ETV Bharat / city

पीएम मोदी ने कहा- पानी की एक-एक बूंद बचाएं, पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा, पढ़ें बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 11:00 AM IST

पीएम मोदी ने विश्व जल दिवस पर पानी की एक-एक बूंद बचाने का अपना आह्वान दोहराया. साथ ही उन्होंने जल संरक्षण की दिशा में काम करने वाले सभी लोगों और संगठनों की तारीफ भी की. सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam on importance of water) ने भी ट्वीट कर जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया है. पाकिस्तान के रोही, सुक्कुर में अपहरण के असफल प्रयास के बाद 18 वर्षीय एक हिंदू लड़की पूजा ओड की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई (Hindu girl shot for protesting). पढ़ें बड़ी खबरें...

hp hindi news
हिमाचल हिंदी समाचार

World Water Day 2022: जानें विश्व जल दिवस के इतिहास, पीएम मोदी ने कहा- पानी की एक-एक बूंद बचाएं

पीएम मोदी ने विश्व जल दिवस पर पानी की एक-एक बूंद बचाने का अपना आह्वान दोहराया. साथ ही उन्होंने जल संरक्षण की दिशा में काम करने वाले सभी लोगों और संगठनों की तारीफ भी की. बता दें कि, ग्लोबल वार्मिंग के अलावा बढ़ती हुई आबादी और संसाधनों के अधिक उपभोग के साथ-साथ पानी की कमी, एक प्रमुख समस्या के रूप में सामने आ रहा है. भारत भी उन देशों में शामिल है, जिसे आने वाले वर्षों में पानी की कमी से जूझना पड़ सकता है.

World Water Day 2022: जल की हर बूंद जीवनदान से कम नहीं, पानी के बिना जीवन असंभव: सीएम जयराम

22 मार्च को पूरी दुनिया में विश्व जल दिवस (World Water Day 2022) मनाया जा रहा है. इसे पानी के महत्व को समझने और पानी के संरक्षण के प्रति जागरुकता फैलाने का दिन भी कहा जा सकता है, क्योंकि हर साल इसी दिन पानी से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की जाती है और भविष्य के लिए पानी को संरक्षित करने का संकल्प भी लिया जाता है. सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam on importance of water) ने भी ट्वीट कर जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया है.

पाकिस्तान में अपहरण का विरोध करने पर हिंदू लड़की को मारी गोली

पाकिस्तान के रोही, सुक्कुर में अपहरण के असफल प्रयास के बाद 18 वर्षीय एक हिंदू लड़की पूजा ओड की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई (Hindu girl shot for protesting). बता दें कि, हर साल अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित कई महिलाओं, विशेष रूप से सिंध पाकिस्तान में हिंदुओं का अपहरण किया जाता है और धार्मिक चरमपंथियों द्वारा उनका जबरन धर्म परिवर्तन किया जाता है. 2013 और 2019 के बीच जबरन धर्मातरण की 156 घटनाएं हुईं.

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा, जानें कितने रुपये बढ़े दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. इस बीच एक बार फिर कीमतों में इजाफा हुआ है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें मंगलवार को अचानक बढ़ा दी गई है. सरकार ने कुल 137 दिनों के बाद इसकी कीमतों में वृद्धि की है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के लिए अब 96.21 रुपये / लीटर चुकाने होंगे जबकि डीजल के लिए 87.47 रुपये / लीटर देने होंगे.

22 March 2022: शिमला में सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

राजधानी में सब्जी की कीमतों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज प्याज 45 रुपये और अदरक 60 रुपये (VEGETABLES PRICE IN SHIMLA) प्रति किलो है. वहीं, शिमला में फलों के दाम (fruits price in shimla) की बात करें, तो सेब के दाम आसमान छू रहे हैं. अनाज, फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं.

Gold-Silver Rate: आज सोने और चांदी के दाम में कितना हुआ बदलाव, जानिए यहां

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज शिमला में 22 कैरेट सोने के दाम 48,690 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोने के दाम 51,120 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, आज चांदी 725 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

धामी को हां और धूमल को ना, हार और जनादेश भाजपा के निर्णय का आधार?

खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद भी उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है, लेकिन ऐसा ही एक वाक्या हिमाचल में भी पेश आया था जब सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल अपनी सीट हार गए थे जिसके बाद बीजेपी ने धूमल की जगह जयराम ठाकुर को दी थी. धामी और धूमल की हार मतातंर में पांच हजार का फासला है, ऐसे में लोकप्रियता और जनता का जनादेश तो बीजेपी के लिए कोई पैमाना नहीं है यह तो तय है. धूमल महज दो हजार के लगभग मतों से हारे थे, जबकि धामी की हार का मतातंर सात हजार है.

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कुनबे में भगदड़, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने 'हाथ' छोड़ पकड़ी 'झाड़ू'

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में सेंधमारी शुरू हो गई है. युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है. दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रेस वार्ता कर हिमाचल प्रदेश के यूथ कांग्रेस के कई सदस्यों को आम आदमी पार्टी में शामिल किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल में अब लोगों के पास आम आदमी पार्टी विकल्प के तौर पर है. कांग्रेस और बीजेपी के कई कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल (himachal Youth Congress members join aap) हो रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

हिमाचल में चलेगा AAP सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का 'जादू', सुनिए क्या कह रहे हैं हिमाचल चुनाव प्रभारी

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में इसी साल के आखिर में चुनाव होने वाले हैं और आम आदमी पार्टी अभी से अपनी स्थिति मजबूत करने में जुट गई है. इसी कड़ी में उसने 6 अप्रैल को मंडी जिले में एक बड़ा रोड शो करने की तैयारी की है. मंडी जिला भाजपा के अलावा कांग्रेस के लिए भी अहम है, क्योंकि दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह यहीं से सांसद हैं. हिमाचल में चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन का दावा है कि पंजाब में मिली प्रचंड जीत और सरकार बनने का फायदा हिमाचल में भी होगा. इसके पीछे जैन तर्क देते हैं कि पंजाब से हिमाचल की 18 विधानसभा सीटें लगती हुई हैं और 40 विधानसभा सीटों पर पंजाब का असर देखने को मिलेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर

ये भी पढ़ें : LPG Price: एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा, जाने नई दरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.