ETV Bharat / city

धामी को हां और धूमल को ना, हार और जनादेश भाजपा के निर्णय का आधार?

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 10:53 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 7:31 PM IST

खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद भी उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है, लेकिन ऐसा ही एक वाक्या हिमाचल में भी पेश आया था जब सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल अपनी सीट हार गए थे जिसके बाद बीजेपी ने धूमल की जगह जयराम ठाकुर को दी थी. धामी और धूमल की हार मतातंर में पांच हजार का फासला है, ऐसे में लोकप्रियता और जनता का जनादेश तो बीजेपी के लिए कोई पैमाना नहीं है यह तो तय है. धूमल महज दो हजार के लगभग मतों से हारे थे, जबकि धामी की हार का मतातंर सात हजार है. यक्ष प्रश्न यह है कि सत्ता तक पहुंचने के बाद एक जैसे सियासी हालातों में भाजपा के कर्ताधर्ताओं के निर्णय अलग क्यों?

पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और पुष्कर सिंह धामी
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और पुष्कर सिंह धामी

हमीरपुर: सात हजार के मतातंर से चुनाव हारने वाले पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के सीएम बन गए हैं. भाजपा हाईकमान के इस निर्णय से हिमाचल में सियासी चर्चाएं तेज हो गई. सियासी फिजाओं में चर्चा है कि आखिर हार के बावजूद धामी को हां तो धूमल को ना क्यों? क्या वजह रही कि पहाड़ की सियासत में भाजपा के कायदे अलग हो गए? हार का अंतर सीएम की कुर्सी से दूरी की वजह नहीं है यह भाजपा के इस निर्णय काफी हद तक स्पष्ट हो गया है.

धामी और धूमल की हार में महज पांच हजार का फासला है, ऐसे में लोकप्रियता और जनता का जनादेश तो बीजेपी के लिए कोई पैमाना नहीं है यह तो तय है. धूमल महज दो हजार के लगभग मतों से हारे थे, जबकि धामी की हार का अंतर सात हजार है. यक्ष प्रश्न यह है कि सत्ता तक पहुंचने के बाद एक जैसे सियासी हालातों में भाजपा के कर्ताधर्ताओं के निर्णय अलग क्यों?

Dhami defeat is related to Himachal
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (फाइल फोटो).

हिमाचल की सियासी फिजाओं में यह सवाल अब सालों बाद फिर कौंधने लगा है कि पांच साल तक विपक्ष का चेहरा और चुनावों में सीएम फेस रहे प्रेम कुमार धूमल तमाम कसरतों के बावजूद तीसरी बार आखिर क्यों सत्ता से बाहर हैं. प्रदेश में भाजपा सरकार अब फिर चुनावी साल में है और पड़ोसी राज्य उत्तराखंड हिमाचल की शांत फिजाओं में सियासी गरमाहट का कारण बना है. चार साल पहले का सियासी घटनाक्रम एक फिर हिमाचल के लोगों के जहन में तरोताजा हो गया है.

शिमला में हुआ था शक्ति प्रदर्शन, लौट गए थे केंद्र से भेजे गए पर्यवेक्षक: दिसंबर 2017 में हिमाचल में जनता का जनादेश आने के बाद तीन दिन तक प्रदेश में भाजपा नेताओं मुख्यमंत्री पद के लिए गुटीय समीकरण बनते रहे. 22 दिसंबर 2017 को भाजपा हाईकमान की तरफ से निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर को बतौर पर्यवेक्षक शिमला भेजा गया. यहां पर भाजपा नेताओं की बैठक हुई और इसी दौरान धूमल और जयराम समर्थकों ने खूब शक्ति प्रदर्शन भी किया.

Dhami defeat is related to Himachal
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और सीएम जयराम (फाइल फोटो).

दिनभर चले इस सियासी जोर आजमाइश के बाद पर्यवेक्षक 23 दिसंबर को दिल्ली लौट गए. इसके बाद 25 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक पहुंचे. भाजपा हाईकमान के निर्णय के बाद सभी नेताओं की मौजूदगी में जयराम ठाकुर ने सरकार बनाने का दावा राज्यपाल के समक्ष रखा. यहां पर शक्ति प्रर्दशन का जिक्र इसलिए जरूरी हो जाता है, क्योंकि शक्ति प्रदर्शन का हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा उत्तराखंड में देखने को नहीं मिला है. सीएम की कुर्सी तक पहुंच के लिए उत्तराखंड के भाजपाई दिग्गजों दिल्ली के चक्कर जरूर काटे, लेकिन सार्वजनिक शक्ति प्रदर्शन नजर नहीं आया, ऐसे में क्या अलग-अलग निर्णयों का यही आधार माना जाए.

Dhami defeat is related to Himachal
सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा.

अनुभव में धामी से धूमल कहीं आगे तो क्या उम्र बनी चयन का पैमाना?: भाजपा में 70 प्लस का फार्मूला भी चर्चा भी रहता है. यह भी माना जा रहा है कि भविष्य की राजनीति को देखते हुए भाजपा हाईकमान ने धामी को सीएम बनाने का निर्णय लिया है. 16 सितंबर 1975 को जन्म लेने वाले पुष्कर सिंह धामी भाजपा की भविष्य की राजनीति में हार के बावजूद फिट बैठे, जबकि 10 अप्रैल 1944 में जन्मे प्रेम कुमार धूमल चुनावों के साथ भाजपा की भविष्य की राजनीति के सांचे में सहज न होने से सीएम की कुर्सी से मात खा बैठे. राजनीतिक अनुभव यदि पैमाना होता तो धूमल धामी से कहीं अधिक राजनीतिक अनुभव रखते हैं.

पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड
पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड

बिन दूल्हे की बारात थी भाजपा, सीएम फेस के लिए हुई थी लॉबिंग: 2017 में तत्तकालीन वीरभद्र सरकार के लिए नेता प्रतिपक्ष के नाते धूमल पांच वर्षों तक चुनौती साबित हुए थे. जब चुनाव हुए तो कांग्रेस ने भाजपा को बिना दूल्हे की बारात बताकर कर खूब सियासी माहौल बनाया था. आखिरकार दबाव में आकर धूमल को भाजपा ने चुनाव से ठीक पहले सीएम फेस घोषित किया था.

धूमल के चेहरे के बूते प्रदेश में भाजपा सत्ता में काबिज हो गई, लेकिन धूमल चुनाव हार गए. ऐसे में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि केंद्र में भाजपा का एक गुट पहले से ही धूमल को सीएम फेस बनाने के पक्ष में नहीं था. सीएम फेस घोषित होने के साथ ही धूमल की सीट को बदला गया था और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र (Hamirpur Assembly Constituency) की बजाए सुजानपुर से उन्हें चुनाव लड़ाया गया था. यहां पर उनके करीबी रहे राजेंद्र राणा ने उन्हें मात दी.

हार और जीत की परिस्थितियां तो बाद में पैदा हुई, लेकिन सीएम कुर्सी के लिए भाजपा में लॉबिंग पहले से ही हिमाचल में जारी थी. इन सियासी घटनाक्रमों को अब उत्तराखंड में हार के बावजूद धामी को सीएम बनाने और धूमल को न बनाने से जोड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कुनबे में भगदड़, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने 'हाथ' छोड़ पकड़ी 'झाड़ू'

ये भी पढ़ें- हिमाचल में मिशन रिपीट को लेकर बीजेपी का मंथन शुरू, धूमल बोले: 'आप' जैसे कई विकल्प आए और गए

Last Updated : Mar 23, 2022, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.