर रही है. इसी के मद्देनजर शुक्रवार से कांग्रेस कार्यालय (Congress Office) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बता दें इस कार्यक्रम में पार्टी के हिमाचल प्रभारी से लेकर विधायक और पदाधिकारी (Legislators and officials) मौजूद रहे.

पार्टी की ओर से आयोजित इस सम्मान समारोह में मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह (Mandi MP Pratibha Singh), जुब्बल कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर (Jubbal Kotkhai MLA Rohit Thakur) सहित पहली बार विधायक बने फतेहपुर से भवानी पठानिया (Fatehpur MLA Bhawani Pathania) और अर्की से संजय अवस्थी ( Arki MLA Sanjay Awasthi) सम्मानित किए गए.

पार्टी के प्रभारी राजीव शुक्ला (Party in-charge Rajeev Shukla) ने कहा कि पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं की एकजुटता (solidarity of workers) के दम पर सभी को साथ लेते हुए उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. यह आम आदमी की जीत है. आम आदमी ने कांग्रेस पर विश्वास जताया है. अब जनता के सामने भाजपा की पोल पूरी तरह से खुल गई है. आने वाला समय कांग्रेस का है और कांग्रेस को आम आदमी के बीच जाकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों को बताना होगा और इसके परिणाम आपको आने वाले समय में देखने को मिलेगी. प्रदेश से लेकर देश में कांग्रेस की सरकार हो गई है. शुक्ला ने कहा कि देश के विकास (country's development) के लिए कांग्रेस के सभी नेताओं को उपचुनाव की तरह एकजुट होकर आगे चलना होगा.

ये भी पढ़ें: Happy Guru Nanak Jayanti: राज्यपाल ने गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर शब्द कीर्तन में लिया भाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.