ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : Nov 19, 2021, 7:04 PM IST

विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) की तैयारी में कांग्रेस पर्टी जुट गई है. हिमाचल कांग्रेस ने (Himachal Congress) प्रदेश में सदस्यता अभियान (Himachal Congress Membership Drive) की शुरुआत की है. मां नैना देवी (Maa Naina Devi) के दर पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा (kartik purnima) और गुरु पर्व (guru prav) के अवसर पर भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता नैना देवी के दर्शन किए. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की खबरें ...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

हिमाचल में कांग्रेस ने शुरू किया सदस्यता अभियान, राजीव शुक्ला ने एकजुटता का दिया संदेश

विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) की तैयारी में कांग्रेस पर्टी जुट गई है. हिमाचल कांग्रेस ने (Himachal Congress) प्रदेश में सदस्यता अभियान (Himachal Congress Membership Drive) की शुरुआत की है. अभियान की शुरुआत शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने कांग्रेस कार्यालय से की. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Rathore) नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) सहित अन्य कांग्रेस और विधायक भी कांग्रेस कार्यालय में मौजूद रहे.

अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले का हुआ समापन, राज्यपाल ने देव पालकियों को किया विदा

सिरमौर के तीर्थ स्थली श्री रेणुका जी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के समापन समारोह में राज्यपाल(governor rajendra vishwanath arlekar) ने शिरकत की. राज्यपाल ने मंदिर परिसर में देव पालकी को खुद कंधा देकर विदा किया.

PAONTA SAHIB में 220KV सब स्टेशन को Uttarakhand सरकार की मंजूरी
हिमाचल (Himachal) की तर्ज पर उत्तराखंड भी प्रदेश में ठप पड़ी परियोजनाओं को पीपीपी मोड (PPP Mode) पर देगा. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Energy Minister Sukhram Choudhary) ने उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्री से पांवटा साहिब में 220KV के सभी स्टेशन बनाए जाने को लेकर मंजूरी की बात कही. जिसे ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने मान लिया है.

माकपा ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ शिमला शहर के वार्डों से शुरू किया अभियान

सीपीआईएम (cpim) ने शुक्रवार को शिमला शहर के कैथू वार्ड से सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ (against anti-people policies) 34 वार्डों में डोर टू डोर प्रचार अभियान (door to door campaign) का आगाज किया. सीपीआईएम लोकल कमेटी सचिव बाबूराम (CPIM Local Committee Secretary Baburam) ने बताया कि इस अभियान के तहत तमाम मुद्दों को लेकर सीपीआईएम आगामी 24 और 25 नवंबर को व्यापक आंदोलन करेगी.

कार्तिक पूर्णिमा और गुरु पर्व के अवसर पर 'मां नैना देवी' के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने भरी हाजिरी

मां नैना देवी (Maa Naina Devi) के दर पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा (kartik purnima) और गुरु पर्व (guru prav) के अवसर पर भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता नैना देवी के दर्शन किए. सुबह 4 बजे ही मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खोल दिए गए थे. वहीं, मंदिर के सुरक्षाकर्मियों और होमगार्ड के जवानों ने भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखा.

Agricultural Laws: 'जब तक दस्तावेज किसानों के हाथों में नहीं होंगे तब तक जारी रहेगा आंदोलन'

संयुक्त किसान मोर्चा सोलन ( Sanyukt Kisan Morcha Solan) ने कहा कि जब तक कृषि कानूनों (agricultural laws) को खत्म करने के दस्तावेज किसानों के हाथों में नहीं होंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा. हालांकि उन्होंने सरकार के इस फैसले का स्वागत तो किया लेकिन कहा कि सरकार ने यह फैसला 666 किसानों की मौत के बाद लिया है.

सरकार ने मांगें नहीं मानी तो होगी आर-पार की लड़ाई: भारतीय मजदूर संघ

एनजीओ भवन हमीरपुर (NGO Bhawan Hamirpur) में आयोजित हुई भारतीय मजदूर संघ (Bhartiya Majdoor Sangh) की बैठक में 36 सूत्रीय मांग पत्र पर विस्तार से चर्चा हुई. दरअसल भारतीय मजदूर संघ की तरफ से सरकार को 36 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है, लेकिन सरकार ने मांगों को लेकर संघ से कोई वार्ता ही नहीं की है. ऐसे में अब संघ 29 नवंबर को शिमला में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (protest against the government) करेगा.

आजादी के 75 साल बाद रोशन होंगे कुल्लू जिला के तीन गांव, ग्रामीणों में खुशी की लहर

प्रदेश सरकार(state government) ने कुल्लू जिला के तीनों गांव में बिजली पहुंचाने के लिए कसरत करनी शुरू कर दी है. यह तीनों गांव वाइल्ड लाइफ सेंचुरी(protection for wildlife) और ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के तहत आते हैं. सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अब ऐसे गांव के लिए उम्मीद की नई किरण जग गई है.

पौधों से प्रेम की अनूठी कहानी: रिटायर्ड उपनिदेशक के टेरेस गार्डन में 200 तरह के पेड़-पौधे, बाथरूम में उगा दिए मशरूम

जिला हमीरपुर में रिटायर्ड उपनिदेशक का शौक लोगों के लिए नजीर बन गया है. उद्यान प्रोजेक्ट एवं प्लानिंग उद्यान निदेशालय(directorate of horticulture projects and planning horticulture) शिमला से रिटायर्ड हुए उपनिदेशक डॉ. विद्या सागर शर्मा ने खेती और बागवानी के शौक को पूरा करने के लिए घर को ही टेरेस गार्डन(terrace garden) बना लिया है. घर के हर कोने में आपको पेड़-पौधे ही नजर आएंगे.

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में बढ़ी हिमाचल के राज्य पक्षी जाजुराना की संख्या, ये है वजह

हिमाचल के राज्य पक्षी जाजुराना को लेकर अच्छी खबर आई है. इस साल ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (Great Himalayan National Park) में इनकी संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में पहले करीब 500 जाजुराना थे. अब इनकी संख्या 600 के आसपास हो गई है. इस पार्क की जैव विविधता को देखते हुए यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर का दर्जा दिया है.

ये भी पढ़ें :Chandra Grahan 2021 : 21वीं सदी के सबसे लंबे चंद्र ग्रहण का 7 राशियों पर होगा गहरा असर, जानें आसान उपाय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.