ETV Bharat / city

ITI admission in Himachal: 15 जनवरी तक आईटीआई में प्रवेश ले सकेंगे छात्र, संस्थान स्तर पर करवाया जा रहा स्पॉट राउंड

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 4:22 PM IST

तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि आईटीआई में सत्र 2021-22 के लिए रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर 15 जनवरी, 2022 तक केवल कार्य दिवसों में स्पॉट राउंड (Spot round for ITI admission) करवाया जा रहा है. वहीं, जो अभ्यर्थी ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं वे अपना पंजीकरण ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर कर सकते हैं.

ITI admission in Himachal
हिमाचल में आईटीआई प्रवेश

मंडी: प्रदेश के राजकीय एवं निजी आईटीआई में सत्र 2021-22 के लिए रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर 15 जनवरी, 2022 तक केवल कार्य दिवसों में स्पॉट राउंड करवाया जा रहा है. तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि स्पॉट राउंड में (Spot round for ITI admission) केवल ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं वे अपना पंजीकरण ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर कर सकते हैं. अभ्यर्थी पोर्टल से अपने आवेदन फार्म का प्रिंट निकालना सुनिश्चित करें. विवेक चंदेल ने बताया कि ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी रिक्त सीटों (ITI admission in Himachal ) पर प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर व्यक्तिगत रूप से आवेदन फार्म, शैक्षणिक व अन्य दस्तावेज और फोटो, पहचान पत्र सहित पहुंचना सुनिश्चित करें.


ये भी पढ़ें : Weather update of himachal: ठंड से नहीं मिलने वाली राहत, हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के आसार

आवेदन पत्र दैनिक आधार पर सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक लिए जाएंगे और उसके बाद मेरिट सूची बनाई जाएगी. दोपहर 2:30 बजे से मेरिट अनुसार रिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. प्रवेश मिलने (ITI admission in Himachal) की सूरत में निर्धारित सभी प्रकार के शुल्क उसी समय जमा करवाने होंगे. उन्होंने बताया कि खाली सीटों के बारे में संबंधित संस्थान से व्यक्तिगत रूप में या दूरभाष के माध्यम से भी जानकारी हासिल की जा सकती है.

ये भी पढ़ें : मनाली विंटर कार्निवाल: महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कुल्लवी नाटी डालकर मोह लिया सभी का मन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.