ETV Bharat / city

आनंद शर्मा पहुंचे शिमला, इस्तीफे को बताया सोनिया गांधी और उनके बीच का मामला

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 3:46 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लकेर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में चुनावी गतिविधियां तेज कर दी हैं. पार्टी को अब बस चुनावी तारीखों के ऐलान का इंतजार है. वहीं, 21 अगस्त को हिमाचल कांग्रेस संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद आनंद शर्मा बुधवार को शिमला पहुंचे हैं. इस दौरान इस्तीफे को लेकर आनंद शर्मा ने कहा कि ये उनके और सोनिया गांधी के बीच का मामला है. पढ़ें पूरी खबर...

Congress leader Anand Sharma on Shimla visit
शिमला पहुंचे पर आनंद शर्मा का स्वागत.

शिमला: शिमला कांग्रेस पार्टी से नाराजगी के चलते हिमाचल कांग्रेस संचालन समिति के पद से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा शिमला (Anand Sharma Visit Shimla) पहुंचे. शिमला के होटल पीटरहॉफ में आनंद शर्मा का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफे देने की बात को सोनिया गांधी और उनके बीच का मामला करार दिया और पार्टी प्लेटफॉर्म में रखने की ही बात कही.

आनंद शर्मा सभी प्रत्याशियों के लिए चुनाव में प्रचार (Congress leader Anand Sharma on Shimla visit) करेंगे. हिमाचल विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Elections 2022) में जो भी उम्मीदवार होंगे उनके लिए प्रचार करते रहेंगे, इसके लिए सोनिया गांधी को बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी.

आनंद शर्मा पहुंचे शिमला. (वीडियो)

आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस देश में कम-बैक करेगी. इसके लिए उन्होंने अनुभव को युवाओं के जोश दोनों को जरूरी बताया. उनका इशारा पार्टी में अनुभवी नेताओं को साथ लेकर चलते की ओर दिखा. आनंद शर्मा ने कहा कि 51 साल उन्होंने पार्टी के लिए समर्पित किए हैं. अब जीवन के सायंकाल में आकर कांग्रेस को छोड़ने का सोच भी नहीं सकते.

Congress leader Anand Sharma on Shimla visit
आनंद शर्मा पहुंचे शिमला.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) से मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके नड्डा से अच्छे संबंध (Anand Sharma Meets JP Nadda) रहे हैं. इसलिए उन्होंने नड्डा से मुलाकात की. इससे पहले शिमला पहुंचने पर आनंद शर्मा के कांग्रेस समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने शिमलावासियों के प्यार, स्नेह और सम्मान के लिए आभार जताया.

बते दें कि 21 अगस्त को कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश इकाई की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा (himachal steering committee congress president) दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद आनंद शर्मा पहली बार शिमला के दौरे पर आए हैं.

26 अप्रैल के कमेटी का गठन: 26 अप्रैल 2022 को कांग्रेस आलाकमान द्वारा आनंद शर्मा को विधानसभा चुनावों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश संचालन समिति के अध्यक्ष नियुक्ति किया गया था, लेकिन इसके बाद हिमाचल में बैठकों को नहीं बुलाया जा रहा था. शिमला में 7 अगस्त को कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक (Congress core committee meeting) हुई थी, जिसमें पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और सचिन पालयट भी पहुंचे थे, लेकिन आनंद शर्मा को इस बैठक में नहीं बुलाया गया.

ये भी पढ़ें: असंतुष्ट आनंद शर्मा से मिले राजीव शुक्ला, बोले... वह पार्टी के प्रति समर्पित हैं, कोई समस्या नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.