ETV Bharat / city

himachal seat scan:...और 2017 में शिखर पर पहुंच गया सिराज, 5वीं बार चुनाव जीते जयराम ठाकुर बने CM, जानें VVIP सीट पर क्या हैं समीकरण ?

author img

By

Published : Jul 27, 2022, 8:03 PM IST

Seraj Assembly Seat ground report
सिराज विधानसभा क्षेत्र की चुनावी जंग.

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 सीट स्कैन में आज हम सिराज विधानसभा सीट (Seraj Assembly Seat ground report) की बात करेंगे. सिराज विधानसभा सीट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह विधानसभा क्षेत्र है इस लिहाज से यह सबसे हॉट सीट में से एक है. सिराज विधानसभा सीट (पहले चच्योट) भाजपा का गढ़ रहा है, लेकिन इस साल चुनाव की दृष्टि से सिराज विधानसभा क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है. तो आइये जानते हैं क्या है (himachal seat scan) यहां की जनता का मूड?

मंडी: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर हर दल ने कमर कस ली है. कई बड़े चेहरों की साख इस चुनाव में दांव पर होगी, इनमें से सबसे बड़ा चेहरा हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर. उनकी वजह से मंडी जिले की सिराज विधानसभा सीट इस बार की सबसे हॉट सीट रहने वाली है. वैसे तो जयराम ठाकुर यहां से लगातार 5 बार विधानसभा पहुंच चुके हैं लेकिन इस बार सबकी नजरें इस सीट पर रहेंगी. क्योंकि इस बार ये प्रदेश के मुख्यमंत्री की सीट है. विधानसभा चुनाव से पहले ETV भारत प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के सूरत-ए-हाल से रू-ब-रू करवा रहा है (himachal seat scan) है. ऐसे में हिमाचल सीट स्कैन में आज हम बात करने जा रहे हैं सिराज विधानसभा क्षेत्र (seraj assembly seat ground report) की...

हिमाचल प्रदेश की राजनीति में मंडी जिला कई बार सत्ता के शिखर तक पहुंचने से चूकता रहा है. ठाकुर कर्म सिंह, पंडित सुखराम सहित कौल सिंह ठाकुर अपने-अपने समय में मुख्यमंत्री पद के सशक्त उम्मीदवार रहे, लेकिन सत्ता के शिखर तक नहीं पहुंच पाए. इधर, वर्ष 2017 के चुनाव में किसी ने कल्पना तक नहीं की थी कि सीएम का पद मंडी जिला की झोली में आ गिरेगा. जयराम ठाकुर सिराज सीट से पांचवी बार जीत के लिए मैदान में थे. उन्होंने चुनाव में जीत हासिल की और परिस्थितियां ऐसी बनीं कि उन्हें मुख्यमंत्री पद मिला. इस तरह हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की सिराज सीट अचानक से वीवीआईपी हो गई. सिराज का विधायक सीएम बना और एक समय पिछड़ा हुआ क्षेत्र कहा जाने वाला सिराज विकास की दौड़ में अग्रणी हो गया.

sukhram pandit kaul singh thakur
सुखराम पंडित और कौल सिंह ठाकुर. (फाइल फोटो)

पहले चच्योट थी विधानसभा सीट: सिराज सीट का नाम पहले चच्योट था. मौजूदा वक्त में कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में ये 29वीं विधानसभा सीट है. यह मंडी जिले का पहाड़ी इलाका है. इस दुर्गम इलाके में सड़क निर्माण व अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहा है. यह इलाका अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है. यहां जंजैहली घाटी सहित कई दर्शनीय पर्यटन स्थल (Tourist Places in Siraj Assembly Constituency) हैं. पहाड़ी इलाका होने के कारण विकास की रफ्तार धीमी रही है. हालांकि सीएम जयराम ठाकुर पूर्व में चार बार विधायक बन चुके थे और प्रेम कुमार धूमल सरकार में ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री भी रहे थे. जयराम ठाकुर हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष भी रहे हैं. हालांकि जयराम ठाकुर के सीएम बनने के बाद सिराज ही नहीं बल्कि मंडी जिला वीवीआईपी हो गया और यहां विकास के काम तेज गति से होने लगे.

