ETV Bharat / city

वर्चुअल रूप से आयोजित होगी चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस, अध्यापकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 5:45 PM IST

स्कूलों में होने वाले चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस वर्चुअल रूप में आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए डाइट मंडी में इन दिनों स्कूल अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी अमरनाथ राणा ने बताया कि 13 नवंबर तक जिला के सभी ब्लॉकों को प्रशिक्षण दे दिया जाएगा.

Children Science  Congress Competition will be celebrated virtual in mandi due to corona
Children Science Congress Competition will be celebrated virtual in mandi due to corona

मंडीः विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते इस बार स्कूलों में होने वाले चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस वर्चुअल रूप में आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए डाइट मंडी में इन दिनों स्कूल अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

इसकी जानकारी देते हुए उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी अमरनाथ राणा ने बताया कि मंगलवार को बाली चौकी, गोहर, कटौला, पद्दर, भंगरोटू, मंडी, सैहगल ब्लॉक के स्कूलों को प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने बताया कि 13 नवंबर तक जिला के सभी ब्लॉकों को प्रशिक्षण दे दिया जाएगा

वीडियो

अमरनाथ राणा ने बताया कि चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के लिए जिला में अभी तक 3000 बच्चों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में क्विज प्रतियोगिता, मैथेमेटिक्स ओलंपियाड, साइंस एक्टिविटी, साइंस प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

आपको बता दें कि हर साल चिल्ड्रन साइंस कंपटीशन का आयोजन स्कूलों में ब्लॉक व जिला स्तर पर आयोजित किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते यह प्रतियोगिता वर्चुअल माध्यम से करवाई जा रही है.

चिल्ड्रन साइंस कंपटीशन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को विज्ञान से जुड़े नई तकनीकों से रूबरू करवाना व विज्ञान में उनकी और अधिक रूचि को बढ़ाना है, ताकि उनका उज्जवल बन सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.