ETV Bharat / city

कुल्लू के फाटी रोट में जमीनी पट्टे मामले को लेकर लीज मालिक ने डीसी कुल्लू से की मुलाकात, की ये मांग

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 7:47 PM IST

जिला कुल्लू के फाटी रोट-2 में एक जमीनी पट्टे की स्वीकृति को लेकर जहां बीते दिन स्थानीय लोगों के द्वारा इसका विरोध किया गया तो वहीं, उन्होंने प्रशासन से भी मांग रखी थी कि इस पट्टे की लीज (land lease issue in Fati Rot) को रद्द किया जाए. तो वहीं, अब इस लीज के मालिक ने भी जिला प्रशासन से मांग रखी है कि उन्हें इस पट्टे पर काम करने की अनुमति दी जाए. पढ़ें पूरा मामला....

land lease issue in Fati Rot
फाटी रोट में जमीनी पट्टे का मामला

कुल्लू: जिला कुल्लू के फाटी रोट-2 में एक जमीनी पट्टे की स्वीकृति को लेकर जहां बीते दिन स्थानीय लोगों के द्वारा इसका विरोध किया गया तो वहीं, उन्होंने प्रशासन से भी मांग रखी थी कि इस पट्टे की लीज को रद्द किया जाए. तो वहीं, अब इस लीज के मालिक ने भी जिला प्रशासन से मांग रखी है कि उन्हें इस पट्टे पर काम करने की अनुमति दी जाए और जो भी लोग विरोध कर रहे हैं वह एक साजिश के तहत (land lease issue in Fati Rot) काम कर रहे हैं. ताकि उनका कारोबार प्रभावित हो सके.

पट्टे की लीज के मालिक राजेश राव व अन्य लोगों ने भी सोमवार को डीसी कार्यालय ढालपुर में डीसी आशुतोष गर्ग के साथ मुलाकात की और उन्हें इस पूरे मामले की भी जानकारी दी. पट्टे के मालिक राजेश राव ने बताया कि इस पट्टे से संबंधित उनके पास सभी दस्तावेज मौजूद हैं और जो भी कानूनी प्रक्रिया है वह भी पूरी की गई है. लेकिन कुछ लोग बेकार में ही इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह भी जब उनके कर्मचारी मौके पर काम कर रहे थे तो उस दिन भी कुछ ग्रामीण मौके पर आए और उन्होंने जबरदस्ती काम रोक दिया.

फाटी रोट में जमीनी पट्टे का मामला

राजेश राव का कहना है कि बीते दिन अब उनके कर्मचारी काम कर रहे थे तो कुछ लोगों के द्वारा उनकी गाड़ियों को भी रोका गया और काम को भी बंद कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इस काम से दर्जनों लोगों का परिवार पलता है (land lease issue in Fati Rot) और वहां के स्थानीय लोगों का भी समर्थन उन्हें हासिल है. ऐसे में उन्होंने डीसी कुल्लू से आग्रह किया है कि वे इस मामले में विरोध करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करें ताकि उनका कार्य सुचारु रुप से चलता रहे.

गौर रहे कि बीते सप्ताह ग्रामीणों ने प्रशासन, राजस्व विभाग व वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी और आरोप लगाया कि फर्जी तौर पर यह पट्टा स्वीकृत करवाया है. ग्रामीणों का कहना था कि सदियों (land lease issue in kullu) से यहां पर लोगों का पशु चरान व घासनियों को जाने का रास्ता है लेकिन अब यहां कुछ धन्नासेठ अचानक मशीनों को लेकर पहुंचे और खनन करने लगे हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.