ETV Bharat / city

इन 26 कांग्रेस नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी, जिला और विधानसभा के बनाए गए प्रभारी

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 10:09 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस ने गतिविधियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में हिमाचल कांग्रेस ने 26 नेताओं को जिला और विधानसभा स्तर पर जिम्मेदारी (Himachal Congress leaders new Responsibilities) सौंपी है. यहां जानिए किस नेता को किस विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Himachal Congress leaders new Responsibilities
26 कांग्रेस नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी

शिमला: हिमाचल कांग्रेस ने 26 नेताओं को जिला और विधानसभा स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ला (Himachal Congress in-charge Rajeev Shukla) की स्वीकृति से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का समन्वयक बनाया है. पठानिया हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त और कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा के साथ कार्य करेंगे.

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिवों (Secretaries of Himachal Pradesh Congress Committee) को विधानसभावार जिम्मेदारी सौंपी . प्रदेश सचिव अनिल शर्मा मंडी सदर, मुनीष शर्मा बल्ह, सेस राम आजाद नाचन, सुरेंद्र शर्मा शीलू सरकाघाट, किशोरी वालिया धर्मपुर, केशव नायक जोगिंद्रनगर, राकेश चौहान द्रंग, योगेश सैनी सुंदरनगर, आदित्य विक्रम सिंह सिराज और रूपेश कंवल करसोग का जिम्मा सौंपा गया है.

जिला कुल्लू में शर्मिला पटियाल मनाली, शशि किरण कुल्लू, सुनील शर्मा सुल्तान आनी और विकास कपूर को बंजार विधानसभा क्षेत्र का जिम्मा सौंपा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को जिला और जोन स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची प्रभारी जिला किन्नौर, महासचिव बृज मोहन सोनी जिला चंबा के सहप्रभारी बनाए गए है.

हिमाचल प्रदेश महासचिव रितेश कपरेट जिला किन्नौर के प्रभारी महासचिव, प्रदेश महासचिव धर्मपाल ठाकुर कार्यकारी अध्यक्ष और शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी (Shimla Parliamentary Constituency) हर्ष महाजन के साथ लगाए गए हैं. धर्मेंद्र धामी प्रभारी महासचिव जिला ऊना, बलविंदर सिंह बबलू सहप्रभारी महासचिव जिला ऊना, प्रदेश महासचिव अविनाश कपिला सहप्रभारी जिला बिलासपुर और विवेक कुमार महासचिव जिला हमीरपुर के सहप्रभारी बनाए हैं.

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस महासचिव महेंद्र स्तान जिला सोलन के प्रभारी (Himachal Congress leaders new Responsibilities) महासचिव लगाए हैं. रोहित वत्स धामी को जिला लाहौल स्पीति में प्रदेश महासचिव भुवनेश्वर गौड़ के सहयोग के लिए जिम्मेदारी दी गई है. वह जिला के सभी ब्लॉकों में संगठनात्मक मामलों में समन्वय स्थापित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.