Seraj Assembly Constituency MLA Jairam Thakur
सिराज विधानसभा क्षेत्र से विधायक जयराम ठाकुर. (फाइल फोटो)

जयराम ठाकुर के सीएम बनने के बाद बदली क्षेत्री की तस्वीर: सिराज इलाके में सेब उत्पादन भी काफी होता है. इस इलाके में सब्जियों का उत्पादन भी होता है. यहां के किसान मटर, फ्रांसबीन, आलू, मक्की आदि फसलें उगाते हैं. बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन ने इलाके की आर्थिक तस्वीर बदली है. जयराम ठाकुर के सीएम बनने के बाद से यहां नई सड़कों का निर्माण भी हुआ है और पहले से मौजूद सड़कों की दशा भी सुधरी है. मंडी जिला में पहाड़ी इलाके में शिकारी देवी माता का मंदिर है और कई देवस्थान हैं. देव मतलोड़ा यहां के विख्यात देव हैं.

Seraj Assembly Seat ground report
जयराम ठाकुर के सीएम बनने के बाद बदली क्षेत्री की तस्वीर.

सिराज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का दबदबा: दो दशक से भी अधिक समय से सिराज विधानसभा सीट (पहले चच्योट) पर भाजपा का दबदबा रहा है. जयराम ठाकुर यहां 1998 से निरंतर चुनाव जीतते आ रहे हैं. कांग्रेस के चेतराम ठाकुर उनके चिर प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. पिछले चुनाव में जयराम ठाकुर ने चेतराम ठाकुर को 11,254 मतों के अंतर से हराया था.

Seraj Assembly Seat ground report
सिराज विधानसभा सीट पर जीत का अंतर.

आंकड़ों के आइने में सिराज विधानसभा सीट: वर्ष 2017 में सिराज सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस में ही था. हालांकि यहां से कुल पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. सिराज विधानसभा सीट (Seraj assembly seat) में मतदाताओं की कुल संख्या (सर्विस वोटर्स सहित) 74,825 थी. इसमें 38641 पुरुष व 35992 महिला मतदाता थीं. इसके अलावा 192 सर्विस वोटर्स थे. सिराज में वर्ष 2017 में भाजपा से जयराम ठाकुर, कांग्रेस से चेतराम ठाकुर, बसपा से सुंदर लाल व दो निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र कुमार व दिले राम थे.

Seraj Assembly Seat ground report
सिराज विधानसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट.

जयराम ठाकुर को 35,519 मत प्राप्त हुए. इसी तरह चेतराम ठाकुर को 24,265, दिले राम को 2,214, नरेंद्र कुमार को 412 व सुंदर लाल को 332 मत हासिल हुए. नोटा पर भी 378 वोटर्स ने बटन दबाया. कुल 63,228 मत पड़े, जिसमें से जयराम ठाकुर ने 56 फीसदी से अधिक वोट हासिल किए. इस तरह जयराम ठाकुर लगातार पांचवीं बार सिराज से चुनाव जीते. वर्ष 1998 से लेकर 2007 तक ये विधानसभा क्षेत्र चच्योट के नाम से जाना जाता था. फिर पुनर्सीमांकन के बाद इसका नाम सिराज हुआ.

Seraj Assembly Seat ground report
सिराज विधानसभा क्षेत्र की चुनावी जंग..

ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan: 1982 से BJP का गढ़ रहा है हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र, इस बार जनता किसका देगी साथ, जानिए चुनावी समीकरण

सिराज को सीएम जयराम की सौगात: एक साल के अंतराल में पहली जुलाई 2021 को सीएम जयराम ठाकुर ने सिराज में 9.20 करोड़ के विकास कार्य समर्पित किए. उससे पहले 2020 में दिसंबर महीने में 197 करोड़ के 53 विकास परियोजनाएं शुरू कीं. अकेले सिराज विधानसभा क्षेत्र में मार्च 2022 तक 1094 किलोमीटर से अधिक सड़कें बनाई गई हैं. क्षेत्र की 78 में से 76 पंचायतें सड़क से जुड़ गई हैं. कुल 274 गांवों में से 214 गांव सड़क सुविधा से जुड़े हुए हैं. सीएम के गृह क्षेत्र सिराज में 25 किलोमीटर के दायरे में बगस्याड़ व जंजैहली में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर्स बैठते हैं. शिमला में सचिवालय में सिराज विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग से सेल है, जहां उक्त विधानसभा क्षेत्र की सभी दिक्कतों को सुना जाता है.

cm jairam thakur and chet ram thakur.
सीएम जयराम ठाकुर और चेतराम ठाकुर.

