ETV Bharat / city

VIRAL VIDEO: हाथों व दांत से 3 बलटोहियां उठा रहा कुल्लू का राहुल कश्यप

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 4:32 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 6:38 PM IST

कुल्लू के जिया गांव का रहने वाला राहुल दो बलटोहियों को हाथों व एक बलटोही को दांत से उठा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है. हिमाचल में धाम (Himachali Dham) पकाने के लिए पीतल के बर्तन (Brass Vessel) का इस्तेमाल किया जाता है और यह काफी भारी भी होता है. ऐसे में इसे उठाना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन राहुल कश्यप एक साथ तीन बलटोहियों को उठा रहा है.

कुल्लू राहुल वीडियो, Kullu rahul video
VIRAL VIDEO: हाथों व दांत से 3 बलटोहियां उठा रहा कुल्लू का राहुल

कुल्लू: जिला कुल्लू के जिया गांव का रहने वाला राहुल दो बलटोहियों को हाथों व एक बलटोही को दांत से उठा रहा है. वहीं, राहुल कश्यप का यह वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है. राहुल कश्यप के हौसले को सोशल मीडिया (Social Media) में भी लोग सलाम कर रहे हैं. राहुल कश्यप (Rahul Kashyap) जिला कुल्लू के जिया गांव का रहने वाला है. जिला कुल्लू में आजकल शादी का दौर (Wedding Season) चला है तो धाम (Dham) भी तैयार होगी ही. इससे पहले भी बलटोही उठाने के वीडियो वायरल (Video Viral) हुई है, लेकिन एक साथ 3 बलटोही उठाने का मामला पहली बार सामने आया है.

वायरल वीडियो.

हिमाचल में धाम (Himachali Dham) पकाने के लिए पीतल के बर्तन (Brass Vessel) का इस्तेमाल किया जाता है और यह काफी भारी भी होता है. ऐसे में इसे उठाना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन राहुल कश्यप एक साथ तीन बर्तनों को उठा रहा है. राहुल के पिता में 1 दिन कश्यप का कहना है कि राहुल बचपन से ही अपने जुनून को पूरा करने का शौक रखता है और दांतों से भारी वजन उठाने का जुनून (Passion for heavy Lifting) भी अब यह पूरा कर रहा है. उन्होंने बताया कि राहुल कश्यप (Rahul Kashyap) उनका इकलौता बेटा है. जब में उन्हें चिंता रहती है कि इस अनोखे शौक और हुनर से कहीं उसका कोई नुकसान न हो जाए.

ये भी पढ़ें- सुंदरनगर के पंजाब स्कूल खेल मैदान में Color Belt परीक्षा का आयोजन, 11 बच्चों ने लिया भाग

Last Updated :Nov 22, 2021, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.