ETV Bharat / city

सुजानपुर पर सरकार मेहरबान, भाजपा की नीतियों के कारण बढ़ रही महंगाई, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 7:03 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 10:05 PM IST

top news himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें

राजस्थान के कोटा जिले में धारा 144 लगाने के बाद से गहलोत सरकार घिरती नजर आ रही है. द कश्मीर फाइल्स मूवी के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सीएम अशोक गहलोत को टैग करते हुए (Director Vivek Agnihotri Tweeted) कहा कि आतंकियों की ताकत सिर्फ इतनी है कि वह डर पैदा करते हैं और फिर हम डर भी जाते हैं. सीएम जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल (CM Jairam will attend swearing in ceremony of Pushkar Singh Dhami) होने के लिए परेड ग्राउंड देहरादून पहुंचेंगे. पढ़ें, अब तक की बड़ी खबरें...

Tweet War on The Kashmir Files : आतंकी केवल डराते हैं और हम डर जाते हैं - विवेक अग्निहोत्री

राजस्थान के कोटा जिले में धारा 144 लगाने के बाद से गहलोत सरकार घिरती नजर आ रही है. द कश्मीर फाइल्स मूवी के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सीएम अशोक गहलोत को टैग करते हुए (Film Director Vivek Agnihotri Tweeted) कहा कि आतंकियों की ताकत सिर्फ इतनी है कि वह डर पैदा करते हैं और फिर हम डर भी जाते हैं. अग्निहोत्री ने कहा कि यह आपके लिए न्याय का समय है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

सुजानपुर पर सरकार मेहरबान: ऊटपुर ITI को मिलेगा स्थाई ठिकाना, प्रदेश सरकार से 10 करोड़ मंजूर

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ऊटपुर में बनने वाले आईटीआई भवन (ITI Bhawan in Sujanpur) के लिए लगभग ₹10 करोड़ का बजट मंजूर किया है. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अब तक ग्राम पंचायत ऊटपुर एक निजी भवन में चल रहा था. भवन बनाने के लिए लोगों ने भूमि तो उपलब्ध करवा दी थी, लेकिन बजट भवन बनाने के लिए मंजूर नहीं हुआ था. संबंधित विषय पर पंचायत के लोग पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिले थे और गुहार लगाई थी. यहां पढ़ें पूरी खबर...

रामपुर में जिला स्तरीय फाग मेले का समापन, सुख समृद्धि का आशीर्वाद देकर अपने स्थान लौटे देवी-देवता

शिमला जिले के रामपुर बुशहर में आयोजित जिला स्तरीय फाग मेला (District level Phag fair) मंगलवार को संपन्न हो गया है. मेले में शामिल हुए 20 देवी-देवता लोगों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देकर वापस अपने घर लौट गए हैं. चार दिवसीय इस मेले की वजह से पूरा रामपुर देवी-देवताओं के आगमन की वजह से भक्तिमय बना रहा. मेले में शामिल हुए लोग अपने-अपने इष्ट देवताओं के सामने नतमस्तक हुए. यहां पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा की नीतियों के कारण बढ़ रही महंगाई: संजय चौहान

नागरिक सभा का अधिवेशन मंगलवार शिमला के कालीबाड़ी हाल में आयोजित किया गया. अधिवेशन में शिमला नागरिक सभा के संयोजक संजय चौहान ने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों के कारण देश में व्यापक महंगाई व बेरोजगारी फैली है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

HAMIRPUR: ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से DC के सरकारी आवास के समीप लगी आग, दमकल विभाग ने दिखाई मुस्तैदी

डीसी हमीरपुर के सरकारी निवास और चिल्ड्रन पार्क हमीरपुर (Children Park Hamirpur) के समीप बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई. समय रहते आग पर काबू पाने के चलते लाखों की संपत्ति को आग से बचा लिया गया हालांकि शॉर्ट सर्किट से बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मर के उपकरण जल गए हैं और हजारों रुपए का नुकसान बोर्ड का हुआ है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

बुधवार को शपथ लेगी धामी सरकार 2.0, सीएम जयराम ठाकुर समारोह में होंगे शामिल

सीएम जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल (CM Jairam will attend swearing in ceremony of Pushkar Singh Dhami) होने के लिए परेड ग्राउंड देहरादून पहुंचेंगे. उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा के पुष्कर सिंह धामी बुधवार को शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री की राजतिलक के लिए देहरादून के परेड मैदान में भव्य कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर चल रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

प्रतिबंधित झंडा विवाद पर बोले सीएम जयराम- पंजाब सरकार से की गई है बात, मामले को तूल देने की जरूरत नहीं

पंजाब से प्रतिबंधित झंडों के साथ मंडी में वाहनों (CM Jairam on banned flag controversy ) को रोके जाने और झंडे उतारने पर विवाद बढ़ गया है. पंजाब में भी हिमाचल नंबर की गाड़ियों को रोका गया. इसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंजाब सरकार से बात कर इस मामले को सुलझाने की बात कही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

भविष्य के लिए आज जल के महत्व को समझना आवश्यक: राकेश नेगी

जल ही जीवन है, जल है तो कल है. जल की महत्वता के (World Water Day 2022 ) बारे में सब जानते हैं बावजूद उसके पानी की बर्बादी करते हैं. विश्व जल दिवस के अवसर पर रामपुर के ननखड़ी में जल शक्ति विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का (awareness program in rampur) आयोजन किया गया. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में चलेगा AAP सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का 'जादू', सुनिए क्या कह रहे हैं हिमाचल चुनाव प्रभारी

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में इसी साल के आखिर में चुनाव होने वाले हैं और आम आदमी पार्टी अभी से अपनी स्थिति मजबूत करने में जुट गई है. इसी कड़ी में उसने 6 अप्रैल को मंडी जिले में एक बड़ा रोड शो करने की तैयारी की है. मंडी जिला भाजपा के अलावा कांग्रेस के लिए भी अहम है, क्योंकि दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह यहीं से सांसद हैं. हिमाचल में चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन का दावा है कि पंजाब में मिली प्रचंड जीत और सरकार बनने का फायदा हिमाचल में भी होगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...

भू-जल वैज्ञानिकों का खुलासा: घरों में क्रॉस वेंटिलेशन न होने के कारण दीवार और फर्श से हो रहा पानी का रिसाव

इन दिनों जिला ऊना में कई स्थानों पर मकानों की दीवारों और फर्शों से पानी का रिसाव रुकने का नाम नहीं ले रहा. जिसे लेकर लोगों के मन में कई धारणाएं बन रही हैं. उधर, भू-जल वैज्ञानिकों ने इन (WATER COMING OUT FROM HOUSES) घटनाओं के पीछे की सही वजह भी बताई है, जबकि आने वाले समय में लोगों को इसके प्रति आगाह भी किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें : Positive Bharat Podcast: अभी भी नहीं संभले तो...पानी को लेकर होगा तीसरा विश्व युद्ध! जल संरक्षण की खुद से करें शुरुआत

Last Updated :Mar 22, 2022, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.