ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 9:05 PM IST

भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष (Bharatiya Mazdoor Sangh in Shimla) सोमवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला. हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश मे राजनीतिक गतिविधियां तेज होने के साथ-साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. लद्दाख बौद्ध संघ के वर्तमान अध्यक्ष ठिकसे मठ के प्रमुख ठिकसे रिनपोछे और पूर्व सांसद थुपटन त्सेवांग ने दलाईलामा से मुलाकात की और उन्हें लद्दाख आने का निमंत्रण भी दिया. पढ़ें रात 9 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

शिमला में भारतीय मजदूर संघ के कार्यक्रम में बोले सीएम जयराम, हमने हर बजट में किया मजदूरों को याद: भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष (Bharatiya Mazdoor Sangh in Shimla) सोमवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा सरकार की श्रमिक हितैषी नीतियों के लिए सीएम जयराम का आभार जताया. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मेहनतकश तबके को भाजपा सरकार द्वारा हर संभव सहायता दी गई है.

विधानसभा चुनाव में ऐसे दूर करेंगे 'आप' की गलतफहमी कि याद करेंगे केजरीवाल: सीएम जयराम ठाकुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश मे राजनीतिक गतिविधियां तेज होने के साथ-साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. वहीं, सोमवार को हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (cm jairam thakur attacks on aam aadmi party) पर जमकर निशाना साधा है.

'आप' के हुए अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा, कही ये बात: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से संबंध रखने वाले अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा (Ultra Marathon Runner Sunil Sharma) आप में शामिल हो गए हैं. सुनील शर्मा ने सोमवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राज्य प्रभारी सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में पार्टी का दामन (Sunil Sharma Join Aam Aadmi Party) थामा.

बीबीएन में निजी कम्पनियों पर उद्योग मंत्री की छापेमारी, 70% हिमाचली लोगों को नहीं दिया जा रहा रोजगार: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बीबीएन के झाड़माजरी में छापा मारा. इस दौरान (Bikram Thakur raided private companies in BBN) उन्होंने निजी कम्पनियों के रिकॉर्ड खंगाले. पर्यावरण को हो रहे नुकसान और प्रदूषण मानकों को लेकर भी उद्योग मंत्री रिकॉर्ड खंगाला. इसके अलावा हिमाचल के कितने लोगों को रोजगार दिया गया है इस बारे में भी जानकारी प्राप्त की.

धर्म संसद में किसी तरह की भड़काऊ परिस्थितियां पैदा न करें आयोजक: सीएम जयराम ठाकुर: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मुबारकपुर में तीन दिवसीय धर्म संसद का आयोजन ( dharma sansad program organized in una) किया गया है. वहीं, धर्म संसद पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से किसी की भी धार्मिक आस्था नहीं भड़कनी (cm jairam reaction on dharma sansad ) चाहिए.

कांग्रेस बो रही है नफरत के बीज, कुछ राज्य सरकारें झाड़ रही पल्ला- अनुराग ठाकुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने सेना को मजबूत करने का कार्य किया है और कांग्रेस के नेता हमेशा ही इसमें (Anurag Thakur targeted Congress) भी दलाली ढूंढते रहे. हाल ही के विधानसभा चुनावों में 4 राज्यों में अपनी नाव डूबने के बाद कांग्रेस अब नफरत के बीज बोने से कार्य कर रही है.

ऊना में धर्म संसद: नरसिंहानंद ने खुद को बताया कुत्ता, बोले- मेरा काम हिंदुओं को खतरे से आगाह करना: धर्म संसद में विशेष रूप से (Dharam Sansad Program in Mubarikpur) पहुंचे यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा है कि वह हिंदू धर्म के वफादार कुत्ते का किरदार निभा रहे हैं. नरसिंहानंद ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में हिंदू धर्म लगातार पतन की ओर जा रहा है. वहीं, धर्म संसद को लेकर पुलिस द्वारा थाना अंब के माध्यम से आयोजकों को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस भेज किसी भी धर्म, समुदाय या जाति के विरुद्ध भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए हैं.

धर्मगुरु दलाई लामा करेंगे लद्दाख क्षेत्र का दौरा, बौद्ध भिक्षुओं को देंगे अपना आशीर्वाद: लद्दाख बौद्ध संघ के वर्तमान अध्यक्ष ठिकसे मठ के प्रमुख ठिकसे रिनपोछे और पूर्व सांसद थुपटन त्सेवांग ने दलाईलामा से मुलाकात की और उन्हें लद्दाख आने का निमंत्रण भी दिया. वहीं, दलाईलामा ने भी उन्हें जुलाई और अगस्त माह के भीतर लद्दाख दौरे (Dalai Lama will visit Ladakh) पर आने की बात कही और उनके निमंत्रण को स्वीकार किया.

सैनिक की पत्नी और मां को लाठी से पीटने वाले पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज: ऊना जिले के गगरेट में एक सैनिक की पत्नी और मां से मारपीट का मामला (Soldier wife and mother assaulted in Una) सामने आया है. पीड़ित महिला ने आरोपी पर अश्लील हरकतें करने और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है. एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि ऊना में सास और बहू से मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 323 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

शिमला में चार दिन मौसम रहेगा खराब, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट: मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक बारिश के साथ अंधड़ चलने की आशंका (Weather forecast of Himachal ) जताई है. विभाग की ओर से प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट (Meteorological Department issued yellow alert in Himachal ) भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि 19 से 22 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की संभावना है.

ये भी पढे़ं: युग हत्याकांड में अब हाईकोर्ट में 6 हफ्ते बाद होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.