ETV Bharat / city

बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को लेकर एनसीसी सजग, रैली के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 3:00 PM IST

देश में बढ़ते पर्यवरण प्रदूषण को लेकर सरकार के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाएं और विभिन्न समूहों के माध्यम से लोगों को जागूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में कुल्लू में एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets in Kullu) ने बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को लेकर रैली (increasing environmental pollution in Kullu ) निकालकर लोगों को जागरूक किया.

NCC made people aware about increasing environmental pollutio
बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को लेकर एनसीसी ने निकाली रैली

कुल्लू: देश में लगातार बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण को लेकर जहां सरकारों के द्वारा भी कई कार्य किए जा रहे हैं, तो वही कई स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा भी जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कुल्लू में एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को लेकर रैली निकाली और ढालपुर में लोगों को जागरूक भी किया. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में बढ़ते जल, भूमि व वायु प्रदूषण को लेकर जहां एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets in Kullu) ने रैली निकाली तो वहीं रैली के माध्यम से उन्होंने ध्वनि प्रदूषण के बारे में भी आम जनता को जागरूक किया.

इस रैली के दौरान सीनियर एनसीसी अधिकारी चंद्रशेखर (Senior NCC Officer Chandrashekhar) विशेष रूप से मौजूद रहे. इस दौरान चंद्रशेखर ने बताया कि आज वायु जल व भूमि प्रदूषण मानव जीवन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है तो वहीं अब ध्वनि प्रदूषण भी इन सब में शुमार हो गया है. ध्वनि प्रदूषण के माध्यम से भी लोगों को काफी परेशानियां पेश आ रही हैं और लोगों के मन में भी कई विकार पैदा हो रहे हैं. इसके अलावा मानव जीवन के लिए प्लास्टिक भी काफी घातक है और जल या जमीन पर उसे फेंकने के कारण प्रदूषण के लेबल में में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में लोगों को समय-समय पर जागरूक किया जाता है, ताकि लोग अपने आसपास इन सभी प्रदूषण को रोकने में अपना सहयोग दे सकें.

वहीं, एनसीसी कैडेट तनवी शर्मा ने बताया कि अब शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी ध्वनि प्रदूषण बहुत बड़ी समस्या बन चुका है. ध्वनि प्रदूषण के कारण कई नई बीमारियां भी पैदा हो रही हैं. ग्रामीण इलाकों में भी मेलों व विवाह शादियों में डीजे चलाने की सीमा को तय किया जाना चाहिए और ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए साउंड को भी काफी कम किया जाना चाहिए. ताकि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चे व बुजुर्ग ध्वनि प्रदूषण से बच सकें.

ये भी पढ़ें: प्रतिबंधित झंडा विवाद पर बोले सीएम जयराम- पंजाब सरकार से की गई है बात, मामले को तूल देने की जरूरत नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.