ETV Bharat / city

फिर पावर सेंटर बना जिला हमीरपुर, सुक्खू और राणा के साथ हर विधानसभा क्षेत्र के नेताओं को अहम पद

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 9:05 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal assembly elections 2022 ) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है. यही वजह है कि चुनाव से पहले पार्टी में फेरबदल के साथ ही आलाकमान ने हमीरपुर जिले पर विशेष ध्यान केंद्रित (Big responsibility to Congress leaders in Hamirpur) किया है.

Congress leaders in Hamirpur district
पावर सेंटर बना जिला हमीरपुर

हमीरपुर: चुनावी साल में प्रदेश कांग्रेस में किए गए बड़े बदलाव में छोटे से जिला हमीरपुर को हाईकमान ने खासा ध्यान दिया है. महज पांच विधानसभा क्षेत्र वाले इस जिले में सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ राजेंद्र राणा को अहम जिम्मा (Big responsibility to Congress leaders in Hamirpur) दिया गया है. सुक्खू, राणा के साथ ही जिले के हर विधानसभा क्षेत्र से नेताओं को बड़ी जिम्मेवारी चुनावी साल में दी गयी है.

पांच विधानसभा क्षेत्र वाले हमीरपुर जिले में कुल मिलाकर पांच नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां कांग्रेस हाईकमान ने चुनावी साल (Himachal assembly elections 2022 ) में दी हैं. नादौन के विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू को प्रचार कमेटी का अध्यक्ष (Nadaun MLA Sukhwinder Singh Sukhu) और सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा को प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर हाईकमान ने दोनों की नेताओं का सियासी कद बढ़ाने के साथ ही संतलुन भी साधा है. बड़े स्तर पर किए गए इस बदलाव से कांग्रेस की सियासत की दृष्टि से एक बार फिर जिला हमीरपुर अब पावर सेंटर बन गया है.

सुक्खू और राणा के साथ इन नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारियां: नादौन के विधायक सुक्खू और सुजानपुर के विधायक राणा के साथ ही जिले के अन्य तीन विधानसभा क्षेत्रों में तीन नेताओं को अहम जिम्मेदारियां कांग्रेस हाईकमान ने दी हैं. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र (Hamirpur Assembly Constituency) से ताल्लुक रखने वाले प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुनील शर्मा बिट्टू को रिसर्च कमेटी का कन्वीनर बनाया गया है. बड़सर विधायक इंद्रदत लखनपाल और भोरंज से ताल्लुक रखने वाले एआईसीसी के एससी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक सुरेश कुमार को प्रदेश कांग्रेस का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. हर विधानसभा क्षेत्र से नेताओं को चुनावी साल में पद देकर कांग्रेस हाईकमान ने संतुलन साधने का प्रयास किया है.

Inder Dutt Lakhanpal
बड़सर विधायक इंद्रदत लखनपाल.

हर वर्ग और क्षेत्र को मिली भागीदारी: चुनावी साल में अहम ओहदों पर जिम्मेवारी मिलने के बाद हमीरपुर के नेताओं ने एक जुटता के साथ चुनाव लड़ने की बात कही है. वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए विधायक इंद्रदत लखनपाल और सुरेश कुमार ने कहा कि पार्टी का निर्णय संतुलित है. हाईकमान ने हर वर्ग और क्षेत्र की सहभागिता सुनिश्चित की है. रिसर्च कमेटी के कन्वीनर नियुक्त किए गए सुनील शर्मा बिट्टू का कहना है कि राजनीतिक दृष्टि से पहले भी जिला हमीरपुर अहम रहा है. कांग्रेस हाईकमान ने जिले को संगठन की दृष्टि से अधिमान दिया है. हाईकमान के निर्णय से जिले का गौरव बढ़ा है. इस संतुलित बदलाव से निश्चित तौर कांग्रेस प्रदेश में आगामी विस चुनावों में जीत हासिल करेगी.

Sukhwinder Singh Sukhu
सुखविंद्र सिंह सुक्खू

ये भी पढ़ें: सुखविंद्र सिंह सुक्खू बने कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन, पहले राजा वीरभद्र संभालते थे ये जिम्मा

ये भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह बनीं हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष, सुक्खू होंगे कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन

Last Updated : Apr 27, 2022, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.