ETV Bharat / city

बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाजपा को सबक सिखाने की जरूरत: प्रतिभा सिंह

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 5:11 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी
प्रतिभा सिंह

कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने कहा कि आज बढ़ती महंगाई के खिलाफ जनता को केंद्र और प्रदेश सरकार को सबक सिखाने की जरूरत है. आज महंगाई ने सबकी कमर तोड़ कर रख दी है. लोगों को अब इस महंगाई के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है. तभी केंद्र और प्रदेश सरकार को सही सबक मिलेगा.

मंडी: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव को लेकर जहां प्रचार अभियान जोरों से चला हुआ है, वहीं आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार जारी है. महंगाई व बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र और राज्य सरकार पर हमलावर है. वीरवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने महंगाई व बेरोजगारी को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के गागल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज बढ़ती महंगाई के खिलाफ जनता को केंद्र और प्रदेश सरकार को सबक सिखाने की जरूरत है.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय सीट पर इस वक्त पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. देश यह देखना चाहता है कि बढ़ती महंगाई और झूठे आश्वासनों पर यहां की जनता क्या संदेश देती है. उन्होंने कहा कि आज महंगाई ने सबकी कमर तोड़ कर रख दी है और शादी-विवाह के लिए लोगों को सोने का छोटा सा टुकड़ा खरीदने के लिए भी लाखों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को अब इस महंगाई के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है, तभी केंद्र और प्रदेश सरकार को सही सबक मिलेगा.

वीडियो

प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही विकास के नाम पर वोट मांगा है, जबकि भाजपा हर बार चुनावों में कोई न कोई मुद्दा लेकर जनता को गुमराह करने पहुंच जाती है. उन्होंने कहा कि स्व. वीरभद्र सिंह ने जो विकास के कार्य किए हैं, आज कांग्रेस पार्टी को उसके बदले में वोट देकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि स्व. वीरभद्र सिंह आज हमारे बीच में मौजूद नहीं हैं, लेकिन वो जहां भी हैं वहां से ये जरूर देख रहे हैं कि कौन उनके साथ आज भी खड़ा है.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के गागल, नेरचौक, रिवालसर और लेदा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और अपने लिए समर्थन मांगा. इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन के विरोध में शिमला में प्रदर्शन, केंद्र सरकार को घेरा

Last Updated :Oct 21, 2021, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.