ETV Bharat / city

आम आदमी पार्टी का भाजपा-कांग्रेस पर निशाना, कहा- पंजाब में कार्रवाई के बाद सबसे मुंह चुप हो गए

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 7:43 AM IST

आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी

पंजाब पुलिस के मूसेवाला के हत्यारों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना ( Aam Aadmi Party On BJP Congress) साधा है.आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब की चौपट कानून व्यवस्था कुछ महीनों में पटर पर आ गई. गौरव शर्मा ने कहा कि मूसेवाला के हत्यारों के खिलाफ की गई कार्रवाई से मूसेवाला को चाहने वालों का भी सरकार पर विश्वास बढ़ा है.

शिमला : पंजाब पुलिस के मूसेवाला के हत्यारों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना ( Aam Aadmi Party On BJP Congress) साधा है. पार्टी नेताओं ने पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब बताया. आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष आईडी भंडारी और प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि मान सरकार के गैंगेस्टरों के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई से तय है कि अब पंजाब में गैंगेस्टरों के लिए कोई जगह नहीं है.

कार्रवाई के बाद सब चुप: आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब की चौपट कानून व्यवस्था कुछ महीनों में पटर पर आ गई. गौरव शर्मा ने कहा कि मूसेवाला के हत्यारों के खिलाफ की गई कार्रवाई से मूसेवाला को चाहने वालों का भी सरकार पर विश्वास बढ़ा है. आम आदमी पार्टी की सरकार में किसी को पंजाब का माहौल खराब करने की इजाजत नहीं मिलेगी पंजाब में मान सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेता आरोप लगाते रहे, लेकिन अब गैंगेस्टरों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद सबके मुंह बंद हो गए.

पंजाब में शांति कायम रहेगी: हिमाचल के कांग्रेस और भाजपा के नेता भी मान सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते रहे. अब उनसे सवाल है कि क्या अब वह मान सरकार की गैंगेस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की सराहना करेंगे. कांग्रेस-भाजपा के राज में पंजाब में खनन माफिया और नशा माफिया को सरकारी संरक्षण प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि पंजाब से पूरी तरह से गैंगस्टरों का सफाया होगा. पंजाब के हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी हमारी है. पंजाब की शांति और भाईचारा हर कीमत पर कायम रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें : Himchal Assembly Election 2022: अरविंद केजरीवाल का सोलन दौरा 25 जुलाई को, ठोड़ो ग्राउंड में जनसभा को करेंगे संबोधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.