ETV Bharat / city

कुल्लू बस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 7:13 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 8:01 PM IST

कुल्लू की सैंज घाटी के जंगला में सोमवार सुबह एक निजी बस खाई में गिर गई (Bus accident in Sainj valley of Kullu). हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि ड्राइवर, कंडक्टर घायल हुए हैं. बस दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटना स्थल का दौरा किया और हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें

KULLU BUS ACCIDENT: हिमाचल में खाई में गिरी निजी बस, 13 लोगों की मौत, हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. कुल्लू की सैंज घाटी के जंगला में सोमवार सुबह एक निजी बस खाई में गिर गई (Bus accident in Sainj valley of Kullu). हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि ड्राइवर, कंडक्टर घायल हुए हैं. बस में कुल 15 लोग सवार थे. मृतकों में एक छात्रा भी बताई जा रही है.

सैंज बस हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, पीड़ित परिवारों से मिलकर व्यक्त की संवेदना

हिमाचल के कुल्लू जिले में निजी बस खाई में गिरने से 13 लोगों की मौत (Kullu bus accident ) हो गई है. वहीं, बस दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटना स्थल का दौरा किया और हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया. इस दौरान सीएम जयराम ने कहा कि मृतकों के आश्रितों को सरकार की तरफ से 5-5 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.

Kullu Bus Accident: आज ही इस बस में लगी थी कंडक्टर गोपाल की ड्यूटी, बताई हादसे की पूरी कहानी

कुल्लू जिले की सैंज घाटी में सोमवार सुबह एक निजी बस सड़क से नीच लुढ़कने के कारण 12 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे में घायल बस कंडक्टर गोपाल सिंह का कहना है कि ये सब कुछ इस तरह से अचानक हुआ कि कुछ समझ में नहीं आया. कुल्लू जिला भाजपा के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा (Kullu BJP President Bhimsen Sharma on Bus Accident) ने भी कुल्लू अस्पताल में घायलों से मुलाकात की है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना भी प्रकट की है.

Kullu Bus Accident: राहत कार्यों में देरी को लेकर भड़के ग्रामीण, विधायक को भी खदेड़ा

हिमाचल के कुल्लू जिले में निजी बस खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत (Kullu bus accident ) हो गई है. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. वहीं, बस हादसे में राहत कार्यों में देरी होने का कारण ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं, बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जब बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी मौके पर पहुंचे, तो विधायक के देर से आने पर ग्रामीण भड़क गए और उनका विरोध किया. जिसके बाद विधायक मौके से निकल गए.

BJP NATIONAL EXECUTIVE MEETING: सीएम जयराम ने सरकार और अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने रखा पार्टी का रिपोर्ट कार्ड

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिमाचल को लेकर एक भी चर्चा हुई. जिसमें सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखा. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद (bjp national executive meeting in hyderabad) में हुई. बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन और राज्य संगठन महामंत्री पवन राणा ने भाग लिया. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 19 राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए.


केंद्रीय शिक्षा मंत्री के निर्देशों के बाद जागा एनआईटी हमीरपुर प्रबंधन और जिला प्रशासन, ट्रेंड किये जाएंगे शिक्षक

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) के निर्देशों के बाद एनआईटी प्रबंधन और जिला प्रशासन (NIT Hamirpur Management and District Administration active) अब एनआईटी हमीरपुर अब फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ विषयों पर शॉर्ट टर्म कोर्स करवाने के लिए कार्य करेगी. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

Gudiya Rape and Murder Case: पांच साल से न्याय की राह तक रही गुड़िया की आत्मा, चुनावी साल में शुरू हो गई राजनीति

चुनावी साल में हिमाचल में गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामले पर एक बार फिर से सियासत शुरू (Politics start over Kotkhai Gudiya rape and murder case) हो गई है. दरअसल हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की जुबान फिसली और उन्होंने गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले को छोटा मामला बता दिया. इसके बाद से सूबे की सियासत गरमा गई है. भाजपा कांग्रेस को घेरने का एक भी मौका नहीं गंवाना चाहती है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिए गए बयान पर सफाई दी है, वहीं, दूसरी ओर भाजपा के नेता प्रतिभा सिंह पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं.

शिमला में पलटा सीमेंट से भरा ट्रक, चालक घायल, ऐसे हुआ हादसा

राजधानी शिमला में सोमवार सुबह एक हादसा हो (Truck accident in shimla) गया. जहां हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सड़क का डंगा बैठने से एक ट्रक पलट गया. ट्रक सीमेंट भरा हुआ था. चालक को हाथ और सिर पर चोट आई है, जिसे आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अग्निपथ योजना युवाओं के साछ छलावा: पूर्व केंद्रीय राज्य गृह मंत्री डॉ. शकील अहमद

चंबा में पूर्व केंद्रीय राज्य गृह मंत्री डॉ. शकील अहमद ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पत्रकारों से (Shakeel Ahmed press conference in Chamba)बातचीत करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) युवाओं के साथ धोखा है. वहीं, उन्होंने कहा कि हिमाचल में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में लौटेगी.

बिलासपुर सदर में मनरेगा के तहत 5 हजार 477 परिवारों को मिला है रोजगार: विनय शर्मा

बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए (Sadar BDO Vinay Sharma in Bilaspur) सदर बीडीओ विनय शर्मा बताया कि सदर विकास खंड के तहत अभी तक 8 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. लोगों को घर द्वार पर मनरेगा के तहत कार्य मिला हुआ है. जिसमें एक हजार के करीब विकास कार्य अभी तक सदर खंड में चले हुए हैं. उन्होंने सदर विकास खंड का पूरा ब्यौरा देते हुए कहा कि अभी तक जिले में 8,031 मनरेगा वर्कर्स सदर में कार्य कर रहे हैं. जिनमें 5 हजार 477 परिवारों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: मंडी में अध्यापक ने पीटा छात्र को, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, पुलिस कर रही जांच

Last Updated :Jul 4, 2022, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.