ETV Bharat / city

भाजपा से कांग्रेस के खेमे में शामिल पार्षद शकुंतला देवी ने फिर बदला पाला

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 4:40 PM IST

भाजपा समर्थित पार्षद शकुंतला ने कांग्रेस में शामिल होने की बात को सिरे से नकारा और भाजपा को समर्थन देने की (Shakuntala Devi again joins BJP) बात कही. इतना ही नहीं पार्षद के पति व पूर्व पार्षद श्रवण ने कहा कि कई वर्षों से उनका परिवार भाजपा में है और आगे भी रहेगा. वार पलटवार के लिए पहचाने जाने वाले सुजानपुर में आगामी दिनों में यह उठापटक और भी तेज होगी यह तय है.

Shakuntala Devi again joins BJP
भाजपा मंडल सुजानपुर

हमीरपुर: भाजपा छोड़कर कांग्रेस के खेमे में शामिल हुई नगर परिषद सुजानपुर की पार्षद शकुंतला देवी ने फिर पाला बदल लिया है. 24 घंटे के भीतर ही भाजपा से हुए मनमुटाव को दूर कर अब शकुंतला देवी ने भाजपा में वापसी (Shakuntala Devi again joins BJP) कर ली है. भाजपा समर्थित नगर परिषद सुजानपुर के उपाध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को निरस्त करने के लिए भी शकुंतला देवी ने एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा को मंगलवार को पत्र सौंपा है. ऐसे में नगर परिषद सुजानपुर के उपाध्यक्ष के लिए लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 24 घंटे के भीतर ही धड़ाम हो गया.


भाजपा समर्थित पार्षद शकुंतला ने कांग्रेस में शामिल होने की बात को सिरे से नकारा और भाजपा को समर्थन देने की बात कही. इतना ही नहीं पार्षद के पति व पूर्व पार्षद श्रवण ने कहा कि कई वर्षों से उनका परिवार भाजपा में है और आगे भी रहेगा. पार्षद शकुंतला देवी को साथ लेकर ही कांग्रेसी खेमे ने उपाध्यक्ष पवन कुमार की घेराबंदी की सियासी बिसात बिछाई थी, लेकिन 1 दिन के भीतर ही कांग्रेस समर्थित पार्षदों का खेल धरा का धरा रह गया है. मतलब जिस भाजपा समर्थित पार्षद ने अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया को पूरे करने के लिए अपनी सहमति जताई थी उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अब आपत्ति दर्ज कर दी है ऐसे में अब अविश्वास प्रस्ताव निरस्त होना लगभग तय है.

पार्षद शकुंतला और उनके पति के साथ भाजपा मंडल सुजानपुर के (BJP Circle Sujanpur) अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर और मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर भी मौजूद रहे. सुजानपुर में शहर की सियासत की उठापटक नई नहीं है. यहां पर कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा और भाजपा मंडल सुजानपुर के बीच गांव से लेकर शहर तक इस तरह की सियासी जंग देखने को अक्सर मिलती है.

भाजपा समर्थित उपाध्यक्ष की घेराबंदी के बहाने भाजपा को झटका देने का कांग्रेसी विधायक राणा ने पूरा प्रयास किया था वह इसमें कुछ हद तक कामयाब भी हुए, लेकिन अगले ही दिन भाजपा मंडल सुजानपुर (BJP Circle Sujanpur) ने पलटवार कर डैमेज कंट्रोल किया है. वार पलटवार के लिए पहचाने जाने वाले सुजानपुर में आगामी दिनों में यह उठापटक और भी तेज होगी यह तय है.

वार्ड नंबर दो की पार्षद शकुंतला देवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जो बताया जा रहा है कि वे भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में आ गई है वह पूरी तरह गलत है. वह भाजपा के साथ चट्टान की तरह खड़ी है. अविश्वास प्रक्रिया को लेकर कुछ मनमुटाव था जो अब दूर हो गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी भाजपा के साथ हूं और भविष्य में भी भाजपा के साथ चट्टान की तरह खड़ी हूं.

नगर परिषद के पूर्व पार्षद शकुंतला देवी के पति ने कहा कि (Shakuntala Devi again joins BJP) उनका परिवार काफी समय से भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा उनकी पत्नी को कांग्रेस में शामिल होने की बात कहना बिल्कुल निराधार है. उन्होंने कहा कि वह चट्टान की तरह भाजपा के साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे.

ये भी पढ़ें: सोलन में लोग प्रॉपर्टी टैक्स का नहीं कर रहे भुगतान, नगर निगम ने दिया अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.