ETV Bharat / city

बीजेपी को झटका! प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने पद से दिया इस्तीफा

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 12:57 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 10:00 PM IST

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कृपाल परमार ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप (bjp president suresh kashyap) को अपना इस्तीफा सौंपा है. कृपाल परमारने कहा कि पार्टी में जलील किया जा रहा है. लंबे समय से सीनियर लोगों(senior party leader) को चिन्हित कर प्रताड़ित किया जा रहा है.

kripal parmar
कृपाल परमार

शिमला: हिमाचल प्रदेश उपचुनाव(himachal pradesh by election) में चारों सीटों(by election on four seats) पर हार के बाद बीजेपी(bjp) को एक और झटका लगा है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार(bjp state vice president kripal parmar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कृपाल परमार(bjp state vice president kripal parmar) ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप(bjp state president suresh kashyap) को अपना इस्तीफा सौंपा है.

कृपाल परमार ने कहा कि पार्टी में जलील किया जा रहा है. लंबे समय से सीनियर लोगों(senior party leader) को चिन्हित कर प्रताड़ित किया जा रहा है. परमार ने कहा कि संगठन की प्रताड़ना से अब घुटन महसूस हो रही थी. वहीं, पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप(bjp state president suresh kashyap) ने कहा है कि कृपाल परमार(bjp state vice president kripal parmar) का इस्तीफा अभी तक उन्हें नहीं मिला है.

BJP State Vice President Kripal Parmar resigned from the post
परमार को पोस्ट

कृपाल परमार (Kripal Parmar) ने कहा कि पिछले 4 वर्षों से सुनियोजित ढंग से वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में सरकार और संगठन दोनों को सबूत सहित शिकायत दी गई, लेकिन उन पर कार्रवाई करने की बजाए उन्हें और मजबूत कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि फतेहपुर ((Fatehpur) में जो कुछ भी हुआ वह उन्होंने एक कर्मठ कार्यकर्ता के तौर पर निभाया. फिर चाहे वह टिकट देने का मामला हो या चुनाव लड़ने का मसला हो. उन्होंने कहा कि सब सहने के बाद भी उन्हें जलील करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल: गेयटी थिएटर में देश भर के फिल्म निर्देशकों से रूबरू हो पाएंगे शिमला के दर्शक

Last Updated :Nov 23, 2021, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.