ETV Bharat / city

शिमला में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 1:15 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 8:46 PM IST

शिमला में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने जमकर (congress protest in shimla) प्रदर्शन किया. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने इस दौरान केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राजीव शुक्ला ने कहा कि (rajeev shukla on petrol price) आज देश की जनता महंगाई से परेशान हैं. देश के शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार पहुंच गई है. रसोई गैस सहित अन्य खाद्य वस्तुएं महंगी हो गई है. आम जनता का जीना मुहाल हो गया है, लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

congress protest in shimla
शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन

शिमला: महंगाई और तेल की बढ़ती कीमतों के चलते कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में आज राजधानी शिमला में कांग्रेस ने (congress protest in shimla) महंगाई के मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया. केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस (protest against central government) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, विधायक अनिरुद्ध सिंह सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने (rajeev shukla on central government) इस दौरान केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. राजीव शुक्ला ने कहा कि आज देश की जनता महंगाई से परेशान हैं. देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार (rajeev shukla on petrol price) पहुंच गई है. रसोई गैस सहित अन्य खाद्य वस्तुएं महंगी हो गई है. आम जनता का जीना मुहाल हो गया है, लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. आम जनता से सरकार को कोई मतलब नहीं है.

शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि महंगाई आज आसमान (congress protest against rising inflation) छू रही है. आम लोगों को घर चलाना मुश्किल हो गया है. महंगाई की वजह से हिमाचल में भाजपा उपचुनाव में चारों सीट हार गई थी. उसके बाद पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए थे, लेकिन अब फिर से तेल की कीमत बढ़ा दी गई है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अगर हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनती है तो पुराने रेट पर पेट्रोल और डीजल मिलेगा.

congress protest in shimla
शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. आम जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी. हिमाचल की पहाड़ी टोपी है, हिमाचल में पहाड़ी टोपी ही चलेगी. इसकी शुरुआत नगर निगम चुनाव से होने जा रही है. महंगाई की हालत यह है कि सिलेंडर 1100 से पहुंच गया है, तेल, खाद्य वस्तुएं महंगी हो गई है. बिजली के रेट बढ़ा दिए गए हैं. एक तरफ बिजली महंगी की जा रही है और दूसरी तरफ कुछ मुफ्त करने की बात की जा रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा आम जनमानस पर महंगाई का बोझ डाल रही है. प्रदेश की जनता इनके झांसे में अब नहीं आने वाली है.

congress protest in shimla
शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन

महंगाई के खिलाफ एडीसी बिलासपुर के माध्यम से युवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन: वहीं, बिलासपुर में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल एडीसी बिलासपुर तोरुल रवीश से मिला और उनके माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया. इस मौके पर आशीष ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 दिनों से लगातार 9 बार पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में वृद्धि की गई है. साथ ही साथ घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में भी 50 रुपये बढ़ोतरी हुई है. इसका विरोध युवा कांग्रेस विरोध करती है.

उन्होंने कहा कि आज देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है और सरकार आये दिन महंगाई बढ़ाती जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में सरकार को चाहिए था कि लोगों को राहत दी जाए लेकिन यहां स्थिति बिल्कुल विपरीत है. उन्होंने कहा कि जैसे ही 5 राज्यों के चुनाव पूर्ण हुए सरकार ने जनता के ऊपर बोझ बढ़ा दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता काबिज करने के लिए आम जनता से बड़े बड़े वायदे किये थे, लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार अपने वादे पूरे करने में पूरी तरह विफल है.

हाल ही में उपचुनाव के नतीजों से साफ हो चुका है कि हिमाचल की जनता ने भाजपा का सूपड़ा साफ करने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस एकजुट है और आगमी विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Election 2022) में भाजपा को पटखनी देकर सत्ता काबिज करेगी. इस मौके पर उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की है कि वो खुद इस मामले में हस्तक्षेप करें और सरकार को आदेश जारी करें कि जल्द से जल्द महंगाई पर नियंत्रण करें. ताकि जनता को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग! लगातार कीमत बढ़ने से उपभोक्ता परेशान

Last Updated :Mar 31, 2022, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.