ETV Bharat / city

भविष्य के लिए आज जल के महत्व को समझना आवश्यक: राकेश नेगी

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 5:40 PM IST

जल ही जीवन है, जल है तो कल है. जल की महत्वता के (World Water Day 2022 ) बारे में सब जानते हैं बावजूद उसके पानी की बर्बादी करते हैं. विश्व जल दिवस के अवसर पर रामपुर के ननखड़ी में जल शक्ति विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का (awareness program in rampur) आयोजन किया गया.

World Water Day 2022
जल दिवस पर रामपुर में जागरूकता शिविर

रामपुर: रामपुर उपमंडल के अंतर्गत ननखड़ी में विश्व जल दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पंचायत के प्रधान व अन्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता राकेश नेगी ने संबोधित करते हुए कहा कि जल हमारे जीवन में बेहद आवश्यक है. जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. ऐसे में जल के संरक्षण के लिए हम सभी को गंभीरता से प्रयास करने चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर जल की उपयोगिता को आज नहीं समझा तो आने वाला हमारा जो भविष्य है वह खतरे में पड़ सकता है.

इस दौरान सहायक अभियंता ने पंचायत के प्रतिनिधियों को शपथ (World Water Day 2022) दिलाई और अपने-अपने क्षेत्र में पानी की सुरक्षा को लेकर कार्य करने की अपील की. उन्होंने प्राकृतिक स्रोतों के बचाव की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि यदि हम आज से पहल करेंगे तभी हम (importance of water) आने वाले कल को सुरक्षित कर सकते हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि ननखड़ी व आसपास के क्षेत्र में पानी को बचाने के लिए पानी बचाओ अभियान चलाया जाएगा.

इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों को सलाह देते हुए बताया कि (awareness program in rampur) जिन लोगों के अपने घर में पानी के नल हैं वह पानी आवश्यकता अनुसार भर कर समय पर बंद कर लें ताकि अन्य लोगों को भी पानी की आपूर्ति हो सके. जिन लोगों के नल से लीकेज की समस्याएं सामने आ रही हैं वह उन नलों को बदल कर नए नलों को लगाएं ताकि पानी की बर्बादी न हो.


ये भी पढ़ें: विश्व जल दिवस: जिन्हें जल संरक्षण रॉकेट साइंस लगता है उनके लिए शिमला का आईआईएएस बेहतरीन उदाहरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.