ETV Bharat / city

हमीरपुर बाजार में दुकानों लगी आग, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 9:17 PM IST

भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर गृह क्षेत्र सिराज पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा (JAIRAM THAKUR ON AAM AADMI PARTY) है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि यह पंजाब नहीं सिराज है. सीएम ने कहा कि आने वाले समय में लोग कई बातें करेंगे. उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चुनावों में हार के कारणों के जांच की चर्चा सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा दी गई प्रतिक्रिया पर कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा ने पलटवार (Rajinder Rana on Prem Kumar Dhumal) किया है. पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...

top ten news himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें.

हिमाचल को बदनाम कर रही आम आदमी पार्टी, सही समय पर लोग देंगे जवाब: जयराम ठाकुर: मंडी में आम आदमी पार्टी के चुनावी शंखनाद (AAP road show in mandi) को लेकर आयोजित रोड शो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam on Aam Aadmi Party) और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. दोनों नेताओं ने आम आदमी पार्टी के रोड शो को फ्लॉप करार दिया है.

सीएम जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर कसा तंज, बोले- यह पंजाब नहीं सिराज है: भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर गृह क्षेत्र सिराज पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा (JAIRAM THAKUR ON AAM AADMI PARTY) है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि यह पंजाब नहीं सिराज है. सीएम ने कहा कि आने वाले समय में लोग कई बातें करेंगे, लेकिन यह कोई अन्य प्रदेश नहीं हिमाचल (CM JAIRAM THAKUR IN SERAJ) है.

एक बार मौका दे हिमाचल, पसंद न आए तो बदल देना: अरविंद केजरीवाल: एक बार मौका दे हिमाचल और पसंद न आए तो बदल देना. यह बात बुधवार को मंडी में आम आदमी पार्टी के रोड शो (Aap road show in mandi) के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Mandi) ने कही. उन्होंने कहा कि दोनों ही दलों ने कई वर्षों तक बारी-बारी हिमाचल प्रदेश को लूटा है. उन्होंने प्रदेश के लोगों से आम आदमी पार्टी को मात्र एक मौका पांच वर्षों के लिए देने की अपील की.

'आप' प्रदेश में नई दुल्हन की तरह, जिसके काम का बाद में चलेगा पता: महेश्वर सिंह: मंडी में बुधवार को आम आदमी पार्टी का रोड शो हुआ, जिसमें अरविंद केजरीवाल से लेकर भगवंत मान समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. हिमाचल में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की सक्रियता ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. इस बीच बयानों का दौर भी जारी है. भाजपा के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने (Maheshwar Singh on AAP) चुटकी लेते हुए आम आदमी पार्टी की तुलना नई दुल्हन से की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस नई दुल्हन के कामकाज का पता तो बाद में चलेगा.

हार की जांच के धूमल के बयान पर राजेंद्र राणा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- हारे लोगों को सीएम बनाना लोकतंत्र की हत्या: उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चुनावों में हार के कारणों के जांच की चर्चा सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा दी गई प्रतिक्रिया पर कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा ने पलटवार (Rajinder Rana on Prem Kumar Dhumal) किया है. उन्होंने कहा कि हारे हुए व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाना उत्तराखंड में लोकतंत्र की हत्या से कम नहीं है.

मुख्यमंत्री ने सुंदरनगर में किया सुकेत देवता मेले का शुभारंभ, जलेब पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का शुभारंभ (Suket devta fair 2022) किया. उन्होंने शुकदेव वाटिका से जवाहर पार्क सुंदरनगर तक निकाली गई शोभा यात्रा में भी भाग लिया. शोभायात्रा में सुकेत रियासत के सैकड़ों देवी-देवताओं ने भाग लिया. इस शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की गई.

सतपाल रायजादा पर सतपाल सत्ती का पलटवार, कही ये बात: हिमाचल प्रदेश में चुनावों की आहट नजदीक आते ही नेताओं के बीच जुबानी जंग और तेज होती जा रही है. भाजपा और कांग्रेस में एक दूसरे को शह और मात देने का खेल अब जोर पकड़ने लगा है. मंगलवार को कांग्रेस के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने भाजपा नेताओं पर कड़ा प्रहार करते हुए हर जगह झोले में नारियल लेकर चलने की बात कही थी. वहीं, अब वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Satti on Satpal Raizada) ने विधायक पर पलटवार करते हुए रायजादा को पहला विकास विरोधी विधायक करार दिया है.

कांगड़ा चाय को यूरोपीयन संघ का जीआई टैग मिलने के आसार, 17 साल पहले मिला था भारत का GI TAG: हिमाचल की कांगड़ा चाय अपने स्वाद के लिए बहुत मशहूर है. अब जल्द ही कांगड़ा टी के खाते में एक और खासियत जुड़ने वाली है. कांगड़ा चाय को यूरोपीय संघ यानी ईयू का जीआई टैग (Kangra tea may get EU GI tag) मिलने की संभावना है. कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Agriculture Minister Virender Kanwar on Kangra Tea) में बताया कि वर्ष 2005 में कांगड़ा चाय को भारत में जीआई टैग मिला था.

कुल्लू के राफ्टिंग स्थलों पर लौटी रौनक, कोर्ट के आदेशों के बाद बहाल हुई साहसिक गतिविधियां: कुल्लू में बीते 2 माह से बंद पड़ी साहसिक गतिविधियां आखिरकार एक बार फिर से बहाल हो गई हैं. हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद अब इन्हें फिर से शुरू कर दिया गया है. वहीं, जिला पर्यटन अधिकारी के बुधवार को राफ्टिंग और अन्य गतिविधियों में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों का निरीक्षण भी किया. ऐसे में कुल्लू के विभिन्न इलाकों में व्यास नदी किनारे (Rafting in Kullu) एक बार फिर से रौनक लौट आई है.

हमीरपुर बाजार में दुकानों और झुग्गी में लगी आग, लाखों का नुकसान: हिमाचल प्रदेश में आग लगने की (fire cases in himachal) घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं. बुधवार को हमीरपुर बाजार में टाउन हॉल के सामने आग लगने से लाखों का नुकसान (Fire broke out in hamirpur market ) हो गया है. नगर परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज ने बताया कि दोपहर 3:00 बजे के बाद अचानक यहां धुआं उठता हुआ दिखा. आग की चपेट में आने से जूते की दो दुकानें और एक बेकरी और झुग्गी भी जलकर राख हो गई है.

त्रिलोकपुर मेले में गांजे सहित धरी हरियाणा की महिला, जांच में जुटी पुलिस: हिमाचल में नशे का काला कारोबार बढ़ता ही जा रहा (drug smuggler in himachal) है. आए दिन प्रदेश में नशे के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. ताजा मामले में जिला मुख्यालय नाहन से 23 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर में आज 60 वर्षीय महिला से पुलिस ने 100 ग्राम गांजा बरामद किया (woman caught with hashish in Trilokpur) है. पुलिस ने महिला के खिलाफ थाना कालाअंब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: मंडी में हुआ आप का मेगा रोड शो, केजरीवाल बोले- दिल्ली, पंजाब के बाद हिमाचल को बनाएंगे भ्रष्टाचार मुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.