ETV Bharat / city

हिमाचल युवा कांग्रेस ने लॉन्च किया India Rising Talent Contest, 17 अगस्त तक यहां भेजें अपना वीडियो

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 7:31 PM IST

India Rising Talent Contest in himachal
इंडियाज राइजिंग टैलेंट कांटेस्ट

हिमाचल युवा कांग्रेस ने (Himachal Youth Congress) इंडियाज राइजिंग टैलेंट कांटेस्ट लॉन्च कर दिया है. हिमाचल युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि यह कांटेस्ट युवाओं के लिए अपनी निराशाओं को आशा में बदलने का एक मौका है. सर्वश्रेष्ठ वीडियो वाले प्रतिभागी को ईनाम के तौर पर 100000 रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 71000 रुपए और तीसरे स्थान के प्रतिभागी को 51000 रुपए का ईनाम दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला: देश और प्रदेश की ज्ववलंत समस्याओं की थीम पर आधारित इंडियाज राइजिंग टेलेंट कांटेस्ट युवा कांग्रेस ने हिमाचल में रविवार को लॉन्च कर दिया है. रविवार को कांग्रेस कार्यालय (Congress Launches India Rising Talent Contest) राजीव भवन से कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा और युवा कांग्रेस प्रभारी अमरप्रीत लाली ने इसको लांच किया. लांचिंग कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में होस्ट एम सी कर्म (कर्म खुराना) सोनिया मान एक्ट्रेस, गुरप्रीत रंधावा सिंगर, प्रीत जज सिंगर, बलराम राजपूत मिमिक्री आर्टिस्ट, एम टू पोएटिक रैपर ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को अपनी कला के जरिए उजागर किया.

हिमाचल युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि यह (Youth Congress start India Rising Talent) कांटेस्ट युवाओं के लिए अपनी निराशाओं को आशा में बदलने का एक मौका है. 15 साल से 35 साल की आयु वर्ग के युवा बेरोजगारी, मंहगाई, बिगड़ती कानून व्यस्था, भ्रष्टाचार जैसे देश के ज्वलंत मुद्दों से संबंधित एक मिनट का सांग, रैप, कविता, कॉमेडी, स्ट्रीट प्ले किसी एक विषय पर वीडियो तैयार कर व्हाट्सएप नबंर 88941-48893 पर भेज सकते हैं. युवा कांग्रेस पूरे देश में इस टेलेंट कांटेस्ट को आर्गेनाइज कर रही है.

इससे पहले पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में इस कांटेस्ट को लॉन्च किया जा चुका है और रविवार को इसको हिमाचल के लिए शिमला में लॉन्च किया गया. इस प्रोग्राम के माध्यम से आज के गंभीर मुद्दों पर अपनी आवाज को मुखर कर सकते हैं. इसके लिए युवा कांग्रेस बेस्ट आर्टिस्ट को पुरस्कृत भी करेगी. सर्व श्रेष्ठ वीडियो वाले प्रतिभागी को (India Rising Talent Contest in himachal) ईनाम के तौर पर 100000 रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 71000 रुपए और तीसरे स्थान के प्रतिभागी को 51000 रुपए का ईनाम दिया जाएगा. 17 अगस्त तक प्रतिभागी इसके लिए उपरोक्त बताए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपना वीडियो भेज सकते. इनका मूल्यांकन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा और इससे आधार पर ही सर्वश्रेष्ठ तीन आर्टिस्ट को पुरस्कृत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा पहुंची सोलन, MLA विक्रमादित्य बोले: जयराम सरकार का जाना तय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.