ETV Bharat / city

कुल्लू का सौंदर्य बढ़ाएंगे देवदार, पौधरोपण किया गया शुरू

author img

By

Published : Aug 10, 2021, 3:50 PM IST

कुल्लू
कुल्लू

कुछ दिनों बाद कुल्लू की खूबसूरती और बढ़ जाएगी. नगर परिषद ने देवदार के पौधे लगाने का फैसला लेकर पौधरोपण शुरू कर दिया है. देवदार के पौधे लगने के बाद, हर जगह हरियाली दिखाई देगी. वहीं, सौंदर्य में भी इजाफा होगा.

कुल्लू: बरसात के मौसम में जगह-जगह पौधरोपण (plantation) किया जा रहा. ढालपुर, सरवरी, अखाड़ा बाजार सहित कई इलाकों को अब नगर परिषद देवदार के पौधे लगाएगी, ताकि शहर में हरियाली के साथ-साथ सौंदर्य (beauty) भी दिखाई दे. इस दिशा में काम शुरू किया गया है. इसी के तहत वार्ड नंबर 9 में गौ-सदन के साथ लगती भूमि पर पौधरोपण किया गया.

इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत (City Council President Gopal Krishna Mahant) के साथ पार्षद और अधिकारी उपस्थित रहे. वहीं, आगामी दिनों में नगर परिषद के 11 वार्डो में भी पौधारोपण कार्यक्रम (plantation program) आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय जनता की सहभागिता को भी जोड़ा जाएगा. नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि देवदार के पेड़ काफी सुंदर लगते है.

इससे पर्यावरण (Environment) भी बचा रहता है. उन्होंने बताया कि अब जल्द ही सभी वार्डों में खाली पड़ी भूमि की सफाई कर देवदार के पौधे रोपे जाएंगे, ताकि पूरा नगर देवदार के पेड़ों से सुंदर और हरा-भरा दिखाई दे. वहीं, उन्होंने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया कि इन पौधरोपण के बाद देखभाल का कार्य भी करें.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एक करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य लेकर चला वन विभाग पहली बार पौधरोपण की सर्वाइवल रेट का ऑडिट भी करेगा. इस साल प्रदेश में 14 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में एक करोड़ से अधिक पौधे रोपित किए जाएंगे. हिमाचल में इस समय पौधों का सर्वाइवल रेट करीब सत्तर फीसदी है. पोस्ट प्लांटेशन समीक्षा के लिए विभाग मैकेनिज्म तैयार करेगा. फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट (forest survey of india report) में भी हिमाचल अपनी पोजीशन को और मजबूत करने के लिए तैयारी कर रहा है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू-लाहौल स्पीति के 19 शहीदों की याद में जल्द बनेगा स्मारक, सरकार से मिली मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.