ETV Bharat / city

अग्निपथ योजना युवाओं के साछ छलावा: पूर्व केंद्रीय राज्य गृह मंत्री डॉ. शकील अहमद

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 12:10 PM IST

चंबा में पूर्व केंद्रीय राज्य गृह मंत्री डॉ. शकील अहमद ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पत्रकारों से (Shakeel Ahmed press conference in Chamba)बातचीत करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) युवाओं के साथ धोखा है. वहीं, उन्होंने कहा कि हिमाचल में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में लौटेगी.

यूपीए
यूपीए

चंबा: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर लगातार कांग्रेस हमलावार होकर इसे युवाओं के साथ धोखा बता रही है. इस योजना को लेकर यूपीए सरकार में मंत्री रहे पूर्व केंद्रीय राज्य गृह मंत्री डॉ. शकील अहमद ने (Shakeel Ahmed press conference in Chamba) सरकार पर तंज कसते हुए जुबानी हमला बोला है. शकील अहमद ने कहा की यह योजना युवाओं के साथ सिर्फ मजाक है.

23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे: उन्होंने कहा की मोदी सरकार पेंशन से बचने के लिए इस तरह की योजनाओं को शुरू कर रही ,जिसका कोई लाभ नहीं है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में 27 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठाए गए थे. मोदी सरकार के कार्यकाल में 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गए , इससे पता चलता है कि मोदी सरकरा कितनी जिम्मेदारी से अपना काम कर रही है. बता दें कि शकील अहमद इन दिनों हिमाचल प्रदेश के निजी दौरे पर डलहौजी पहुंचे हुए है.

वीडियो

हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनेगी: शकील अहमद ने कहा कि हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections)में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हमारी दो राज्यों की सरकारों ने पुरानी पेंशन बहाल कर दी और आने वाले समय में जहां -जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी वहां पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.