ETV Bharat / city

रोजगार व महंगाई को लेकर सरकार से सवाल करेंगे प्रदेश के युवा: अमित पठानिया

author img

By

Published : Apr 16, 2022, 3:28 PM IST

HIMACHAL YOUTH CONGRESS ON UNEMPLOYMENT
बेरोजगारी पर हिमाचल युवा कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार को बढ़ती बेरोजगारी पर घेरने का मन बना लिया (HIMACHAL YOUTH CONGRESS ON UNEMPLOYMENT) है. जिलके खिलाफ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है. अभियान के तहत युवा कांग्रेस गांव-गांव जाकर युवाओं को बेरोजगारी-महंगाई के मुद्दे पर जागरूक (HIMACHAL YOUTH CONGRESS ON INFLATION ) करेंगे. वहीं, बैठक के दौरान उन्होंने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा.

कुल्लू: युवा कांग्रेस लगातार बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ भाजपा सरकार को घेरे हुए है. कुल्लू में बैठक के दौरान हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अमित पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में युवाओं के लिए सरकार द्वारा किस तरफ से रोजगार की व्यवस्था की गई और बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार के द्वारा क्या कदम उठाए (YOUTH CONGRESS MEETING IN KULLU) गए. इन सब सवालों का जवाब इस साल प्रदेश के युवा सरकार से पूछेंगे और सरकार से इसका जवाब भी लिया (HIMACHAL YOUTH CONGRESS ON UNEMPLOYMENT) जाएगा.

अमित पठानिया ने कहा कि अब प्रदेश भर में युवा कांग्रेस ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है और गांव-गांव जाकर युवाओं को बेरोजगारी महंगाई के मुद्दे पर जागरूक किया जा रहा है, ताकि आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश का युवा बेरोजगारी व महंगाई के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को करारा जवाब दे (HIMACHAL YOUTH CONGRESS ON INFLATION ) सके. उपाध्यक्ष ने कहा कि युवा कांग्रेस के द्वारा अभियान शुरू कर दिया गया है. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार रिपीट होने की बात तो करती है, लेकिन उनके द्वारा क्या विकास कार्य किए गए और युवाओं के लिए ऐसी कौन सी नीति तैयार की गई, जिससे वह प्रदेश में रिपीट होने की बात करते हैं. भाजपा अब दिन में भी सपने देखने लगी है जिस कारण वह इस तरह के बयान दे रहे (HIMACHAL YOUTH CONGRESS ON BJP) हैं.

वीडियो.

वहीं, अमित पठानिया ने आम आदमी पार्टी पर भी सवाल करते हुए कहा कि पंजाब में वह लोगों को भ्रमित कर सत्ता में तो आ (HIMACHAL YOUTH CONGRESS ON AAP) गए, लेकिन अब किस तरह से वह अपने वायदों को पूरा करेंगे इसके लिए भी आम आदमी पार्टी के पास कोई नीति नहीं है. उन्होंने कहा कि पंजाब में उन्होंने बिजली फ्री देने की बात कही, लेकिन अभी तक उनकी यह बात धरातल पर सच साबित नहीं हुई है.

मंडी में अरविंद केजरीवाल के द्वारा रोड शो किया गया. जब उसमें छानबीन की गई तो पता चला कि यहां पर बाहरी राज्यों से किराए पर लोगों को लाया गया था. ऐसी ही रैली करने की बात अब कांगड़ा जिले में कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता जागरूक है और वे आम आदमी पार्टी के द्वारा दिए जा रहे हैं झूठे आश्वासनों में नहीं आने वाली है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में उभरकर सामने नहीं आ पाएगी.

ये भी पढ़ें:बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल, विभिन्न मुद्दे को लेकर विशाल आंदोलन करेगी युवा कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.