ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 1:00 PM IST

जिला बिलासपुर के घुमारवीं में दो पक्षों में मारपीट (clash in bilaspur ) का मामला सामने आया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (video viral in himachal) पर वायरल हो रहा है. सलापड़ क्षेत्र में संदिग्ध हालत में 3 लोगों (three people died in sundernagar) की मौत हो गई है, जबकि चार गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

जहरीली शराब ने ली जान! सुंदरनगर में तीन लोगों की मौत, 4 बीमार

सलापड़ क्षेत्र में संदिग्ध हालत में 3 लोगों (three people died in sundernagar) की मौत हो गई है, जबकि चार गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (sp mandi on liquor case) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

बिलासपुर में भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

जिला बिलासपुर के घुमारवीं में दो पक्षों में मारपीट (clash in bilaspur ) का मामला सामने आया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (video viral in himachal) पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार जमीन विवाद (land dispute in hp) में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. बिलासपुर एसपी (sp bilaspur on viral video ) ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. घुमारवीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कांगड़ा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.7

जिला कांगड़ा में भूकंप के झटके महूसस (Earthquake in kangra) किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई है. हिमाचल में इस साल जनवरी माह में करीब पांच बार भूकंप के झटके आ चुके हैं. इससे पहले जिला चंबा में 17 जनवरी 2022 को भूकंप के झटके महसूस किए गए थए. तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 रही थी.

आया हो..आया लोको कोरोना..एसपी कांगड़ा ने गाना गाकर लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक

एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने होम आइसोलेशन में रहते हुए भी लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पहाड़ी बोली में गाना (SP KANGRA SONG) गाकर शेयर किया है. गाने के माध्यम से उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनने और गर्म पानी पीने का (SP Kangra appeal follow Corona rules) आग्रह किया है. एसपी खुशहाल शर्मा ने (SP KANGRA SONG) सोशल मीडिया पर गाने को शेयर किया है. गाना पहाड़ी बोली में है जिसके बोल हैं, 'आया हो.. आया लोको कोरोना हो.. बुरा ही हुंदा जलया कोरोना हो'. इस गाने के माध्यम से उन्होंने लोगों से अपील की (SP Kangra appeal follow Corona rules) है कि जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क पहन कर ही निकलें.

विधायक प्राथमिकता बैठक: हिमाचल में विपक्षी विधायकों के साथ नहीं होता किसी भी तरह का भेदभाव- सीएम जयराम

सीएम जयराम ठाकुर ने राजधानी शिमला में आयोजित विधायक प्राथमिकता बैठक (Himachal MLA Priority Meeting) में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है.सभी को क्षेत्र में विकास के लिए बराबर राशि मुहैया कराई जाती है. उन्होंने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र में प्राथमिकताएं क्या हैं, इसपर प्रोफार्मा भरकर देते हैं. सभी बातें जो कही जाती हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान होता है.

यूपी-उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पांवटा पुलिस अलर्ट, सीमाओं पर बढ़ाई सुरक्षा

सिरमौर जिले का पांवटा साहिब सीमांत नगर है, ऐसे में उत्तराखंड और यूपी चुनाव के मद्देनजर पांवटा पुलिस ने सुरक्षा को लेकर (Paonta Police alert regarding elections) रणनीति बनाई है. पांवटा पुलिस द्वारा उत्तराखंड और यूपी की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. डीएसपी पांवटा ने बताया कि सीमाओं पर पुलिस जवानों की तैनाती बढ़ा (increased security on Paonta borders) दी गई है.

पालमपुर को बनाया जाए अलग जिला: विधायक आशीष बुटेल

विधायक प्रथमिकता की बैठक में पालमपुर के कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल (MLA Ashish Butail) ने पालमपुर अलग जिला बना कर पालमपुर को मुख्यालय बनाने की मांग बैठक में रखी है. विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि इसके अलावा पालमपुर में खण्ड विकास अधिकारी का कार्यालय खोला जा सकता है. यह मांग चार सालों से की जा रही है. पालमपुर के लोग तीन अलग अलग बीडीओ के दफ्तर में जाते हैं.

सिरमौर में नाबालिग लड़की ने नवजात बच्चे को दिया जन्म, दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार

सिरमौर जिले में एक निर्धन परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया है. सूत्रों का यह भी कहना है कि नवजात व आरोपी की डीएनए सैंपलिंग भी करवाई जा सकती है, ताकि नवजात के जैविक पिता को लेकर वैज्ञानिक तस्दीक की जा सके. उधर, जिले के एसपी ओमपति जमवाल ने मामले की पुष्टि की है.

Kiratpur-Manali-Leh Four Lane : चीन की हर चाल को मात देगा किरतपुर-मनाली-लेह फोरलेन प्रोजेक्ट, आपका वक्त और पैसा भी बचेगा

हिमाचल में कई सड़क परियोजनाओं का काम हो रहा है. इनमें से किरतपुर-मनाली-लेह फोरलेन प्रोजेक्ट (Kiratpur-Manali-Leh four lane project) सबसे अहम है. अपने सामरिक महत्व के चलते इस योजना में प्रधानमंत्री की दिलचस्पी भी है. इसके अलावा देश और हिमाचल के लिहाज से इस प्रोजेक्ट के फायदे (Benifits of Kiratpur Manali Leh four lane project) भी इसे खास बनाते हैं.

एलिमेंटरी प्रशिक्षित अध्यापक संघ की जेबीटी नियुक्ति की मांग, हमीरपुर शिक्षा उपनिदेशक को सौंपा मांग पत्र

एलिमेंटरी प्रशिक्षित अध्यापक संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिला कार्यकारी अध्यक्ष किरण परमार की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में हमीरपुर में जेबीटी के लगभग 250 से अधिक पद रिक्त होने के बाद भी फरवरी 2021 में जेबीटी बैच आधार भर्ती के परिणाम को घोषित नही किया जाने पर रोष व्यक्त किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.