ETV Bharat / city

करसोग के नरोल गांव में पुलिस की दबिश, घर की छत से बरामद की 15 लीटर देसी लाहण

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 12:22 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 10:26 PM IST

karsog-police-caught-15-liters-of-desi-lahan-in-narol-village
फोटो.

करसोग के नरोल में पुलिस ने रिहायशी मकान में दबिश देकर 15 लीटर देसी लाहण बरामद की है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुवार की देर रात की है. डीएसपी गीताजंलि ठाकुर ने कहा कि आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मंडी: करसोग में नशे के अवैध कारोबार खिलाफ की गई कार्रवाई में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. यहां गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी की अगुआई में पुलिस ने गुरुवार की देर रात नरोल गांव में एक रिहायशी मकान में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने यहां 15 लीटर देसी लाहण पकड़ी. पुलिस ने छापेमारी की किसी को भनक तक नहीं लगने दी. ऐसे में अवैध देसी लाहण निकालने वाले व्यक्ति को संभलने तक का भी मौका नहीं मिला. पुलिस ने अवैध लाहण रखने के जुर्म में व्यक्ति के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक करसोग पुलिस एक प्राइवेट वाहन में नरोल पुल पर देर रात गश्त पर दी. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव नरोल, डाकखाना काओ में एक व्यक्ति देवी सिंह पुत्र परसराम ने अपने रिहायशी मकान में अवैध देसी लाहण निकालने के लिए भट्टी लगाई है. इस सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर से कुफरीधार के उपप्रधान लीलाधर को फोन करके छापेमारी अभियान में शामिल किया और पुलिस देवी राम के रिहायशी मकान पर पहुंची. इस छापेमारी के वक्त देवी सिंह घर पर मौजूद था.

पुलिस ने गवाहों की उपस्थिति में तलाशी अभियान शुरू कर दिया. जिसमें रिहायशी मकान की ऊपर की मंजिल में रसोईघर के साथ एक छोटे कमरे में भट्टी लगी थी. यहां लोहे के चूल्हे पर अवैध शराब निकालने के लिए एल्मुनियम के दो पतीले रखे गए थे, जिसमें एक पतीले से रबड़ की पाइप बाहर निकाली गई थी, जिससे शीशे की बोतल में लाहण निकली जा रही थी. इसके साथ ही हरे रंग की 15 लीटर की प्लास्टिक की कैनी में शराब से भरी हुई पाई गई. पुलिस ने अवैध शराब निकालने के प्रयोग में लाये जा रहे सामान को जब्त कर दिया और देसी लाहण को भी कब्जे में लिया. इसके साथ ही देवीराम के खिलाफ अवैध शराब निकालने के जुर्म में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि देर रात गुप्त सूचना के आधार पर नरोल गांव के देवी सिंह के रिहायशी मकान में दबिश दी गई. इस दौरान रसोई घर के साथ शराब की अवैध भट्टी पकड़ी गई और साथ ही 15 लीटर की देसी शराब की कैनी भी बरामद की गई. इस जुर्म में देवी सिंह के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: MLA जवाहर ठाकुर का विवादित बयान, बोले- पति की मृत्यु होने पर एक साल तक मातम मनाती है पत्नी

Last Updated :Nov 7, 2021, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.