ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव में ऐसे दूर करेंगे 'आप' की गलतफहमी कि याद करेंगे केजरीवाल: सीएम जयराम ठाकुर

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 7:01 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश मे राजनीतिक गतिविधियां तेज होने के साथ-साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. वहीं, सोमवार को हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (cm jairam thakur attacks on aam aadmi party) पर जमकर निशाना साधा है.

cm jairam thakur attacks on aam aadmi party
आम आदमी पार्टी पर सीएम जयराम का आरोप.

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को ना जाने कहां से घमंड हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) में भाजपा आम आदमी पार्टी की गलतफहमी को इस तरह दूर करेगी कि अरविंद केजरीवाल (cm jairam thakur attacks on aam aadmi party) याद करेंगे.

सोमवार को शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी नड्डा न केवल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President JP Nadda) हैं बल्कि वे हिमाचल के बेटे भी हैं. हिमाचल प्रदेश उनका गृह राज्य है और वे यहां एक बार नहीं अनेक बार आएंगे. दरअसल मुख्यमंत्री से सवाल किया गया था कि आम आदमी पार्टी के अनुसार जेपी नड्डा बार-बार अरविंद केजरीवाल के डर से हिमाचल आ रहे हैं. साथ ही आम आदमी पार्टी (Aam aadmi party im himachal) कह रही है कि भाजपा उनसे डर गई है. इसपर मुख्यमंत्री ने तल्ख लहजे में कहा कि भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और एक आदमी से डरने जैसी कोई बात नहीं है.

आम आदमी पार्टी पर सीएम जयराम का आरोप.

सीएम जयराम ने कहा कि मालूम नहीं आम आदमी पार्टी के दिमाग में कहां से घमंड आ गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा निजी दौरे पर कांगड़ा (JP Nadda Kangra Tour) आ रहे थे लेकिन हिमाचल भाजपा के आग्रह पर उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होने की मंजूरी दी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल जेपी नड्डा का घर है और उनके आने से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा में सभी मिलजुल कर काम करते हैं. यहां पार्टी प्रथम है उन्होंने दावा किया कि भाजपा का मिशन रिपीट हर हाल में कामयाब होगा.

cm jairam thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

ये भी पढ़ें: कांगड़ा पर बीजेपी और 'आप' की नजर, जेपी नड्डा और केजरीवाल होंगे आमने-सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.