पहले ये स्थिति नहीं थी. इलाके के किसानों को अपनी उपज मंडियों तक पहुंचाने में कठिनाई पेश आती थी. पीठ पर ढोकर सड़क तक लाते थे और वहां से मंडियों तक पहुंचाते थे. सिराज में अब नाबार्ड के तहत 8 परियोजनाओं पर 76 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं. लोक निर्माण विभाग इस समय शिक्षा, स्वास्थ्य व पशुपालन जैसे विभागों की 67 परियोजनाएं प्रगति पर हैं. जलशक्ति विभाग ने भी काफी धनराशि सिराज पर खर्च की है. जलशक्ति विभाग की 262 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएं चल रही हैं. हर घर को नल से जल के तहत 275 गांवों को कवर कर लिया गया है.

बस सिराज को जिला बनाना रह गया बाकी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने गृह क्षेत्र (Seraj Assembly Constituency MLA Jairam Thakur) में इतना विकास कार्य करवा दिया है कि वहां एक दिलचस्प चर्चा होती है. लोग मजाक-मजाक में ये कहने लग गए हैं कि इतना कुछ करवा दिया है सीएम साहब ने कि अब सिराज को जिला बनाना बाकी रह गया है. यहां प्रशासनिक इमारतें बनी हैं, सड़कों का जाल बिछा है, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में कई काम हुए हैं. सीएम बनते ही जयराम ठाकुर ने सिराज विधानसभा क्षेत्र में थुनाग में मिनी सचिवालय का शिलान्यास किया था. जंजैहली में विकास कार्यों की बयार बह रही है. वहां सरकार ने पर्यटन उत्सव करवाया है. लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह बना है. जंजैहली में बहुमंजिला पार्किंग (Multi storey parking in Janjehli) की सुविधा है. खड्डों पर पुल बनाए गए हैं. स्कूलों में विज्ञान संकाय शुरू हुए हैं.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan: कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की जनता किसका देगी साथ, जानिए क्या हैं समीकरण ?

बाली चौकी को मिल रही उपेक्षा: ऐसा नहीं है कि सिराज में सब भला ही भला है, कुछ इलाका ऐसा भी है, जिस पर सरकार की इनायत नहीं हो रही है. माना जाता है कि ये इलाके कांग्रेस समर्थक हैं. खैर, ये अलग बात है, लेकिन यहां बालीचौकी इलाके की व्यथा दर्ज (Seraj Assembly Constituency Issues) करना भी जरूरी है. बालीचौकी को सीएम जयराम ठाकुर ने बालीचौकी में एसडीएम कार्यालय दिया है. थाची में सब-तहसील का ऐलान किया गया है. बाली चौकी की जनता की डिमांड है कि यहां सिविल अस्पताल की सुविधा (Civil Hospital in Seraj) दी जाए. सिराज में जंजैहली व बगस्याड़ में 25 किलोमीटर के दायरे में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर्स हैं, लेकिन बालीचौकी में 70 किलोमीटर के दायरे में सिविल अस्पताल नहीं है. यही नहीं, बालीचौकी में चार साल से कृषि विकास अधिकारी की पोस्ट खाली है.

Seraj Assembly Constituency Issues
सिराज विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे.

वीरभद्र सिंह के खास चेतराम ठाकुर: जयराम ठाकुर के खिलाफ चेतराम ठाकुर चुनाव लड़ते आए हैं. चेतराम ठाकुर तीन चुनाव हार चुके हैं. वे वीरभद्र सिंह के खास समर्थक रहे हैं. इस बार सिराज से विजयपाल सिंह और गौरजा ठाकुर के नाम की चर्चा है. पूर्व में पंडित शिवलाल भी यहां से चुनाव लड़ चुके हैं. चेतराम ठाकुर के चुनाव हारने के बाद कांग्रेस सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Himachal Chief Minister Virbhadra Singh) उन्हें कोई न कोई पद सौंपते रहे हैं. चेतराम ठाकुर के समर्थक कहते हैं कि उन्होंने सिराज में सब्जी मंडी, मिल्क चिलिंग प्लांट सहित कई स्कूल व पीएचसी खुलवाने में योगदान दिया है. फिलहाल, 2022 में भाजपा की तरफ से जयराम ठाकुर ही सिराज में चुनाव लड़ेंगे. देखना है कि विपक्ष की तरफ से किसे टिकट मिलता है.

ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan: भोरंज विधानसभा सीट पर 32 वर्षों से BJP का दबदबा, इस बार गुटबाजी होगी चुनौती, जानें चुनावी समीकरण

ये भी पढ़ें: फ्लैश बैक: वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव का गणित और पहाड़ में नए राजनीतिक दौर की शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.